The Digital Teacher : February 2019

डाइट की जिला स्तरीय मासिक बैठक आश्रम शाला अमलडीहा में संपन्न



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर की जिला स्तरीय मासिक बैठक 12 जनवरी 2018 को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर जी.पी. भास्कर, सक्ती डीइओ आर.एन.हीराधर, डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत, उप प्राचार्य एल.के. पाण्डेय के निर्देशन व प्रद्युम्न कुमार शर्मा के समन्वयन व जिले के 9 विकासखण्डों के बी.ई.ओ., बी.आर.सी.सी., ए.बी.ई.ओ. की मौजूदगी में सक्ती ब्लाक के आश्रम शाला अमलडीहा में संपन्न हुआ। बैठक के पूर्व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक शैल कुमार पाण्डेय की अगुवाई में शिक्षण सहायक सामग्रियों का वृहद स्तर पर प्रदर्शन किया गया। बैठक में जिले भर में नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने सक्रिय शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें जांजगीर जिले से शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, सक्ती ब्लाक से संजीव सूर्यवंशी व पुष्पेन्द्र कौशिक शामिल होकर अपने गतिविधियों की जानकारी देते हुए सुझाव दिये। बैठक के पूर्व सभी अतिथियों का स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैण्ड धुन व पुष्प से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक में सक्ती डीईओ आर.एन. हीराधर ने आश्रम शाला अमलडीहा में डिजिटल क्लास के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। जांजगीर डीईओ ने विद्यालय के कार्यों को सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताते हुए शैल पाण्डेय के कार्यों की सराहना की। बैठक को संबोधित करते हुए नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने विविध शैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए जिले भर के संकुलों में होने वाली बैठकों को अकादमिक रूप देने की अपील की ताकि अधिक से अधिक सीखने सिखाने का माहौल तैयार किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों को पर्यावरण को बढ़ावा देने के गतिविधियों में भी बच्चों व समुदाय को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान सभी ने विज्ञान कक्ष, मुस्कान लाइब्रेरी, कला कक्ष का सूक्ष्म अवलोकन किये। मंच पर आश्रम शाला के शिक्षकों व बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। बैठक में फालोअप पंजी का संधारण के संबंध में, संकुल व ब्लाक स्तर के बैठकों में अकादमिक चर्चाओं पर जोर देने तथा जिले के नवाचारी शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गयी तथा अकादमिक अनुवीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को विद्यालयों में पूरे दिवस उपस्थित रहकर बच्चों व शिक्षकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गये। जिला स्तरीय बैठक में उप प्राचार्य एल.के. पाण्डेय, प्रद्युम्न शर्मा, गोपेश साहू, यू.के. रस्तोगी, एस.के. राठौर, बीपी साहू, एम.डी. खूंटे बीईओ सक्ती, जितेन्द्र कुमार बावड़े बीईओ नवागढ़, टी.सी. भोई डभरा बीईओ, हरिराम जायसवाल एपीसी जांजगीर, मनोज तिवारी, डीके भर्तृहरि बीआरसीसी पामगढ़, श्रीमती सविता त्रिवेदी बीआरसीसी मालखरौदा, रामकुमार साहू जैजैपुर, राकेश सोनी अकलतरा, हिमांशु मिश्रा बम्हनीडीह, श्रीमती अंजना घोष, श्री जोशी डभरा, पुष्पा दिवाकर मालखरौदा, डी.पी. पटेल मालखरौदा, शैल कुमार पाण्डेय, मीनाक्षी गबेल, रामकुमार कांत, जयंती खम्हारी, सुरेश वैभव, श्रीमती कामिनी राज, अनिता सिदार, सरकार सिंह लहरे, योम प्रकाश लहरे, संगीता राठिया, रामावतार साहू, देव साहू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रद्युम्न कुमार शर्मा व आभार प्रदर्शन शैल पाण्डेय ने किया।






विश्व जल दिवस 2018 पर डिजिटल स्कूल से निकली जल जागरूकता रैली, हुआ संगोष्ठी का आयोजन ...


