The Digital Teacher : March 2022

ब्लाक स्तरीय सरल प्रशिक्षण कार्यशाल का डीईओ, बीईओ व बीआरसीसी ने पहुंचकर किया अवलोकन...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यशाला 29 से 31 मार्च 2022 तक अजीम प्रेमजी फाउण्डेश सभागार जांजगीर में संपन्न हुआ। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्री अमित कुमार शुक्ला, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह, श्रीमती गीता लहरे व श्रीमती ममता डहरिया ने तीनों दिन विविध गतिविधियों के जरिये सरल कार्यक्रम की बारीकियों से शैक्षिक समन्वयकों को अवगत कराया। जीपी एप्प डाउनलोड करने से लेकर उसे प्रयोग करने तक की प्रक्रिया को टेक्निकल एक्सपर्ट शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रोजेक्टर पर प्रयोग करके बताया। तीनों दिनों के कार्यशाला में गतिविधियों के माध्यम से भाषा और गणित में बच्चों को दक्ष किए जाने की प्रक्रिया को शैक्षिक समन्वयकों को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के तहत बच्चों का स्तर जांच किया जायेगा। उपरांत बच्चों को अलग-अलग तीन समूह लाल घर, नीला घर व हरा घर बनाकर रचनात्मक गतिविधियों के जरिये अध्यापन करायेंगे। कार्यशाला के तृतीय दिवस 31 मार्च को समापन अवसर के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन शिक्षक विद्यार्थी में अपने बच्चे का चेहरा देख लेंगे उस दिन से उनका विद्यालय पूरी तरह से सुधर जायेगा। हमें शिक्षक के साथ माता पिता की भूमिका में भी रहना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण की गतिविधियों को प्रोजेक्टर में अवलोकन किया, प्रतिभागियों से उनका फीडबेक सुने और सरल कार्यक्रम की गतिविधियों का डेमो भी देखा। डीईओ का बुके भेंटकर महिला शिक्षिकाओं ने अभिनंदन किया। अपने संबोधन में बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने कार्यक्रम को संकुल व स्कूल स्तर पर भी सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बच्चों के हित में इस सरल कार्यक्रम को हर स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करें। कार्यशाला के प्रथम दिवस बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने पहुंचकर प्रतिभागियों को मोटिवेट किया और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही। एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर इसे संकुल स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक क्रियान्वित कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने तथा आभार प्रदर्शन बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे ने किया। कार्यशाला में श्री मनहरण थवाईत, एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा, श्री जी.आर.कर्ष (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र धुरकोट), श्री रविकांत साव (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र उदयभाठा), श्री तुलाराम कश्यप (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सुकली), श्री मुबारक खान (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सिउड़), श्री प्रमोद कुमार हंसराज (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र पीथमपुर), श्री अनिल कुमार पाण्डेय (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र गौद), श्री अनिल शर्मा (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र गौशाला जांजगीर), श्री पुरूषोत्तम लाल साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र भड़ेसर), श्री बदनराम परमहंस (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र धाराशिव रोगदा), श्री लोमश राम श्रीवास (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र केरा), श्री दिलीप कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सिवनी), श्री अभिनव कुमार तिवारी (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र खोखसा), श्री ओमप्रकाश उपाध्याय (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र खोखरा), श्री रामकिशोर साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र रिंगनी), श्री जयदयाल साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र मिस्दा), श्री जयप्रकाश नवरत्न (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कटौद), श्री ठण्डाराम कश्यप (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कुरियारी), श्री रोहित कुमार पटेल (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र तुस्मा), श्री ऐरावत कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र शिवरीनारायण), श्री पंकज कौशिक (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सरखों), श्री विश्वनाथ कश्यप (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र घुठिया), श्री साहेबलाल दिवाकर (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र धाराशिव खो.), श्री तेरस रात्रे (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र बुड़ेना), श्री महेश्वर पुरी गोस्वामी (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र बनारी), श्री संजय सिंह राठौर (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र अमोरा), श्री राज राजेश्वर शर्मा (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र बोड़सरा), श्री राजकुमार जलतारे (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र नवागढ़), श्री रामकुमार चन्द्रा (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र तुलसी), श्री विनोद कुमार पाण्डेय (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सदर), श्री शिव कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कचंदा) व श्री उत्तरा कुमार आजाद (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सलखन) कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला को सफल बनाने में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर स्टाफ श्री मुनीर जी, श्री विनय, मारिया जी, रतन जी आदि का सराहनीय योगदान रहा।










































































शाला सिद्धि पोर्टल 2021-22 पर ऐसे करें स्वमूल्यांकन की डाटा एण्ट्री -




शाला सिद्धि पोर्टल पर विद्यालयों के स्व मूल्यांकन का विकल्प खोल दिया गया है और विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा समस्त विद्यालयों को शीघ्र अपने विद्यालय का स्व मूल्यांकन सुनिश्चित करते हुए संबंधित सूचनाएं शाला सिद्धि पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। 


इस लिंक पर क्लिक करके शाला सिद्धि लॉगिन पेज पर जाइये। आप यहाँ  से भी डायरेक्ट लॉगिन पेज पर जा सकते है-shaala siddhi login  अब अपने यूज़रनेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन कीजिये। लॉगिन करने के पश्चात् आपके स्कुल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ चार केटेगरी में जानकारी देना है। 
Lerner’s
Teacher’s
School Composition Matrix
School Improvement Plan 
इन्हें complete करने के लिए आपके स्कूल के डैशबोर्ड में इन चारों विकल्प में मांगी गई जानकारी को पूर्ण करना है। हमें इन चारो केटेगरी को भरकर सबमिट करना है। इस तरह शाला सिद्धि में डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण हो जायेगा। चलिए सभी केटेगरी को बारी-बारी बताते है कि इनमें क्या जानकरी भरना है और कैसे भरना है। 
01. LEARNER’S
शाला सिद्धि में एंट्री करने शुरू करेंगे तो सबसे पहले आपको LEARNER’S का विकल्प मिलेगा। इस केटेगरी के अंदर तीन और केटेगरी मिलेगा। 
Learner’s Profile & Learning Outcomes 
Learning Outcomes (Annual/Consolidated Report’s)
Perforamance In Key Subjects(Annual)
तो चलिए LEARNER’S केटेगरी की तीन सब-केटेगरी को कैसे भरें ये जानते है। 
01. Learner’s Profile & Learning Outcomes 






