The Digital Teacher : August 2022

समावेशी शिक्षा पर नवागढ़ में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न, व्याख्याताओं ने लिया हिस्सा ...


दिव्यांग बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु शासन के प्रयासों के अंतर्गत नवागढ़ में आज 20 अगस्त को ब्लाक के चिन्हित 20 हाई / हायर सेकेण्डरी के व्याख्याताओं का समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। बीईओ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण को मास्टर टेªनर श्री अखिलेश तिवारी (एपीसी समावेशी शिक्षा बिलासपुर), श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (नवाचारी शिक्षक), बीआरपी अंजू मिश्रा व श्रीमती शालिनी पाण्डेय द्वारा समावेशी शिक्षा का अर्थ, परिभाषा, महत्व  व उद्देश्य, दिव्यांगता का कारण व रोकथाम के उपाय, दिव्यांगता पहचान हेतु प्रश्नावली, सांकेतिक भाषा व ब्रेल लिपि, संसाधन स्त्रोत केन्द्र का परिचय, सुगम्य भारत अभियान आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मार्गदर्शन हेतु एबीईओ नवागढ़ श्री संजय कुमार देवांगन पूरे समय तक उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अंजू मिश्रा द्वारा शासन की योजनाओं को दिव्यांग बच्चों तक कैसे पहुंचे इस पर बल देते हुए समावेशी शिक्षा पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। एपीसी अखिलेश तिवारी ने समावेशी शिक्षा को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को मन लगाकर प्रशिक्षण में शामिल होने और यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसे व्यवहार में लाने की अपील की। राजेश कुमार सूर्यवंशी ने समावेशी शिक्षा विषय पर समावेशी शिक्षा की गतिविधियां, चिन्हांकित चेक लिस्ट, दिव्यांग बच्चों से व्यवहार के तरीके, दिव्यांग के 21 प्रकार पर विस्तार से सरल एवं ज्ञानवर्धक तथ्यों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के अंत में 30 मिनट तक सभी शिक्षक साथियों ने अपने-अपने जिज्ञासा के प्रश्न रखे। प्रशिक्षण में श्री ए.एल. भारद्वाज प्राचार्य शा.उ.मा.शाला पीथमपुर, श्री राजेश कुमार सिंह व्याख्याता शा.उ.मा.शाला अमोरा, श्री ईश्वरी प्रसाद खुंटे व्याख्याता शा.उ.मा.शाला धाराशिव, श्री अरूण कुमार कश्यप व्याख्याता शा.उ.मा.शाला सलखन, श्री योगेश पाण्डेय व्याख्याता शा.उ.मा.शाला भड़ेसर, श्री महावीर विजर्सन व्याख्याता शा.उ.मा.शाला कुटरा, श्री संतोष कुमार कहरा व्याख्याता शा.उ.मा.शाला खोखसा, श्री गोविंद राम व्याख्याता शा.उ.मा.शाला केरा, कुमारी वर्षा पैकरा व्याख्याता शा.उ.मा.शाला महंत, श्री संतोष कुमार साहू व्याख्याता हाई स्कूल कटौद, श्रीमती आभा पूनम तिर्की व्याख्याता हाई स्कूल रोगदा, श्री शिवलाल कहरा व्याख्याता शा.उ.मा.शाला बोड़सरा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सहयोग हेतु श्री जागेश्वर लहिमोर, श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री सौरभ कैवर्त आदि कार्यालयीन स्टाफ पूरे समय तक मौजूद रहे।

प्रशिक्षण का छायाचित्र



















प्रशिक्षण की खबरे दैनिक समाचार पत्रों में













प्रशिक्षण की संदर्शिका



























































 

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...