जांजगीर-चांपा जिले के प्रथम डिजिटल क्लास रूम वाले सरकारी विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा वि.ख. नवागढ़ में आज 22 मार्च गुरूवार को विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन सहभागिता से पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली गयी जो प्रातः 10 बजे विद्यालय परिसर से आरंभ होकर हसदेव नदी के तट पर समाप्त हुई जहां सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और जल संरक्षण हेतु शपथ ली। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दोपहर 12 बजे से जल संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय को जल संरक्षण पर आधारित डाकूमेंटरी का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया जिसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखे और पानी बचाने के उपायों पर चर्चा हुई। जागरूकता रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां व बैनर थामें चल रहे थे और एक स्वर में कह रहे थे ”पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा“, ”पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास “, ”पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो “, ”पानी का हमेशा करो मान, तभी बनेगा देश महान “,”पानी है गुणों की खान, पानी है धरती की शान “, जागरूकता रैली गांव का भ्रमण करते हुए हसदेव नदी के तट पर पहुंची जहां तट की साफ-सफाई कर जल का संरक्षण करने सभी ने शपथ ली। इसके बाद दोपहर 12 बजे से समुदाय को जल संरक्षण केविविध उपायों पर डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाया गया। संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कक्षा 8 वीं की छात्रा प्रीति कर्ष ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जल के अनेक स्रोत कुओं, बावड़ियों और तालाबों के रूप में हमारे लिए छोड़े लेकिन हम इतने लापरवाह निकले कि उन्हें ढंग से सहेज भी नहीं पा रहे हैं हमें उन्हे संरक्षित रखने की जरूरत है। 8 वीं की छात्रा संगीता ने कहा कि प्रत्येक प्राणी के लिए जल का होना जरूरी है। पानी के बिना कोई भी प्राणी अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता है। कक्षा 7 वीं की छात्रा दुर्गा कर्ष ने कहा कि प्रकृति इंसान को जीवनदायी संपदा जल एक चक्र के रूप में प्रदान करती है, इंसान भी इस चक्र का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। चक्र को गतिमान रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। कक्षा 6 वीं की छात्रा पूजा यादव ने कहा कि प्रकृति के खजाने से जितना पानी हम लेते हैं, उसे वापस भी हमें ही लौटाना है। कुमारी मानसी यादव ने कहा कि आज हमारे देश के लगभग हर शहर और हर गांव में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। जो पानी पीने के लिए काम में लाया जाना चाहिए उसे आज कई तरह से अपव्यय कर व्यर्थ बहा दिया जा रहा है। यह सारी अव्यवस्थाएं और अपव्यय इसलिए है कि हम जल प्रबंधन की बातें करना भर जानते हैं, जल प्रबंधन करना नहीं। विद्यालय के प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते। हमें जल का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए, ताकि सभी को पर्याप्त तथा स्वच्छ जल प्राप्त हो सके। क्योंकि जल है तो कल है, इसलिए इस शुभ दिन पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए की किसी भी तरह से हम जल को प्रदूषित होने से बचाएंगे। इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हमारे विद्यालय में जल संरक्षण पर आधारित आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। वर्ष 2018 के लिए जल दिवस की थीम रखी गई है -‘नेचर फार वाटर’’ यानी ‘‘जल के लिए प्रकृति’’। यदि प्रकृति सुरक्षित रहेगी और प्राकृतिक तत्वों में संतुलन बना रहेगा तो जल भी बचा रहेगा। शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हमें जल के महत्व को समझते हुए इसे बचाने के हर संभव प्रयास करने होंगे आज हमारी लापरवाहियों के कारण जल का संकट आज एक वैश्विक संकट का रूप लेता जा रहा है। अब तो इस बात की भी संभावना व्यक्त की जाने लगी है कि यदि तृतीय विश्वयुद्ध हुआ तो वह पानी के लिए ही होगा। हम सब मिलकर छोटे स्तर पर ही सही प्रयास करके लोगों को इसके संबंध में जागरूक कर सकते है। संगोष्ठी में पूजा यादव, नागेश्वरी, मानसी, पूजा कंवर, किरण, प्रीति, मनीषा, सुलेखा, रूद्राणी, भुवनेश्वरी, संगीता यादव, संध्या रानी, नीलिमा, रोशनी, विशेषवरी आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पर ग्राम पंचायत सरपंच व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोनाराम साहू, श्रीमती सुमित्रा बाई, श्रीमती सुखम बाई, श्रीमती मालती बाई, कमला बाई, संतोषी बाई, प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक पंचायत कन्हैया लाल मरावी, शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, प्राथ.शाला प्रधान पाठक अनंदराम सिदार, सफाई कर्मचारी साधराम यादव सहित बड़ी संख्या में पालक और बच्चे उपस्थित थे।






पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में हुआ योगा कार्यक्रम


नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में 21 जून 2017 को ग्रामीणों व बच्चों की मौजूदगी में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगा शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रातः 7 बजे योगासन के विभिन्न अभ्यास को क्रमशः कराते हुए बच्चों से नियमित अभ्यास करने की अपील की। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि किसी बालक को जो ज्ञान अर्जित करने मे दो घंटे का समय लगता है अगर वह पढ़ाई के साथ योग भी करेगा तो उसे उतना ही ज्ञान आधे घंटे की पढ़ाई में हासिल हो जाएगा। योग शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर सभी ने डिजिटल क्लस रूम में स्वामी रामदेव के योगाभ्यास संबंधी विडियों देखकर विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम को प्रधान पाठक कन्हैयालाल मरावी व उवशि संतोष कुमार श्रीवास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, शांतिलाल साहू, साधराम यादव, सौखीलाल यादव, रूपाबाई चैहान, सावित्री बाई चैहान, गेंदबाई यादव, रंगलाल केंवट सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

पूर्व माध्य.शाला नवापारा में सत्र 2017-18 के एसएमसी का हुआ गठन, सरपंच सोनाराम साहू बने अध्यक्ष

नवागढ़ ब्लाक के अमोदा संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा जो कि जिले का पहला डिजिटल क्लास रूम के रूप में स्थापित हुआ है शिक्षा सत्र 2017-18 के सफल संचालन के लिए आज 8 जुलाई 2017 को बैठक आयोजित कर शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से ग्राम सरपंच सोनाराम साहू शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनाये गये है। वर्ष 2017-18 के लिए बनी शाला प्रबंधन समिति में उपाध्यक्ष श्रीमती गेंदबाई यादव, सचिव कन्हैयालाल मरावी प्रभारी प्रधान पाठक, कोषाध्यक्ष हीरालाल कर्ष उच्च वर्ग शिक्षक, पंच लता बाई साहू, शिक्षाविद सोनाराम केंवट सहित पालक सदस्यों में श्रीमती सावित्री बाई चैहान, श्रीमती रूपाबाई चैहान, श्रीमती मालती बाई चैहान, श्रीमती रामबाई साहू, कृष्णोराम केंवट, श्रीमती सुमित्रा बाई यादव, श्रीमती मालती बाई साहू, कन्हैया साहू, शांतिलाल साहू तथा रंगलाल केंवट चुने गये है। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोनाराम साहू ने बताया कि विद्यालय ने डिजिटल क्लासरूम व पर्यावरण के क्षेत्र में आक्सीजन जोन के रूप में जिले में अपनी अलग पहचान बनायी है। इसे आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से विकसित किया जायेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील किया कि विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाना है। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सूर्यवंशी ने किया, उन्होंने बताया कि बीईओ श्री कौशिक व बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के निर्देशन में विद्यालय में नये सत्र के लिए एसएमसी का गठन किया गया है। बैठक में विद्यालय स्टाफ से कन्हैयालाल मरावी प्रभारी प्रधान पाठक, उवशि हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, सफाईकर्मी साधराम यादव सहित विद्यार्थीगण व बड़ी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा में संपन्न हुआ तीसरे साल का सामाजिक अंकेक्षण


