The Digital Teacher : April 2022

विश्व पृथ्वी दिवस पर इको क्लब सदस्यों ने पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश...




आज 22 अप्रैल 2022 शुक्रवार को शास.पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा में पृथ्वी-जल-वायु इको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस (वर्ल्ड अर्थ डे) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पृथ्वी दिवस के महत्व को जाना और इस दिवस से संबंधित विडियों का डिजिटल क्लासरूम में अवलोकन किया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसकी वृद्धि, पोषण व देखभाल का संकल्प लिया गया। इस साल विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम है प्दअमेज पद वनत चसंदमज (हमारे ग्रह में निवेश करें) है। यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है। इको क्लब प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि जैव संरक्षण कार्य अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण तथा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना भी अत्यंत आवश्यक है। शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों अभिभावकों एवं आम नागरिकों से आह्वान किया है कि पक्षियों को भीषण गर्मी से रक्षा करने हम सब अपने घर की बालकनी एवं छतों में अनाज के दाने एवं सकोरों में पानी अवश्य भरें जिससे पक्षियों के जीवन को संरक्षित किया जा सके।

पृथ्वी दिवस का इतिहास
इस अवसर पर  इको क्लब प्रभारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वर्ल्ड अर्थ डे को मनाने की शुरुआत वर्ष 1970 में हुई थी। इसके ठीक एक साल पहले 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव की वजह से त्रासदी हो गई थी।  इस हादसे में कई लोग आहत हुए जिसके फलस्वरूप पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया। इसके बाद अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत किया। नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था। जिसके बाद हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे या पृथ्वी दिवस मनाने की पंरपरा चल निकली। इसका मकसद पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करना है।
 
विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य-
इको क्लब प्रभारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यह दिवस पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने का उपाय करने का अवसर है। अक्सर हम सभी कहते हैं कि ये धरती हमारी माँ है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हम अपनी ही माँ का ध्यान नहीं रख रहे हैं। ध्यान तो छोड़िए, हम तो इसे अपवित्र ही कर रहे हैं, कभी प्रदूषण के माध्यम से, कभी इसके साथ छेड़छाड़ करके। इस अवसर पर शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी, कर्मचारी श्री हेमंत यादव, इको क्लब के सदस्य आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव, सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।











विद्यालय के इको क्लब का परिचय -
छात्र-छात्राओं में जीवन कौशल विकास, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास बढ़ाने, जल व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, विविध शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों में सहभागिता निभाने के उद्देश्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में इको क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब का नाम पृथ्वी-जल-वायु इको क्लब रखा गया है। क्लब के माध्यम से विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधि से जुड़ रहे है साथ ही विद्यार्थीगण अपने अभिभावक, पड़ोस एवं समुदाय को पर्यावरण व जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण गतिविधियों में संलग्न कर रहे है। विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाने से लेकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने, बच्चों के नाखून, बाल आदि की प्रार्थना सभा में जांच करने, खेल व शारीरिक गतिविधियों का आयोजन करने, योग, ड्रामा, वाद-विवाद, सांस्कृतिक गतिविधियां, भाषण, निबंध लेखन, पत्र लेखन, चित्रकला, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन इको क्लब के देखरेख में संपन्न हो रहा है। वर्षभर महापुरूषों की जयंती समारोह, दिवस विशेष कार्यक्रम, विश्व स्तर के दिवस जैसे आयोजनों को समारोह पूर्वक मनाया जाता है तथा प्रत्येक आयोजन को यादगार बनाने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली जाती है। इको क्लब के के प्रभारी श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक है जो क्लब की गतिविधियों के लिए बच्चों को तैयार करते है। क्लब में सदस्यों की संख्या 20 है जिसमें 10 छात्र व 10 छात्राएं शामिल है।





राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के जोन स्तरीय कार्यशाला पेण्ड्रा में डाइट जांजगीर की टीम ने की सहभागिता..


नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली व एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर द्वारा 20 अप्रैल बुधवार को डाइट पेण्ड्रा में जोन स्तरीय एक दिवसीय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। परामर्श बैठक में डाइट धरमजयगढ़, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मुंगेली व जांजगीर की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या निर्माण टीम के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डाइट धरमजयगढ़ को ई.सी.सी.ई., डाइट कोरबा को स्कूल एजुकेशन, डाइट जांजगीर को शिक्षक शिक्षा व प्रौढ़ शिक्षा के संदर्भ में तैयार फोकस पेपर का प्रस्तुतीकरण लिया गया। परामर्श बैठक के दौरान ग्रुप डिस्क्शन व प्रस्तुतीकरण का सत्र हुआ जिसमें विभिन्न जिलों से पहुंचे सदस्यों ने अपने द्वारा तैयार फोकस पेपर पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया। इस दौरान प्रत्येक डाइट से गुड प्रेक्टिसेस की जानकारी प्रदान की गयी। परामर्श बैठक में मंच पर एससीईआरटी रायपुर से नोडल अधिकारी डा. नीलम अरोरा, आर.आई.ई. भोपाल से रीजनल नोडल अधिकारी डा. कल्पना मस्की, डा.विद्यावती चंद्राकर, पेण्ड्रा प्राचार्य श्री जे.पी.पुष्प सहित विभिन्न जिलों के डाइट प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान डाइट जांजगीर प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत व उप प्राचार्य श्री एल.के. पाण्डेय के नेतृत्व में कुल 2 विषयों पर फोकस पेपर तैयार कर प्रस्तुती दी गयी जिसमें प्रौढ़ शिक्षा समूह में उप प्राचार्य श्री एल.के.पाण्डेय, ग्रुप लीडर श्री भुवनेश्वर जायसवाल, रिपोर्टिअर सुश्री उमा यादव, नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, असाक्षर श्रीमती रथ बाई सूर्यवंशी, छात्राध्यापक कुमारी दिव्या बंजारे शामिल रहे। जबकि शिक्षक शिक्षा समूह में प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत, ग्रुप लीडर श्री नेहरू लाल प्रधान, रिपोर्टिअर श्री संजय कुमार शर्मा, श्री प्रद्युम्न कुमार शर्मा, आंगनबाड़ी से श्रीमती सीता लदेर, शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्री सुगीत पाण्डेय, छात्राध्यापक कुमारी सत्यवती बंजारे शामिल रहे। इस संबंध में डाइट जांजगीर के व्याख्याता श्री प्रद्युम्न कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यशाला की पूर्व तैयारी हेतु 18 व 19 अप्रैल को डाइट जांजगीर में सभी 13 रिसोर्स पर्सन की बैठक रखी गयी थी जिसमें फोकस पेपर को अंतिम रूप देने व विचार विमर्श करने की अंतिम रणनीति तैयार की गयी थी। वही जोन स्तरीय परामर्श बैठक में व्याख्याता श्री नेहरूलाल प्रधान, श्री संजय कुमार शर्मा व श्री भुवनेश्वर जायसवाल द्वारा अनेक सुझाव भी प्रस्तुत किये गये जिनका सभी ने समर्थन व स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन सहभागिता प्रमाण वितरण व फोटो सेशन के साथ किया गया। 



























                         ---------------

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...