The Digital Teacher : November 2021

संविधान दिवस पर डिजिटल विद्यालय शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में डाक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन ...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में 26 नवंबर 2021 शुक्रवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया साथ ही विद्यार्थियों को डिजिटल कक्ष में संविधान दिवस की महत्व को प्रदर्शित करती हुई डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाया गया। प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा ने बच्चों को संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा भीमराव अम्बेडकर की स्टैच्यू आफ इक्वेलिटि स्मारक की आधारशिला रखते हुये 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में घोषित किया है। उक्त विचारधारा को बनाये रखने एवं संविधान की प्रस्तावना को पढा उत्सव का अभिन्ना अंग है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमेशा देश की आत्मा है इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सबका कर्तव्य है। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों के न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता के साथ विश्व बंधुतत्व को उध्दृत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान दुनिया में लंबे समय तक लिखित संविधान होने की प्रतिष्ठा रखता है। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करते हुये समस्त छात्राध्यापकों द्वारा संविधान की रक्षा एवं सम्मान का संकल्प दुहराया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल श्री मरावी, राजेश कुमार सूर्यवंशी, सफाईकर्मी श्री हेमंत यादव सहित कक्षा 6 वीं से काजल यादव, खुश्बू बरेठ, छाया यादव, शंकर लाल साहू, श्रुति चौहान, अजेन केंवट, आरती यादव, अंजली, काजल कंवर, शीतल केंवट, कविता कंवर, कुश कुमार यादव, कान्हा यादव, गांधीलाल केंवट, गौरव यादव, देवलाल कश्यप, दामिनी गाड़ा, निशा यादव, पूजा कंवर, प्रीति केंवट, पायल यादव, रूचि चौहान, रीना साहू, लव कुमार यादव, शिवा केंवट, संजना यादव, सागर कुमार साहू, सानिया यादव, सानिया साहू, साहिल कंवर, सोनिया यादव, हितेश यादव, हिमांशु साहू, कक्षा 7 वीं से सुमित कुमार साहू, संजय कुमार केंवट, अनिल कुमार यादव, अभय कुमार केंवट, आर्यन यादव, खितराज साहू, गीतांजली यादव, गोमती केंवट, दिव्या केंवट, दीपक कुमार केंवट, दीपक कश्यप, निशी यादव, प्रभा साहू, प्रशांत कश्यप, भीमा यादव, मंजू साहू, मंदीप कुमार केंवट, मनीष कुमार यादव, मनीषा केंवट, महारथी साहू, रजनी यादव, संजना यादव, संध्या चौहान, सूरज कुमार कंवर, हेमचरण साहू, कक्षा 8 वीं से मंजू यादव, महेन्द्र कुमार साहू, सागर कंवर, अंजली केंवट, अनुज कुमार साहू, अनिशा साहू, अभय चौहान, ऋषि कुमार साहू, कमल साहू, दीप्ति साहू, सानिया कंवर, कामिया कंवर, किशन कुमार यादव, चन्द्रेश कुमार साहू, छठ कुमारी साहू, ज्योति केंवट, ज्योति यादव, प्रभा यादव, पुष्पा साहू, भानू प्रताप यादव, मनमोहन साहू, ममता साहू, राकेश कुमार साहू, विजय कुमार यादव, विनय साहू, शरद कुमार यादव, संतोषी साहू, संदीप कुमार चौहान व सौम्या यादव उपस्थित रहे।
                    












 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिजिटल स्कूल पहुंचकर बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में आज 18 नवंबर गुरूवार 2021 को नवागढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम डी ने पहुंचकर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की बारी-बारी से दृष्टिदोष, त्वचा संबंधी, दंत रोग, कान का संक्रमण, विटामिन ए की कमी और कुपोषण सहित अन्य बीमारियों की जांच की गयी। इस दौरान गंभीर किस्म के एक बालिका की जांच के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यह संपूर्ण जांच व इलाज निःशुल्क किया गया। टीम प्रमुख श्रीमती देहुति साहू ने बताया कि शून्य से लेकर 18 बरस तक के बच्चों का उनके स्कूल में पहुंचकर संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करना चिरायु कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय स्टाफ ने स्वास्थ्य जांच टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल्यकाल से ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारी की पहचान व इलाज सुनिश्चित करने की यह अच्छी योजना है। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, कर्मचारी श्री हेमंत यादव सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।









शाला प्रबंधन की बैठक में माताओं से घर में सकारात्मक माहौल बनाने की शिक्षकों ने की अपील...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा में दिनांक 29 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को शाला प्रबंधन समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान पाठक व शैक्षिक समन्वयक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आहूत बैठक में बड़ी संख्या में बच्चों के माताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में मध्यान्ह भोजन, पौधारोपण, कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विद्यालय संचालन, गणवेश, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षकों की कमी, सफाई कर्मी के त्यागपत्र देने के बाद नये सफाई कर्मी हेमंत यादव की नियुक्त करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदूओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर सहमति ली गयी। बैठक को संबोधित करते हुए एमएमसी सदस्य श्री सोनाराम केंवट ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका है। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि आप सब घर में बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करें, उन पर दबाव न डालें। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने डिजिटल विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय में चल रहे विभिन्न गतिविधियों, नवाचार, विद्यालय की उपलब्धि, गौरवपूर्ण कार्य के बारे में बताया। इसके बाद माताओं ने अपने विचार रखे। बच्चों की दिनचर्या, राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण, लर्निंग आउटकम, मोबाइल पर दीक्षा ऐप डाउनलोड कर शिक्षण में सहयोग करने, स्वच्छता गतिविधियां, डिजिटल क्लास में आडियो विडियो के जरिये अध्ययन अध्यापन के लाभ, घर में बच्चों को विद्यालय की गतिविधियां व होमवर्क में सहयोग करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पालकों ने विद्यालय की गतिविधियां व नवाचार की प्रशंसा की। उपस्थित माताओं को बच्चों की बेसलाइन टेस्ट की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गई। शिक्षकों ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि अब दीपावली अवकाश नजदीक हैं, ऐसे में घर में पढ़ाई लिखाई के लिए सकारात्मक माहौल बनाकर रखें, साथ ही बच्चों के खान-पान पर ध्यान दें। बच्चों को दिनभर पढ़ने के लिए प्रेशर न डालें और ना ही अधिक अंक लाने का दबाव डालें। आहूत बैठक में श्रीमती सावित्री चौहान, श्री लखन लाल साहू, श्री सोनाराम केंवट, श्री रघुवीर केंवट, श्री अनंदराम साहू, श्रीमती सविता केंवट, श्रीमती कांतिबाई साहू, श्रीमती मालती बाई, श्रीमती रूपा चौहान, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती बुटाना बाई, श्रीमती साधमती केंवट सहित महिला स्व सहायता समूह व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण सहित पालकगण उपस्थित रहे।
             



समाचार पत्र - छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बैठक की खबर


समाचार पत्र - नवभारत में बैठक की खबर

समाचार पत्र - पत्रिका में बैठक की खबर



डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...