इसमें डाटा एंट्री करने के लिए अपने स्कुल के डैशबोर्ड में LEARNER’S विकल्प पर जाएँ, फिर Learner’s Profile & Learning Outcomes पर क्लिक करें। अब आपके सामने डाटा एंट्री के लिए पेज ओपन हो जायेगा। इसमें दो तरह की जानकारी भरना है –पहला – Demographic Profile(Academic Year: 2021-22) – यानि 2020-21 की दर्ज संख्या भरना है। इसमें ST, SC OBC, General, Minority की जानकारी देना है। जो बहुत सिंपल है। दूसरा – Classwise Annual Attendance Rate(Academic Year: 2020-21) – यानि सत्र-2020-21 कक्षावार वार्षिक उपस्थिति दर। इसमें कक्षावार लड़के और लड़कियों का वार्षिक उपस्थिति दर अलग-अलग निकालना है। अब दूसरे विकल्प यानि Learning Outcomes (Annual/Consolidated Report’s) को भरेंगे। 
02. Learning Outcomes (Annual/Consolidated Report’s)
इसे भरने के लिए फिर से डैशबोर्ड में LEARNER’S विकल्प पर जाएँ और Learning Outcomes (Annual/Consolidated Report’s) का विकल्प पर क्लिक करें। इसमें आपको सत्र 2020-21 की परीक्षा परिणाम भरना है। यानि कक्षावार बच्चों का प्रतिशत वाइस जानकारी निकालना है। यानि 33 से ऊपर कितने बच्चे, फिर 33 से 40 के बीच कितने बच्चे 41 < 50, 51 < 60, 61 < 70, 71 < 80, 81 < 90 इसी तरह पूरा 91 से 100 तक कक्षावार जानकारी निकालकर रखना है। इसे Learning Outcomes (Annual/Consolidated Report’s) में इस तरह भरकर सबमिट करना है। इस तरह हमने LEARNER’S केटेगरी के अंतर्गत दूसरे विकल्प को भी सफलतापूर्वक सबमिट कर लिया है। अब तीसरे विकल्प पर चलते है। 
03. Perforamance In Key Subjects(Annual)
इसमें सभी को नहीं भरना है। जिसके डैशबोर्ड पर ये ओपन होगा सिर्फ उसे ही भरना है। इसके लिए LEARNER’S विकल्प पर जाएँ और Perforamance In Key Subjects(Annual) ऑप्शन पर क्लिक करें। आप देखेंगे कि जिसको नहीं भरना है उन्हें ये मेसेज मिलेगा। इस तरह यहाँ कुछ नहीं करना है। आपको आगे बढ़ जाना है। Congratulation ! आपने शाला सिद्धि के चार केटेगरी में एक केटेगरी में एंट्री पूर्ण कर चुके है। अब बाकि तीन केटेगरी में एंट्री करेंगे। 
02. TEACHER’S
01. Number Of Teachers In Each Category
इसमें एंट्री करने के लिए डैशबोर्ड में TEACHER’S विकल्प पर में जाएँ और Number Of Teachers In Each Category क्लिक करें।यहाँ कितने शिक्षक प्रशिक्षित है और कितने अप्रक्षित इसकी जानकारी भरना है। इसके बाद सबमिट करना है।इस भाग में आपको सत्र 2016-17 में टीचर्स द्वारा लिए गए अवकाश की जानकारी भरना है। Long (More Than One month) – एक महीने से अधिक छुट्टी लेने वाले और Short(Up to one week) – एक सप्ताह तक छुट्टी लेने वाले शिक्षक की जानकारी। ये दोनों जानकारी निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें। इस तरह अपने चार केटेगरी में से दो केटेगरी की एंट्री कर चुके है। अब हमें केटेगरी 03 पर एंट्री कार्य करना है। तो चलिए इसे भी जानते है कि कैसे भरें। 
03. SCHOOL EVALUTION COMPOSITE MATRIX 
इस केटेगरी को भरने के लिए आपको मिले शाला सिद्धि बुक की मदद लेना पड़ेगा। इसमें आपको कुल सात Domain(आयाम) भरना है –
Domain 1
Domain 2
Domain 3
Domain 4
Domain 5
Domain 6
Domain 7
इन सभी में भी जानकारी भरना बहुत आसान है। आपको केवल अपने शाला सिद्धि बुक से सहायता लेकर अपने स्कुल का Level (स्तर) सेलेक्ट करना है। चलिए जानते है इन सात Domain (आयाम) को कैसे भरेंगे। 
01. Domain (मुख्य आयाम-1) – स्कुल संसाधन: उपलब्धता और पर्याप्तता 
इसमें एंट्री करने के लिए सबसे पहले स्कुल के डैशबोर्ड में SCHOOL EVALUTION COMPOSITE MATRIX में जाये और Domain-1 info पर क्लिक करें।अब आपके सामने एंट्री करने के लिए निर्धारित बॉक्स ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको अपने स्कुल की जानकारी भरना है। यानि आपके स्कुल किस लेवल पर है उसके सामने सर्कल को सेलेक्ट करना है। इसके लिए अलग-अलग केटेगरी मिलेंगे। पहले domain-1 का स्क्रीनशॉट को देख ले –इसमें आपको level (स्तर) दिखाई दे रहा होगा। इसे सेलेक्ट करने यानि आपका स्कुल किस क्षेत्र में किस लेवल पर है ये जानने के लिए शाला सिद्धि बुक में पेज क्रमांक-15 पर जाइये। पेज क्रमांक 20 से 27 पर domain 1 में क्या-क्या आएगा ये पता लग जायेगा। यानि आपको पेज क्रमांक 20 से 27 को पढ़ना होगा। उसके बाद अपने स्कुल का लेवल सेलेक्ट करके यहाँ भरना है। आप शाला सिद्धि बुक को अच्छे से पढ़कर “स्कुल मूल्यांकन डैशबोर्ड” प्रपत्र में पहले ही भर लेना है। लेवल भरने के बाद आपको लास्ट में Priortize the area of improvement (low/medium/high) भी मिलेंगे। इसमें आपको सुधार के क्षेत्र की प्राथमिकता भरनी है। इसमें आप low/medium/high सेलेक्ट करें। इस तरह डोमेन 1 की एंट्री करके सबमिट पर क्लिक कर दें। इस तरह डोमेन-1 कम्पलीट हो गया। इसी तरह अन्य डोमेन को भी शाला सिद्धि बुक की मदद से भरेंगे। 
