The Digital Teacher : November 2022

शाला प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण में समुदाय की दिखी सक्रियता, स्कूल को निखारने बनी योजना...















जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत संकुल केन्द्र अमोदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज 29 नवंबर 2022 मंगलवार से आरंभ हुआ। इस दौरान पहले दिवस के प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन का परिचय, शाला प्रवेश शाला त्यागी एवं ठहराव की समस्या को दूर करने प्रबंधन की भूमिका, शाला के विभिन्न मद व उनके वित्तीय प्रबंधन में एसएमसी की भूमिका, शाला प्रबंधन में सामुदायिक सहभागिता, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार, स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाएं, पर्यावरण संरक्षण में शाला प्रबंधन की भूमिका, विद्यालय विकास योजना में एसएमसी की भूमिका, विभिन्न शासकीय विभागों से एसएमसी की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण बिंदूओं पर मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि शिक्षकों व बच्चों की समय पर उपस्थिति होती है, सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरित की जा चुकी है। शाला परिसर में स्वच्छता व सीखने का माहौल बना हुआ है। स्वच्छ पेयजल व शौचालय उपलब्ध है। मध्यान्ह भोजन में मीनू का पालन हो रहा है। एम.टी. श्री डिजिटल क्लासरूम में राजेश सूर्यवंशी ने प्रोजेक्टर पर विद्यालय की उपलब्धियों का विडियों प्रारूप में विडियों प्रस्तुत किया साथ ही बस्ताविहीन शनिवार के गतिविधियों को दिखाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में बागवानी व कीचन गार्डन को सामुदायिक सहभागिता से विस्तारित करने पर चर्चा की गयी। बैठक में शाला में उपलब्ध संसाधनों व आवश्यकताओं पर चर्चा की गयी। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अचर्ना कर किया गया। सभी सदस्यों का गुलदस्ता भेंटकर प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी व श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा अभिनंदन किया गया। प्रशिक्षण में एसएमसी अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री चौहान, पंच श्री लखन लाल साहू, शिक्षाविद श्री सोनाराम साहू, सदस्यगण श्री रघुवीर केंवट, श्री अनंदराम साहू, श्री चितरंजन साहू, श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती मालती चौहान, श्रीमती रूपा चौहान, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती बुटाना बाई, श्रीमती साधमति केंवट, श्रीमती पंचमती, श्रीमती सविता केंवट, प्रधान पाठक प्राथमिक श्री अनंदराम सिदार, श्री ज्ञान सिंह कंवर, कर्मचारी श्री हेमंत यादव सहित पालकगण उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सत्र के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि शाला प्रबंधन समिति/समुदाय का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आज पहला दिन बेहतर रहा, खेती किसानी के दिनों में कामकाज छोड़कर स्कूल की गतिविधियों में शामिल होने वाले आप सभी पालकों की बदौलत ही हम स्कूल को बेहतर बना पाने की दिशा में अग्रसर हुए है।
                
            शाला विकास योजना तैयार कर स्कूल के शिक्षा में सुधार हेतु समुदाय ने लिया संकल्प...