डा. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तीसरे वर्ष अभियान के पहले चरण में 5 जुलाई से 15 जुलाई 2017 के बीच जांजगीर-चांपा जिले के सभी शासकीय स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य आरंभ हो गया है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान नागरिकों को डा. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान की जानकारी देकर इसके माध्यम से शाला संचालन की जानकारी ली जा रही है जिससे शाला को और बेहतर बनाया जा सके। सामाजिक अंकेक्षण का सूत्र वाक्य है आओ समझे बच्चों का मन, मिलजुल कर करें - सामाजिक अंकेक्षण। इसी कड़ी में नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में आज 12 जुलाई बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ, इस दौरान अंकेक्षण अधिकारी बोधराम साहू ने उपस्थित समुदाय को शाला को बेहतर एवं आदर्श शाला के रूप में पहचान बनाने में सहयोग देने की शपथ दिलाया गया। सामाजिक अंकेक्षण के लिए तैयार 20 बिन्दुओं की प्रश्नावली को उपस्थित जन समुदाय से अभिमत लेने के बाद भरा गया। इसके तहत बच्चों की उपस्थित, शिक्षकों की उपस्थिति, शाला प्रबंधन समिति की भूमिका, माताओं की सक्रियता, शाला विकास योजना, शिक्षकों द्वारा अध्यापन, शाला में सीखने का वातावरण, प्रधानाध्यापक की नेतृत्व क्षमता, शिक्षण योजना निर्माण, पठन कौशल में लर्निंग आउटकट, लेखन कौशल में लर्निंग आउटकम, गणितीय कौशल में लर्निंग आउटकम, विज्ञान में लर्निंग आउटकम, शाला के संसाधनों का बेहतर उपयोग, प्रत्येक बच्चे की प्रगति का रिकार्ड, स्वच्छता, अच्छी आदतों का विकास, शाला में विभिन्ना गतिविधियों का आयोजन, शाला का अकादमिक निरीक्षण, शाला का बाल मित्रवत होना एवं शाला के बारे में समुदाय का अभिमत पर जानकारी ली गयी। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, ग्राम सचिव कुमारी मधु हंसराज, उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्रीमती गेंदबाई साहू, साक्षर भारत प्रेरक कुमारी राधिका साहू, केदाल साहू, श्रीमती रूपा चैहान, डा. शांतिलाल साहू, श्रीमती सावित्री चैहान, श्रीमती मालती चैहान, श्रीमती रामबाई, श्रीमती लता साहू, सोनाराम केंवट, प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों समेत शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

विश्व हिंदी दिवस 14 सितंबर 2017 पर कवियों के गीत, गजल, कविता व व्यंग्य से विद्यार्थी हुए सराबोर

