The Digital Teacher : January 2023

डिजिटल स्कूल में बापू की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...



जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज सोमवार 30 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व समुदाय के लोगों ने पहुंचकर बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा ने कहा कि पूज्य बापू का जीवन दर्शन और विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने सभी बच्चों से बापू के बताए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि पूज्य बापू जी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा की सीख दी, उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा इंग्लैंड से प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने देश में कई स्वतंत्रता संग्रामों का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई। हालांकि, आजादी के कुछ ही महीनों बाद 30 जनवरी, 1948 नाथूराम गोडसे द्वारा  गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा था कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन है। शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि विश्व की इस महानतम विभूति सांप्रदायिकता के प्रबल विरोधी थी। लेकिन उन्हें इसका स्वयं शिकार होना पड़ा।







परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) स्कूल के बच्चों ने देखी लाईव प्रसारण...








प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 27 जनवरी 2023 की सुबह 11 बजे से लाईव प्रसारण दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से हुआ जिसे नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) के सभी विद्यार्थियों ने डिजिटल क्लासरूम में बैठकर देखा। प्रधानमंत्री इस संवाद कार्यक्रम के दौरान तनाव को पीछे छोड़ने और परीक्षा के डर को दूर करने तथा परीक्षा को त्योहार की तरह मनाने के टिप्स साझा किये है उसे हमारे विद्यार्थी जरूर आत्मसात करेंगे। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, माताएं व पालगकण व शिक्षकगण सीएसी श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्री हेमंत यादव भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को देखने के बाद स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्मार्टली हार्डवर्क, टाइम मैनेजमेंट, बिना किसी दबाव के तैयारी करने के गुणों को आत्मसात करने की बातें कही है। इस संबंध में नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को विद्यार्थियों को दिखाने को लेकर पूर्व से ही तैयारी कर ली गयी थी। इसका दूरगामी लाभ हमारे सभी विद्यार्थियों को अवश्य ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पीएम ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है। पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि दबाव में न रहें सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।

 परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा कही गयी मुख्य बातें - 
स्मार्टली करें हार्डवर्क-पीएम

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि पहले काम को समझिए... हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए।अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा... तभी परिणाम मिलेगा। हमें श्स्मार्टली हार्डवर्कश् करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
टाइम मैनेजमेंट पर भी बोले पीएम
पीएम ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए... उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है।
पीएम की सलाह- दबाव में न रहें छात्र
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि दबाव में न रहें! सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
च्ड नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन  के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा..चारों तरफ से दबाव होता है, लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? ऐसे ही आप भी यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप भी ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें।
परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है- पीएम मोदी
परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं... मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है।






डिजिटल स्कूल पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) में आन बान शान से लहराया तिरंगा..

 