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शाला प्रबंधन समिति/समुदाय के दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस आज 30 नवंबर बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा समावेशी शिक्षा, जेण्डर दृष्टिकोण और बालिकाओं की शिक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता विकास, विद्यालय पूर्व शिक्षा में एसएमसी की भूमिका, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा में शाला प्रबंधन समिति की भूमिका, वर्तमान विद्यालयी परिदृश्य एवं सुधार के क्षेत्र, एसएमसी सदस्यों की विद्यालय में सहभागिता हेतु वार्षिक कैलेण्डर, स्कूल अनुशासन में एसएमएसी की भूमिका, आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलएन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व पालकों के साथ मिलकर स्कूल के लिए शाला विकास योजना तैयार किया। इसके साथ ही सभी ने स्कूल को और बेहतर बनाने के लिए संकल्प लिया। स्कूल में संसाधन जुटाने से लेकर शिक्षकों की कमी को दूर करने, खेल प्रतियोगिता कराने, बैंक, पोस्ट आफिस व अस्पताल आदि स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराने, स्थानीय लोक कलाकारों की पहचान कर उनके कला कौशलों से बच्चों को परिचित कराने, स्थानीय भाषा का अधिकाधिक उपयोग कर आपसी संबंध को मजबूत बनाने, एक दूसरे से सीखने व पियर लर्निंग के अवसर देने जैसे मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर योजना तैयार की गयी। प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय के ईको क्लब के कार्यों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि चालू शिक्षा सत्र में विद्यालय के तीन बच्चों ने राज्य स्तरीय ईको क्लब मेला व प्रदर्शनी रायपुर में हिस्सा लिया तथा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर वन व पर्यावरण मंत्री के हाथों पुरस्कृत भी हुए। इसी तरह से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में विद्यालय की ओर से जांजगीर में लगाये गये टीएलएम प्रदर्शनी का स्कूल की दो बालिकाओं ने प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रतियोगिता नवागढ़ में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अचर्ना कर किया गया। सभी सदस्यों का गुलदस्ता भेंटकर प्रधान पाठक भानूप्रताप महाराणा, शिक्षक कन्हैया लाल मरावी व राजेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा अभिनंदन किया गया। प्रशिक्षण में एसएमसी अध्यक्ष चंदराम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री चौहान, पंच लखन लाल साहू, शिक्षाविद सोनाराम साहू, सदस्यगण रघुवीर केंवट, अनंदराम साहू, चितरंजन साहू, श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती मालती चौहान, श्रीमती रूपा चौहान, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती बुटाना बाई, श्रीमती साधमति केंवट, श्रीमती पंचमती, श्रीमती सविता केंवट, प्रधान पाठक प्राथमिक अनंदराम सिदार, ज्ञान सिंह कंवर, कर्मचारी हेमंत यादव सहित पालकगण उपस्थित रहे। दोनों दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सहभागियों के लिए सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।
                        
















नवागढ़ ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला संपन्न, अमोदा व सुकली संकुल रहे प्रथम...



जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला आज 24 नवंबर 2022 गुरूवार को एसडी महाविद्यालय प्रांगण नवागढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री शशिकांता राठौर, सदस्य राज्य महिला आयोग रही। अन्य अतिथियों में श्रीमती तान्या अनुरागी पाण्डेय जिला अध्यक्ष यौन प्रताड़ना निवारण समिति, श्रीमती पुष्पा पाटले सदस्य बाल संरक्षण आयोग, भुवनेश्वर केशरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुश्री शशिकांता राठौर ने कहा कि आप सभी शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक टीएलएम बनाया है इस तरह के सामग्री के साथ पढ़ाने से बच्चों का न केवल ज्ञान बढ़ेगा बल्कि उनका स्वस्थ्य मनोरंजन भी होगा। उन्होंने पूरे आयोजन के लिए बीईओ व बीआरसीसी सहित उनक टीम की प्रशंसा की, अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को पूरे जिले के लिए गौरव बताया तथा शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र जांजगीर क्रमांक 2, कुटरा, घुठिया, केरा, कटौद, तुस्मा, शिवरीनारायण, तुलसी, कुरियारी, नवागढ़, अमोदा, पीथमपुर, गौद, किरीत, मुड़पार, कन्या जांजगीर, गौशाला नैला, रोगदा, धनेली, कचंदा, सुकली, सदर जांजगीर, मिसदा, उदयभाठा, बुड़ेना, खोखसा, सिंघुल, रिंगनी, सरखों, सिउड़, धुरकोट, खोखरा, महंत, सिवनी, बोड़सरा, सलखन, तेंदूभाठा, महंत, बनारी, अमोरा, अवरीद, धाराशिव सभी 42 संकुलों से चयनित मिडिल व प्राथमिक शालाओं के शिक्षक अपने टीएलएम के साथ प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित कर किया जिसके बाद शिक्षिका दीप्ति सिंह राठौर व हेमलता चौबे के अगुवाई में सभी के द्वारा राजगीत का गायन किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने देते हुए आयोजन पर प्रकाश डाला तथा ब्लाक की शैक्षणिक गतिविधियों की उपलब्धियों को गिनाया। वही चयन समिति ने सभी टेबलों पर पहुंचकर टीएलएम का अवलोकन किया। पूरे अवलोकन उपरांत बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने प्राथमिक स्तर से सुकली संकुल से नवीन प्राथमिक शाला सुकली से श्रीमती रंजना नायक व श्रीमती ज्योति द्विवेदी तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर अमोदा संकुल के पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) से श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी के टीएलएम का जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता हेतु चयन की घोषणा की जिसे सभी अतिथियों के हाथों मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद सभी शिक्षकों को क्रमशः प्रमाण पत्र अतिथियों ने प्रदान किया। अंत में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सहयोग हेतु श्री असीमधर दीवान, सीएसी श्री दीपक थवाईत, श्री अनिल शर्मा व श्री रविकांत साव, श्री कमलेश कुमार पाण्डेय का बुके भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने तथा आभार प्रदर्शन बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कमलेश कुमार पाण्डेय, एबीईओ श्री तरूण कुमार कुर्रे, श्री संजय कुमार देवांगन, बीआरपी अंजू मिश्रा, सीएसी श्री तेरसराम रात्रे, सीएसी श्री अभिनव तिवारी, सीएसी श्री पंकज कौशिक, कर्मचारी श्री रामकृष्ण कटकवार, आपरेटर श्री विनय यादव, श्री इकबाल खान, श्री सौरभ कैवर्त आदि का सराहनीय योगदान रहा।    
                       कार्यशाला में टीएलएम का प्रस्तुतीकरण करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम
(1) श्रीमती रेखा थवाईत (स.शिक्षक) जनपद प्राथमिक शाला खोखरा संकुल-जांजगीर क्र. 2, (2) श्रीमती रमेश कारके (स.शिक्षक) जनपद प्राथमिक शाला कुटरा संकुल-कुटरा, (3) श्री संतोष कुमार साव (प्रधान पाठक) शास.पूर्व मा.शाला घुठिया संकुल-घुठिया, (4) श्री अनिल कुमार साहू (स.शिक्षक) शास. प्राथमिक शाला देवरी संगम संकुल- केरा, (5) श्री ललित समील टोप्पो (स.शिक्षक) नवीन प्राथमिक शाला बरपारा कटौद संकुल-कटौद, (6) श्री राजीव कुमार सोनी (स.शिक्षक) शास.जन. प्राथमिक शाला  तुस्मा संकुल-तुस्मा, (7) श्री मनीराम कश्यप (स.शिक्षक) शास. कन्या प्राथमिक शाला महंतपारा शिवरीनारायण संकुल-शिवरीनारायण, (8) श्री हरिशंकर यादव (शिक्षक) शास.पूर्व मा.शाला नगारीडीह, संकुल-केरा, (9) श्री तुलेन्द्र कुमार चंद्राकर (शिक्षक) शास.पूर्व मा.शाला भठली, संकुल-तुलसी, (10) श्री प्रमोद कुमार साहू (शिक्षक) शास.