14 सितंबर 2017 विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने जहां हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से विद्यार्थियों का भरपूर मनोरंजन किया तो वहीं हिंदी कविता, गीत, गजल सहित राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम के भाव से भरे अपनी रचनाओं से बच्चों को प्रेरित किया। इसके अलावा कवियों ने देश व समाज के ज्वलंत समस्या, प्रदूषण, अव्यवस्थाओं, आतंकवाद पर रचना प्रस्तुत किये। आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुरेश पैगवार रहे, अध्यक्षता दिनेश चतुर्वेदी सचिव राष्ट्रीय कवि संगम ने किया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि अश्वनी नौरंगे भ्रमर जैजैपुर व उमाकांत टैगोर रहे। कार्यक्रम का आरंभ वीणापाणि मां सरस्वती के तैल चित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया जिसके बाद युवा कवि टैगोर ने “जय देवी शारदे मां“ गीत से कविता पाठ आरंभ किया। इसके बाद उन्होंने अपनी कविता “अनपढ़ कोई ना रह पाये ज्ञान का ऐसा दीप जलाये, हम सदा ही बढ़ते जाये आलस ना मन को भटकाये“ से सबका मन मोह लिया। बाहरी परदेश कमाने खाने जाने वालों पर उनकी कविता “झन छूटय कभू प्रीत के डोर, सुघर रहय हमर गांव गली खोर ने खूब तालिया बटोरी। जैजैपुर क्षेत्र से पहुंचे कवि अश्वनी नौरंगे भ्रमर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर अपनी छत्तीसगढ़ी कविता से बालिका शिक्षा पर बल दिया। इसके बाद युवा कवि दिनेश चतुर्वेदी ने एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद गीत कविता पाठ किये, उन्होंने अपनी रचना “रात सपने में बापू आये बोले ये क्या हो रेला है, मैंने कहा पूरा देश रो ले रहा है।“ “सही गलत को कहना सीख, इस दुनिया में रहना सीख, रिश्ते बहुत नाजुक होते है इस दूजे को सहना सीख“ “अब कहा मौत के तूफान से डर लगता है“, “न्याय मिलता नहीं अब यहां बिन पैसों के“, मिटेगी दूरिया दिल की खोलकर द्वार तुम देखों, भरेगा दामन खुशियों से हसाकर यार तुम देखों, जो नफरत बाटते उनको यहा नफरत ही मिलता है। मिलेगा प्यार तुमको भी लुटाकर प्यार तुम देखों। “कलयुग का जमाना है दूध में मलाई नहीं है लूटपाट झगड़ा मचा है आदमी में भलाई नहीं है इस रोग से टूट रहे सब रिश्ते नाते दोस्ती यारी सबकी है दवाई मगर शक की कोई दवाई नहीं है“ जैसी कविता पाठ से सबका मन मोह लिया।


युवा कवि सुरेश पैगवार ने हा मैं कोरा कागाज हू मुझ पर कुछ पयाम लिखो लिख सको रामायण लिखना, गीता बाइबल कुरान लिखों, हा मैं कोरा कागज हू मुझ पर पयाम लिखों से कविता पाठ की शुरूआत की। उन्होंने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि दौर मुश्किल है तो चलो हम ही सरल बन जाये, प्यास अगर है तो चलों हम ही तरल बन जाये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने तथा आभार प्रदर्शन उच्च वर्ग शिक्षक हीरालाल कर्ष ने किया। आयोजन के संबंध में शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी। इसी महत्वपूर्ण निर्णय के चलते सन् 1953 से संपूर्ण भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों में इस दिवस के महत्व तथा हिंदी के प्रति रूझान बढ़ाने यह आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोनाराम साहू, प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, संतोष कुमार श्रीवास, हीरालाल कर्ष, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन सदस्य अनुज सिद्धार्थ, साधराम यादव सहित विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।




पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में गांधी जयंती पर संगोष्ठी सभा व स्वच्छता अभियान का आयोजन

नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में 2 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। बच्चो, शिक्षकों व समुदाय के लोगों ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैक्षिक समन्वयक अमोदा अनिल कुमार पाण्डेय रहे, सर्वप्रथम सभी उपस्थितजनों ने डिजिटल क्लासरूम में बैठकर गांधी के जीवन पर आधारित चलचित्र देखा तथा उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व वैष्णव जन तो तेणे कहिऐ का श्रवण किया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीएसी अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि आजादी की लड़ाई के महानायक गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश को अंग्रेजों से आजाद कराया। गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों को एकजुट कर आजादी की लड़ाई में महती भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी का देश सदैव ऋणी रहेगा। महात्मा गांधी के दलित उत्थान एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे से समूचा देश प्रभावित हुआ है। कार्यक्रम को प्रधान पाठक कन्हैयालाल मरावी, उ.व.शि. हीरालाल कर्ष व संतोष कुमार श्रीवास ने भी संबोधित करते हुए सभी को गांधी के सत्य के मार्ग पर चलने का आव्हान किया। शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों से उनके बताए मार्गों पर चलने तथा उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था। उसे हमें अपने प्रयासों से साकार करना है और ये तभी हो सकता है। जब देश का हर व्यक्ति स्वच्छता व नशामुक्ति के प्रति जागरूक हो और साफ-सफाई में अपना योगदान दे और इसके लिए हमें स्वयं सफाई करते हुए उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल कर्ष ने किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर के अंदर बरामदे तथा मैदान तथा परिसर के बाहर में मेन गेट तथा उसके आसपास की सफाई की गई। इस अवसर पर सोनाउराम मांझी, साधराम यादव सहित पालकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