जांजगीर-चांपा जिले के डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) मेेें गणतंत्र दिवस समारोह पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल भवन में विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजावट किया गया था जहां पूरे दिन देशभक्ति के गीतो की गूंज सुनाई देती रही। प्रभात फेरी पश्चात सुबह 8.30 बजे एक गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान, राष्ट्र गीत व राजगीत गान के साथ तिरंगा को सलामी दी गयी। इसके पूर्व शिक्षकों, विद्यार्थियों व ग्रामवासियों न मिलकर भारत माता, बाबा साहब अंबेडकर, भगत सिंह, महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। गणतंत्र दिवस पर्व पर स्कूली बच्चों पर तिरंगा का रंग चढ़ा। बच्चे आकर्षक परिधानों में सजे नजर आए जिन्होंने तिरंगे का टैटू अपने चेहरे पर लगाये रखा। 
 इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 26 जनवरी 2023 को हम सब अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। इस पुण्य अवसर पर मैं भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, सुखदेव, राजगुरू और ऐसे ही अनगिनत जवान, जिन्होंने देश के लिए सबकुछ समर्पित कर दिया उन सभी महापुरूषों के बलिदान को नमन करता हूं, अपने सभी शहीद सैनिकों को नमन करता हूं मैं नमन करता हूं बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को जिन्होंने संविधान लिखकर हम सबको विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव दिलाया। अब हम सबको मिलकर इस गौरव गाथा इस सम्मान को बनाये रखने के लिए काम करना होगा। हम सब शिक्षा विभाग से जुड़े है तो हम अपने विद्यार्थियों कोे बेहतर शिक्षा दीक्षा देकर देश का भावी नागरिक के रूप में तैयार करें यही हम सबका परम कर्तव्य है। निःस्वार्थ सेवा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए यदि हम काम करें तो ईश्वर भी हमारा साथ देता है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन कभी पराजित नहीं होता। इसीलिए कहा भी गया है सत्यमेव जयते अर्थात सत्य की सदैव ही जीत होती है।
शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि साथियों हम सब जानते है कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था उसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आज की तारीख में गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है, गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन होता है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमारा भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम सभी देश वासियों को भारत का नागरिक होने का गर्व है। समाज में, हमारी अलग जाति, धर्म या कई अन्य चीजें हैं जो हमें अलग करती हैं लेकिन इसकी एक व्यापक तस्वीर यह है की, हम सभी भारतीय हैं सभी भारतीयों के द्वारा एकजुट के रूप में गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहुति दी गयी थी मैं इस पावन अवसर पर उन सभी को नमन करता हूं प्रणाम करता हूं। 26 जनवरी 1950 को लार्ड माउन्ट बेटन (गवर्नर जरनल) के स्थान पर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद जी को भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। गणतंत्र दिवस को एक विशेष पर्व के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य है यह भारतीय संविधान का एक स्थापना दिवस है। इतिहास में भारतीय गणतंत्र दिवस का काफी रोचक है। इस उपलक्ष्य को गणतंत्र दिवस को एक सम्मान प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के दिन विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह हम भारतीय नागरिकों के जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है जो सभी को संविधान होने का महत्व समझाता है। भारत देश को एक लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र के रूप में जाना जाता है। मैं इस मंच से संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करता हूं उनके लिखे संविधान पर हम सबको गर्व है। उनके द्वारा स्थापित संविधान से सभी नागरिक अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग बिना किसी भय के प्रयोग कर रहे है। भारतीय समाज में अलग-अलग राज्यों और जाति समुदायों से संबंधित सभी नागरिक निवास करते है भारत एक ऐसी भूमि है जो अनेकता में एकता का एक महान दृष्टांत है। यहाँ आज ये सब बात करने का मतलब सिर्फ इतना है की हम देशप्रेम की भावना से अपना कर्तव्य करते रहे। आज मैं उन जांबाज हीरो को नमन करता हूं इन सबका कर्ज है हम पे जो हम कभी उतार नहीं सकते, बस हम आदर से सम्मान से उनका नाम लेके, उन्हें याद करते है। साथियों ऐसे ही कोई महान नहीं बन जाता या उसे याद नहीं किया जाता, उसके लिए कड़ी मेहनत और देशभक्ति का भरपूर जज्बा सीने में होना चाहिए, आज जब इस कड़कड़ाती ठण्ड में हम अपने घरों में दुबके हुए रहते है, तो वही भारत माता के वो सपूत हिमालय में, बर्फीले मौसम में भी देश की सेवा करते है, और कही गर्मी में झुलसते रेगिस्तान में अडिग खड़े रहते है, क्यों क्योकि उन्हें देश से प्यार है, हम सब से प्यार है। साथियों सिर्फ पैसा कमाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए। पैसा के साथ देश व समाज के प्रति हम अपने दायित्वों का भी निर्वहन करते चले।   
इस अवसर पर सरपंच श्री जोगेश चैहान, एसएमसी अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, श्री सोनाराम केंवट, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती सावित्री बाई चैहान, श्री हेमंत यादव सहित कक्षा छठवीं से गजानंद केंवट, रोहन साहू, तिलेश्वर केंवट, आशा साहू, आरती साहू, उमा केंवट, पंकज यादव, हिमांशु यादव, अरविंद यादव, देवराज यादव, रोशन केंवट, हिमांशी साहू, सिम्मी कंवर, दुर्गा कंवर, रिया साहू, कन्या कुमारी, युवराज साहू, यंकिता यादव, सिमरन यादव, चांदनी साहू, निधि यादव, दीपेश साहू, धनराज यादव। कक्षा सातवीं से पूजा कंवर, कविता कंवर, साहिल कंवर, शिवा केंवट, लव कुमार यादव, कुश कुमार यादव, शंकर लाल साहू, हिमांशु साहू, सागर साहू, शिवा साहू, सोनिया यादव, रीना साहू, श्रुति चैहान, रूचि चैहान, प्रतिज्ञा केंवट, सानिया साहू, प्रीति केंवट, काजल यादव, सानिया यादव, छाया यादव, संजना यादव, दामिनी गाड़ा, पायल यादव, खुश्बू बरेठ, निशा यादव, कान्हा यादव, हिमेश यादव, गौरव यादव, शीतल केंवट, अंजली साहू, काजल कंवर, देवलाल कुर्मी, अजेन केंवट, गांधीलाल केंवट, आरती यादव व हिमेश देवांगन। कक्षा आठवीं से अभय केंवट, सूरज कंवर, दीपक केंवट, संजय केंवट, मंदीप केंवट, सुमित साहू, गोमती केंवट, मनीषा केंवट, प्रभा साहू, संध्या चैहान, दिव्या केंवट, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, अनिल यादव, भीमा यादव, रजनी यादव, मनीष यादव, निशी यादव, महारथी साहू, खितराज साहू, आर्यन यादव, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, दीप्ति साहू, भाग्यश्री साहू व रूपा साहू  उपस्थित रहे।

























शाला प्रबंधन समिति की तिमाही बैठक में विद्यालय के उपलब्धियों व समस्याओं पर हुई चर्चा...