पूर्व मा.शाला कुरियारी, संकुल-कुरियारी, (11) श्रीमती यामिनी चंद्राकर (शिक्षक) शास.कन्या पूर्व मा.शाला नवागढ़, संकुल-नवागढ़, (12) श्रीमती प्रीति डोंगरे (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला नेगुरडीह, संकुल-किरीत, (13) श्रीमती निर्मला गंधर्व (स. शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला मुड़पार संकुल-मुड़पार,(14) श्रीमती मीनाक्षी तिवारी (स. शिक्षक) शास. प्राथ.शाला गौशाला नैला संकुल-कन्या जांजगीर, (15) श्रीमती अंजनी कर्ष (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला गौशाला नैला संकुल-गौशाला नैला, (16) श्रीमती महेश्वरी साहू (स.शिक्षक) शास. प्राथ. शाला कोटिया संकुल-नवागढ़, (17) श्रीमती पूनम कश्यप (स. शिक्षक) शास. नवीन प्राथ. शाला पोड़ी राछा संकुल- कुरियारी, (18) श्री पवन कुमार साहू (प्रधान पाठक) शास. प्राथ. शाला रोगदा संकुल-रोगदा, (19) श्रीमती शारदा राठौर (स. शिक्षक) शास. प्राथ.शाला भड़ेसर संकुल- धनेली, (20) श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) संकुल- अमोदा, (21) श्री लोकेश कुमार साहू (स.शिक्षक) शास. प्राथ. शाला कचंदा, संकुल- कचंदा, (22) श्री मेघलाल कुर्रे (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला कांसा संकुल-कटौद,(23) श्रीमती रंजना नायक (स. शिक्षक) शास. नवीन प्राथमिक शाला सुकली संकुल- सुकली, (24) श्रीमती कृष्णा राठौर (उ.व.शिक्षक) शास. प्रायो. पूर्व मा.शाला डाईट संकुल-सदर जांजगीर, (25) श्रीमती हेमलता चौबे (स. शिक्षक) शास.नवीन प्राथ.शाला कुटराबोड़ संकुल- कचंदा, (26) श्रीमती डाली गोपाल (स. शिक्षक) शास.प्राथ. शाला भड़ेसर, संकुल-धनेली,(27) श्रीमती आशा कुर्रे (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला पेण्ड्री संकुल-सुकली,(28) श्री शिव कुमार सूर्यवंशी (स. शिक्षक) शास. नवीन प्राथ. शाला मांझीपारा भठली संकुल-तुलसी,(29) श्रीमती योगेश्वरी तंबोली (स. शिक्षक) शास. नवीन प्राथ. शाला पुटपुरा संकुल-खोखरा, (30) श्री रामकुमार खूंटे (स. शिक्षक) शास. नवीन प्राथ. शाला भाठापारा पचरी संकुल- मिसदा, (31) श्री चेतन कुमार साहू (स. शिक्षक) शास. न. प्राथ. शाला बरगांव संकुल उदयभाठा, (32) श्रीमती गीता लहरे (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला पीथमपुर संकुल- पीथमपुर, (33) श्रीमती गीता कंवर (स. शिक्षक) शास. आ. प्राथ. शाला बुड़ेना संकुल- बुड़ेना, (34) श्री ललित मोहन जायसवाल (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला खोखसा संकुल- खोखसा, (35) श्री विमल एक्का शास. प्राथ. शाला जोबी संकुल-खोखसा, (36) श्री दलेश्वर प्रसाद मांझी (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला सिंघुल संकुल- सिंघुल, (37) श्री मनोज कुमार मानिकपुरी (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला धनेली संकुल- धनेली, (38) श्रीमती प्रियंका बंजारे (शिक्षक) केजीबीव्ही बरगांव संकुल- उदयभाठा, (39) श्रीमती ज्योति खरे (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला रिंगनी संकुल- रिंगनी, (40) श्री पंकज कौशिक (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला सरखों संकुल- सरखों, (41) श्री ओमप्रकाश तिवारी (प्रधान पाठक) शास.प्राथ. शाला टूरी संकुल- सिउड़, (42) श्री हेमलाल रोहिदास (प्रधान पाठक) शास. नवीन प्राथ. शाला भाठापारा रिंगनी संकुल- रिंगनी, (43) श्री रविकांत पाण्डेय (शिक्षक) शास.कन्या पूर्व मा.शाला जांजगीर संकुल- कन्या जांजगीर, (44) श्री युगल किशोर यादव (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला दुरपा संकुल- मुड़पार, (45) श्री रामविलास डाहरे (प्रधान पाठक) शास. प्राथ. शाला नवापारा सुकली संकुल-धुरकोट, (46) श्रीमती वंदना राठौर (स. शिक्षक) शास. कन्या प्राथ. शाला नैला संकुल- गौशाला नैला, (47) श्रीमती प्रीति यादव (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला सदर जांजगीर संकुल-सदर जांजगीर, (48) श्रीमती ज्ञानेश्वरी भैना (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला सेंदरी संकुल- कुटरा, (49) श्री कृष्ण कुमार साहू (प्रधान पाठक) शास. पूर्व मा.