 

मिडिल स्कूल भैसदा के बच्चों व शिक्षकों ने किया डिजिटल स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण


नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला भैसदा के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 3 नवंबर 2017 को शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा का भ्रमण किया। डिजिटल क्लासरूम, नवाचारी गतिविधियां व ड्रीप इरीगेशन के नवाचार से वृहद स्तर पर हुए प्लांटेशन वाले स्कूल में पहुंचकर वहां संचालित सह संज्ञानात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया। आगंतुक सभी विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से बिठाकर फेस-टू-फेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शैक्षिक चर्चा बच्चों के साथ की गई। नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने आगंतुक बच्चों व शिक्षकों को डिजिटल क्लास रूम में बैठाकर आडियो विडियो के जरिये अध्यापन कराया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राजेश सूर्यवंशी सर ने कहा कि इस पाठशाला का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में संज्ञानात्मक गतिविधियों के प्रति अभिरुचि बढ़ाना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गयी है। इस योजना में हमें अद्भुत सफलता मिल रही है। इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए संतोष श्रीवास सर ने कहा कि उक्त विद्यालय में तीन वर्षों से लगातार जारी नवाचारी गतिविधियां शिक्षक की रचनात्मक परिश्रम का अनूठी मिशाल है। इस दौरान खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे खेलकूद बच्चों के मध्य कराये गये। पूरे विद्यालय परिसर का अवलोकन अतिथि शिक्षकों व बच्चों ने किया और पौधारोपण की इस नयी तकनीक को जाना। आगंतुक विद्यालय के नवाचारी शिक्षक मनीष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए एक विद्यालय के सभी बच्चों को दूसरे विद्यालय ले जाकर वहां की गतिविधियों से परिचय कराना शैक्षणिक नवाचार है, इससे बच्चों में पढ़ने लिखने की उत्सुकता बढ़ती है। इस तरह से बच्चों का पिकनिक भी हो गया और उनके सर्वांगीण विकास में इस तरह की गतिविधि निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी। मिडिल स्कूल भैसदा के प्रधान पाठक के.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यहां अध्ययनरत बच्चे हुनर के साथ शिक्षा के क्षेत्र में औरों से आगे बढ़ रहे हैं। निःसंदेह शिक्षक एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र है।



डिजिटल स्कूल में बाल दिवस पर बाल श्रम पर परिचर्चा का आयोजन

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 128 वीं जयंती 14 नवंबर 2017 मंगलवार को नवागढ़ के शास. पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में बाल श्रम पर परिचर्चा का आयोजन कर चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए उनके जीवनी पर आधारित डाक्यूमेंटरी फिल्म का डिजिटल क्लासरूम में प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बालश्रम को लेकर विडियों का प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व चाचा नेहरू के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी सभा में बालश्रम के मुद्दे पर बच्चों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में पहले शिक्षकों ने अपने विचार रखे जिसके बाद कक्षा 8 के छात्राओं ने बालश्रम के संबंध में चर्चा की। शिक्षकों ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महापुरुषों के जीवन से बच्चों को सदा प्रेरणा लेना चाहिए, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। बच्चों को चाहिए की वह सद्मार्गों पर चल कर अपना और परिवार का नाम रोशन करें। अच्छे संस्कारों और चरित्र से ही व्यक्ति महान बनता है। आयोजन में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्रीमती गेंदबाई साहू, प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों समेत शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।




विधायक मोतीलाल देवांगन ने डिजिटल स्कूल का किया अवलोकन...