 




20 जनवरी 2023 शुक्रवार को नवागढ़ ब्लाक के डिजिटल स्कूल शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की उपलब्धियों व समस्याओं पर चर्चा की गयी इसके अलावा विभिन्न सुझावात्मक एजेण्डों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की शुरूआत राजगीत व सदस्यों के स्वागत के साथ किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों को निपुण भारत का शपथ दिलाया गया। बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की गयी। प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा ने शाला में प्राप्त अनुदानों के मदवार उपयोग की जानकारी देते हुए तीन वर्षीय शाला विकास योजना प्रस्तुत किया गया। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने सुघ्घर पढ़वईया योजना का परिचय एवं हो रही गतिविधि पर चर्चा करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति के साथ ही घर में बच्चों के स्वास्थ्य पोषण व उचित देखभाल के पालकों को सजग रहने का आग्रह किया। बैठक का संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बच्चों के अभ्यास पुस्तिका, हस्तलेखन सुधारने हेतु उपायों, पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवं बच्चों के पढ़ने की स्पीड एवं समझ में वृद्धि हेतु उपायों पर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। शिक्षक श्री सूर्यवंशी स्कूल में पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के तहत हो रहे सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण व बागवानी के कार्यों का ब्यौरा देते हुए ने बच्चों के खेलने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, बस्ता विहीन शनिवार के लिए समुदाय का सहयोग, शाला सुरक्षा से संबंधित जानकारी पर चर्चा किया। उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कक्षाओं का आयोजन के लिए आवश्यक पूर्व तैयारियों के बारे में बताया। बैठक पश्चात सभी ने मिलकर शाला में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग हेतु शाला परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री चैहान, पंच श्री लखन लाल साहू, शिक्षाविद श्री सोनाराम साहू, सदस्यगण श्री रघुवीर केंवट, श्री अनंदराम साहू, श्री चितरंजन साहू, श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती मालती चैहान, श्रीमती रूपा चैहान, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती बुटाना बाई, श्रीमती साधमति केंवट, श्रीमती पंचमती, श्रीमती सविता केंवट, कर्मचारी हेमंत यादव सहित सभी पदाधिकारी, सदस्यगण व महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे। 










युवा दिवस 12 जनवरी पर डिजिटल स्कूल में हुए विविध आयोजन, निकाली गयी स्वामी विवेकानंद की जीवंत झांकी...




आज 12 जनवरी 2023 को देश के महान संत, दार्शनिक और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है। उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए यह दिव्य संदेश देश और दुनिया के लाखों करोड़ों युवाओं के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इसी कड़ी में आज जनवरी को डिजिटल स्कूल शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में युवा दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के वेशभूषा में विद्यार्थी को तैयार कर झांकी निकाली गयी। झांकी के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संदेश दिया गया। इससे पूर्व डिजिटल क्लास में स्वामी जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर सर्वधर्म प्रार्थना की गयी तथा विवेकानंद के जीवन चरित्र पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन कर एसएमसी अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री चौहान, शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी व कर्मचारी श्री हेमंत यादव का युवा दिवस पर उद्बोधन कराया गया। इस संबंध में नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि आज के दिन हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने का क्षमता रखते हैं। भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने की एक खास वजह है। इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। वर्ष 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया और 1985 से यह आयोजन हर साल भारत में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने 1897 में कोलकाता में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी। वहीं 1898 में गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना भी की थी। 11 सितंबर 1893 में अमेरिका में धर्म संसद का आयोजन हुआ, जिसमें स्वामी विवेकानंद शामिल हुए और पूरे विश्व पर भारत की एकता व अखण्डता का प्रचारित किया। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाना होगा, तभी हमारा देश प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकेगा। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि स्वामी विवाकानंद का नाम आते ही एक ऐसे तेजस्वी युवा संन्यासी की छवि मन में उभरती है जो ज्ञान के अथाह भंडार हैं। स्वामी विवेकानंद की सोच और उनका दर्शन विश्व बंधुत्व की भावना से भरा हुआ था। वो एक ऐसा समाज चाहते थे, जहाँ बड़े से बङा सत्य सामने आ सके। दरअसल विवेकानंद के लिए सच ही उनका देवता था। वो पूरी दुनिया को अपना देश मानते थे। सत्य एक ही है। उस तक पहुंचने के रास्ते अलग अलग हैं। भारत की इस वैदिक परंपरा को वैश्विक पटल पर रखने वाले स्वामी विवेकानंद धार्मिक आधार पर एक दूसरे पर श्रेष्ठता की जगह सार्वभौम धर्म की कल्पना करते थे और ये कोई अलग धर्म नहीं था बल्कि अपने अपने धर्मों में छिपा वैश्विक भाई चारे का सिद्धांत ही था। विवेकानंद भारत की मिट्टी को अपने लिए सबसे बड़ा स्वर्ग मानते थे। वो मानव सेवा में यकीन रखते थे। वो कहते थे कि वो न राजनेता हैं, न ही राजनीति के आंदोलनकारी। उनका ध्यान बस आत्मा पर होता था। वो मानते थे कि अगर आत्मा ठीक है तो सब ठीक है। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में सभी ने संकल्प लिया कि विवेकानंद की सीखों को जीवन में उतारकर पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में  नव प्रतिमान दर्ज करेंगे। 





















डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...