शाला सिउड़ संकुल- सिउड़, (50) श्री भूपाल प्रसाद मांझी (प्रधान पाठक) शास. न. प्राथ. शाला सिंघुल संकुल- सिंघुल, (51) श्रीमती उर्वशी राठौर (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला मेंहदा संकुल- खोखरा, (52) श्री राजेन्द्र कुमार यादव (प्रधान पाठक ) शास. प्राथ. शाला अकलतरी संकुल- गौद, (53) श्री लीलाधर साहू (स.शिक्षक) शास. जन. प्राथ. शाला अमोदा संकुल- अमोदा, (54) श्रीमती गोदावरी विजय (प्रधान पाठक) शास. पूर्व मा.शाला पचेड़ा संकुल- धुरकोट, (55) श्रीमती रामकुमारी रत्नाकर (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला खपराडीह संकुल- किरीत, (56) श्रीमती चंद्रिका भवानी (प्रधान पाठक) शास. प्राथ. शाला जगमहंत भाठापारा संकुल- महंत,(57) श्री द्वारिका प्रसाद रत्नाकर (प्रधान पाठक) शास. प्राथ. शाला दर्री संकुल- घुठिया, (58) श्री अमल कुमार सिंह (प्रधान पाठक) शास. प्राथ. शाला पाली संकुल-सिंवनी, (59) श्री तेरसराम रात्रे (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला खिसोरा संकुल- बुड़ेना, (60) श्रीमती जानकी कारके (स.शिक्षक) शास.प्राथ. शाला खैरवारपारा बोड़सरा संकुल- बोड़सरा, (61) श्रीमती माधुरी सिंह भारद्वाज (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला सलखन संकुल- सलखन, (62) श्री महेशराम (शिक्षक) शास. पूर्व मा.शाला सलखन संकुल- सलखन, (63) श्रीमती तारिणी चौहान (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला सलखन संकुल-सलखन, (64) श्री रामनाराण साहू (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला सलखन संकुल-सलखन,(65) सुप्रिया धीवर (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला खैरा संकुल- तेंदूभाठा, (66) श्री ललित नारायण सिंह राठौर (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला मुनुंद संकुल- जांजगीर क्र. 2, (67) श्री रमेश कुमार राठौर (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला तेंदूभाठा संकुल- तेंदूभाठा, (68) श्री सुदेशचंद्र साहू (प्रधान पाठक) शास. पूर्व मा. शाला महंत संकुल- महंत, (69) श्री एसआर तरूण (प्रधान पाठक) शास. पूर्व मा. शाला भैसमुड़ी संकुल- रोगदा, (70) दीप्ति सिंह राठौर (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला बनारी संकुल- बनारी, (71) श्रीमती मनीषा सोनवान (स. शिक्षक) शास. जन. प्राथ. शाला बनारी संकुल- बनारी, (72) श्री बृजभान सिंह (प्रधान पाठक) शास. पूर्व मा. शाला अमोरा संकुल- अमोरा, (73) संध्या रानी (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला अवरीद संकुल- अवरीद, (74) श्री कृष्ण कुमार चंद्रा (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला पाली संकुल- सिवनी, (75) श्री विरेन्द्र कुमार पटेल (स. शिक्षक) शास. प्राथ. शाला दहिदा संकुल- धाराशिव, (76) श्रीमती ज्योति तंबोली (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला मौहाडीह संकुल- गौद, (77) श्री भूपेन्द्र कुमार देवांगन (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला सरखों संकुल- सरखों (78) श्रीमती मीना ताम्रकार (शिक्षक) शास. पूर्व मा. शाला दहिदा संकुल-धाराशिव रो. ने कार्यशाला में पहुंचकर अपने संकुल का प्रतिनिधित्व करते हुए कबाड़ से जुगाड़ का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को मंच से अतिथियों ने प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।



















































































































डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...