The Digital Teacher : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिजिटल स्कूल पहुंचकर बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण...

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिजिटल स्कूल पहुंचकर बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में आज 18 नवंबर गुरूवार 2021 को नवागढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम डी ने पहुंचकर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों की बारी-बारी से दृष्टिदोष, त्वचा संबंधी, दंत रोग, कान का संक्रमण, विटामिन ए की कमी और कुपोषण सहित अन्य बीमारियों की जांच की गयी। इस दौरान गंभीर किस्म के एक बालिका की जांच के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यह संपूर्ण जांच व इलाज निःशुल्क किया गया। टीम प्रमुख श्रीमती देहुति साहू ने बताया कि शून्य से लेकर 18 बरस तक के बच्चों का उनके स्कूल में पहुंचकर संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करना चिरायु कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय स्टाफ ने स्वास्थ्य जांच टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल्यकाल से ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारी की पहचान व इलाज सुनिश्चित करने की यह अच्छी योजना है। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, कर्मचारी श्री हेमंत यादव सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।









No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...