जांजगीर-चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन ने आज 6 दिसंबर 2017 की दोपहर नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा पहुंचे जहां स्थापित जिले के प्रथम डिजिटल क्लास रूम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों व शिक्षकों द्वारा बनाये गये सहायक सामग्री तथा वृहद स्तर पर किये गये सफलतापूर्वक पौधारोपण का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किये जा रहे इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए। श्री देवांगन ने कहा कि सरकारी स्कूल में डिजिटल क्लासरूम की स्थापना शिक्षकों की सक्रियता को दर्शाता है। डिजिटल क्लास के संचालक शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने उन्हें क्लासरूम की गतिविधियों से परिचय कराया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा उनका गुलदस्ता व फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् निर्मल दास वैष्णव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, प्रभारी प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, उवशि हीरालाल कर्ष, संतोष श्रीवास सहित विद्यार्थीगण व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व पालकगण उपस्थित रहे।






डिजिटल स्कूल में बच्चों, शिक्षकों व समुदाय ने देखी पी.एम. श्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण ...

बोर्ड परीक्षाएं करीब हैं और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 फरवरी 2018 को देशभर के स्कूली विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स दिए। तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली से लगभग 2500 छात्रों से प्रधानमंत्री ने आमने-सामने बात किये जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी से किया गया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देशभर के छात्र सीधे प्रधानमंत्री से संवाद भी किये जिसे नवागढ़ ब्लाक के डिजिटल स्कूल पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा में स्कूली बच्चों सहित स्टाफ व समुदाय ने देखा। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की बात दोहराते हुए कहा कि अगर आत्मविश्वास नहीं है तो सफल नहीं होंगे। आप 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करों लेकिन आत्मविश्वास नहीं है तो भगवान भी कुछ नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए गुरु मंत्री दिए बल्कि शिक्षकों और पालकों को भी नसीहत देते हुए बच्चों के प्रति उदार होने के लिए कहा। उन्होंने परीक्षा में तनाव से दूर रहने के अलावा ध्यान लगाने और फ्रैश रहने के लिए भी कई तरीके बताए। पीएम श्री मोदी ने विंटर ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एक खिलाड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि वो 11 महीने पहले घायल हो गया था लेकिन इतने कम समय में उसने मेडल जीता। उसने मेडल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि थैंक्यू जिंदगी। मतलब यह है कि आत्मविश्वास हमारे प्रयासों से आता है। पीएम ने माता-पिता से कहा कि बच्चों को सोशल स्टेटस मत बनाइए। बच्चों पर अनावश्यक दबाव ना डालें। पीएन ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर कहा कि वो पायलट नहीं बन सके तो वैज्ञानिक बने। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि छात्र के अलावा उसके माहौल, परिवार से जुड़ें इससे आपको पढ़ाने में आसानी होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्र. प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव सहित विद्यार्थीगण व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



पामगढ़ बीआरसीसी व शिक्षकों ने डिजिटल स्कूल का किया शैक्षणिक भ्रमण

नवागढ़ विकासखण्ड के संकुल केन्द्र अमोदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) का आज 27 फरवरी 2018 को पामगढ़ बीआरसीसी डी.के. भर्तृहरि के नेतृत्व में एचएल कुर्रे सीएसी पामगढ़, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती पुष्पलता कृष्णा व श्रीमती सुलक्ष्मी भगत शिक्षिका शा.प्राथ. शाला पामगढ़ की टीम ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने ड्रीप इरीगेशन के नवाचार से तैयार पौधों से पेड़ बन रहे विद्यालय परिसर का बारीकी से अवलोकन किया साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पौधों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद टी.एल.एम. कक्ष में रखे विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। वही डिजिटल कक्ष में विद्यार्थियों ने प्रेरणा गीत हम हांेगे कामयाब गाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने उन्हें विद्यालय के नवाचारी गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। इसके साथ ही डिजिटल क्लास रूम की गतिविधियों का उन्होंने अवलोकन किया जिसमें कक्षा 6 के विद्यार्थियों के साथ कक्षा गतिविधि करायी गयी। इस अवसर पर अपने संबोधन में पामगढ़ बीआरसीसी श्री भर्तृहरि ने कहा कि हमें बच्चों को मोटिवेशन के जरिये बेहतर विद्यार्थी बना सकते है। उन्होंने अपने शिक्षकीय कार्यकाल के कई उल्लेखनीय कार्यों का उदाहरण देकर बेहतर शिक्षक कैसे बने इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पामगढ़ ब्लाक में आगामी दिनों में डिजिटल तकनीक आधारित कक्षा तैयार की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 वीं की छात्रा कुमारी पूजा यादव ने तथा आभार प्रदर्शन उ.व.शि. संतोष कुमार श्रीवास ने किया। इस अवसर पर चांपा भोजपुर से पहुंचे रंगकर्मी किशन लठारे, सफाईकर्मी साधराम यादव सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।


