The Digital Teacher : शाला प्रबंधन समिति की तिमाही बैठक में विद्यालय के उपलब्धियों व समस्याओं पर हुई चर्चा...

शाला प्रबंधन समिति की तिमाही बैठक में विद्यालय के उपलब्धियों व समस्याओं पर हुई चर्चा...


 




20 जनवरी 2023 शुक्रवार को नवागढ़ ब्लाक के डिजिटल स्कूल शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की उपलब्धियों व समस्याओं पर चर्चा की गयी इसके अलावा विभिन्न सुझावात्मक एजेण्डों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की शुरूआत राजगीत व सदस्यों के स्वागत के साथ किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों को निपुण भारत का शपथ दिलाया गया। बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की गयी। प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा ने शाला में प्राप्त अनुदानों के मदवार उपयोग की जानकारी देते हुए तीन वर्षीय शाला विकास योजना प्रस्तुत किया गया। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने सुघ्घर पढ़वईया योजना का परिचय एवं हो रही गतिविधि पर चर्चा करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति के साथ ही घर में बच्चों के स्वास्थ्य पोषण व उचित देखभाल के पालकों को सजग रहने का आग्रह किया। बैठक का संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बच्चों के अभ्यास पुस्तिका, हस्तलेखन सुधारने हेतु उपायों, पुस्तकालय का नियमित उपयोग एवं बच्चों के पढ़ने की स्पीड एवं समझ में वृद्धि हेतु उपायों पर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। शिक्षक श्री सूर्यवंशी स्कूल में पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के तहत हो रहे सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण व बागवानी के कार्यों का ब्यौरा देते हुए ने बच्चों के खेलने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, बस्ता विहीन शनिवार के लिए समुदाय का सहयोग, शाला सुरक्षा से संबंधित जानकारी पर चर्चा किया। उन्होंने ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कक्षाओं का आयोजन के लिए आवश्यक पूर्व तैयारियों के बारे में बताया। बैठक पश्चात सभी ने मिलकर शाला में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग हेतु शाला परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती सावित्री चैहान, पंच श्री लखन लाल साहू, शिक्षाविद श्री सोनाराम साहू, सदस्यगण श्री रघुवीर केंवट, श्री अनंदराम साहू, श्री चितरंजन साहू, श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती मालती चैहान, श्रीमती रूपा चैहान, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती बुटाना बाई, श्रीमती साधमति केंवट, श्रीमती पंचमती, श्रीमती सविता केंवट, कर्मचारी हेमंत यादव सहित सभी पदाधिकारी, सदस्यगण व महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे। 










No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...