The Digital Teacher : पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में हुआ योगा कार्यक्रम

पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में हुआ योगा कार्यक्रम


नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में 21 जून 2017 को ग्रामीणों व बच्चों की मौजूदगी में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगा शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रातः 7 बजे योगासन के विभिन्न अभ्यास को क्रमशः कराते हुए बच्चों से नियमित अभ्यास करने की अपील की। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि किसी बालक को जो ज्ञान अर्जित करने मे दो घंटे का समय लगता है अगर वह पढ़ाई के साथ योग भी करेगा तो उसे उतना ही ज्ञान आधे घंटे की पढ़ाई में हासिल हो जाएगा। योग शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर सभी ने डिजिटल क्लस रूम में स्वामी रामदेव के योगाभ्यास संबंधी विडियों देखकर विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम को प्रधान पाठक कन्हैयालाल मरावी व उवशि संतोष कुमार श्रीवास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, शांतिलाल साहू, साधराम यादव, सौखीलाल यादव, रूपाबाई चैहान, सावित्री बाई चैहान, गेंदबाई यादव, रंगलाल केंवट सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...