02. Domain-2 – शिक्षण अधिगम एवं आंकलन 
इसमें एंट्री करने के लिए स्कुल के डैशबोर्ड में SCHOOL EVALUTION COMPOSITE MATRIX में जाये और Domain-2 पर क्लिक करें। इसे भरने के लिए ऊपर बताई गई स्टेप फॉलो करें। यानि डोमेन 2 में जानकारी भरने के लिए शाला सिद्धि बुक की पेज क्रमांक 33 से 44 तक अध्ययन करें। इसमें इस तरह जानकारी भरना है
03. Domain-3 – बच्चों की प्रगति, उपलब्धि एवं विकास 
इसमें जानकारी भरने के लिए डोमेन 3 पर जाएँ। इसके लिए शाला सिद्धि में पेज क्रमांक 45 से 54 तक आपको अध्ययन करना होगा। इसमें ये जानकारी एंट्री करना है –
04. Domain-4 – अध्यापकों के कार्य निष्पादन का प्रबंधन एवं व्यावसायिक विकास 
इसमें एंट्री करने के लिए डोमेन 4 सेलेक्ट करें। और समस्त प्रविष्टिया पूरी करें
05. Domain-5 – विद्यालय नेतृत्व और प्रबंधन 
इसके लिए डैशबोर्ड पर डोमेन 5 को चुने और ऊपर बताये अनुसार जानकारी सेलेक्ट करें। इसके लिए आपको पेज क्रमांक 67 से 78 तक अध्ययन करना होगा।
06. Domain-6 – समावेशन, स्वास्थ्य और सुरक्षा 
पहले की भांति डोमेन 6 पर जाना है। इसके लिए आपको शाला सिद्धि की बुक में पेज क्रमांक 79 से 89 तक अध्ययन करना होगा। इसमें इस तरह की जानकारी एंट्री करके सबमिट करना है –
07. Domain-7 – समुदाय की गुणात्मक सहभागिता 
इसे एंट्री करने के लिए डोमेन 7 पर जाएँ। इस भाग में एंट्री करने के लिए पेज क्रमांक 90 से 98 तक अध्ययन करें। इसमें इस तरह जानकारी एंट्री करके सबमिट करना है –इस तरह हम सभी साथ domain(आयाम) भरकर सबमिट करेंगे। आपने चार में से तीन केटेगरी की एंट्री पूर्ण कर चुके है। बस आपको चौथा यानि लास्ट केटेगरी की एंट्री करना है। ये भी बहुत आसान है। 
04. ACTION FOR CONTINUOUS SCHOOL IMPROEMENT PLAN
यहाँ आपको मिशन स्टेटमेंट भरना है और साथ ही शाला विकास योजना निर्धारित बॉक्स में भरना है। इसके लिए अपने स्कूल के डैशबोर्ड में ACTION FOR CONTINUOUS SCHOOL IMPROEMENT PLAN विकल्प पर क्लिक कीजिये। अब यहाँ आपको मिशन स्टेटमेंट और डोमेन 1 से लेकर डोमेन 7 तक का ऑप्शन मिलेगा। सबसे पहले मिशन स्टेटमेंट भरें। इसके बाद नीचे डोमेन 1 से लेकर डोमेन 7 तक इम्प्रूवमेंट प्लान भरना है, जैसे –
Area Of Improvement –  आपका क्या इम्प्रूवमेंट प्लान है ? जैसे – शाला हेतु कम्प्यूटर खरीदना।
Proposed Action – इसके लिए क्या करेंगे ? जैसे – SMC, Parents और जनसमुदाय से सहयोग लेकर।
Support Needed – किसकी-किसकी सहयोग की जरुरत होगी। जैसे -Parents, SMC, जनसमुदाय।
Action Taken – इसके लिए क्या कार्य किया जा चुका है। जैसे – इसके लिए SMC और parents की मीटिंग लिया जा चुका है। इस तरह सभी डोमेन के लिए इम्प्रूवमेंट प्लान बनाकर निर्धारित सभी बॉक्स में एंट्री कर दें। उसके बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Congratulation! आपने सभी चार केटेगरी में सफलतापूर्वक एंट्री कर चुके है। अब आपको शाला सिद्धि में फ़ाइनल सबमिट करना है। बस कुछ ही समय और फिर शाला सिद्धि वेब पोर्टल का कार्य पूर्ण हो जायेगा।  जैसे ही सभी चार केटेगरी पूर्ण करेंगे, आपके डैशबोर्ड के होमपेज पर सभी चारो विकल्प के नीचे ग्रीन टिक मार्क आ जायेगा। और राईट साईड में रेड कलर में CLICK HERE का विकल्प मिलेगा। फ़ाइनल सबमिट करने के लिए इसी पर क्लिक करना है। जैसे ही सक्सेसफुल सबमिट हो जायेगा। Is Final Submission Done के आगे ग्रीन कलर में राईट का टिक मार्क आ जायेगा।  


डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...