संपर्क फाउण्डेशन गणित प्रशिक्षण का डीईओ बीआरसीसी ने किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के सभी 18 संकुल केन्द्रों अंतर्गत 199 शासकीय प्राथमिक शालाओं में गणित पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीईओ नवागढ़ जितेन्द्र कुमार बावड़े व बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर, एबीईओ राजीव नयन शर्मा, संजय देवांगन व श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल के मार्गदर्शन में दो-दो दिनों का तीन बैच में प्रशिक्षण संपर्क फाउण्डेशन द्वारा दिया जा रहा है। संपर्क फाउण्डेशन के मास्टर टेªनर्स कुमारी एकता साहू व रिंकू खासा के द्वारा गतिविधि आधारित विडियो प्रदर्शन कर गणित पढ़ाने के तरीकों को सिखाया जा रहा है। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आज 28 जून 2018 को जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भास्कर व बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर ने नवागढ़ प्रशिक्षण हाल में पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोटिवेट किया। इस दौरान डीईओ श्री भास्कर ने गणित पढ़़ाने के अपने रोचक अनुभवों को साझा किया साथ ही शिक्षक को लगातार सीखते रहने तथा अपने ज्ञान को बच्चों तक स्थानांतरित करने की अपील की। बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि प्राइमरी के बच्चों को किस तरह से गणित पढ़ाएं कि उसे रुचिकर लगे और गणितको लेकर मन में किसी भी प्रकार का डर न रहे इसके लिए संपर्क फाउंडेशन द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसे गणित के सभी शिक्षकों को करना अनिवार्य है। मास्टर टेªनर कुमारी एकता ने बताया कि चैथी के बच्चों को रुचिकर ढंग से गणित पढ़ाने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है। इस साल शिक्षकों को गणित की ऐसी अभ्यास-पुस्तिका दी जाएगी जिसे मोबाइल पर स्कैन कर गणित सीखने से संबंधित वीडियो मोबाइल पर देख सकेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 25 व 26 जून को जनपद पंचायत नवागढ़ के प्रशिक्षण हाल में संपन्न हुआ जिसमें संकुल केन्द्र नवागढ़, मिसदा, सेमरा, सिउड़, सलखन व अमोदा के 55 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 27 से 28 जून तक हुआ जिसमें संकुल केन्द्र शिवरीनारायण, केरा, कटौद, किरीत, अवरीद व गोधना के 56 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया वही वही तीसरा व अंतिम चरण का प्रशिक्षण 28 से 30 जून तक सदर जांजगीर में संपन्न होगा जिसमें गौशाला नैला के 13, खोखरा के 14, सदर जांजगीर के 11, सिवनी के 11, धुरकोट के 11 व धनेली के 11 कुल 74 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य है, इसके अलावा प्रथम व द्वितीय बैच में अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिका भी अंतिम चरण के प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रशिक्षण प्रभारी नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी, मनीष कुमार मिश्रा, शैक्षिक समन्वयक मुबारक खान, गिरधर निराला, महारथी राठौर, विनोद पाण्डेय,
अनिल पाण्डेय, रामकृष्ण कटकवार, संतोष साहू, योगेश चैहान सहित सभी शैक्षिक समन्वयक जुटे हुए है।

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...