The Digital Teacher : June 2022

इको क्लब ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर हुई चर्चा ...

 




आज 5 जून 2022 रविवार को शास.पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा में पृथ्वी-जल-वायु इको क्लब द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डिजिटल क्लासरूम में पर्यावरण दिवस से जुड़े गतिविधियों का विडियों अवलोकन किया तथा परिचर्चा में भाग लिया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आयोजित पर्यावरण दिवस कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसकी देखभाल का संकल्प लिया गया। इको क्लब प्रभारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने का है। इस दिन को दुनिया भर में मनाया जाता है। शिक्षक ने बताया कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण ही नहीं बल्कि मनुष्य के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। इस कारण बहुत से जीव-जन्तु भी विलुप्त हो रहे हैं जिससे लोगों को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2022 का थीम केवल एक पृथ्वी है। इसका मतलब है कि हमारे पास केवल एक पृथ्वी है। ऐसे में जरूरी है कि हम पर्यावरण की रक्षा करें। प्रदूषण रहित और हरा-भरा पर्यावरण हमारी जिंदगी और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। इको क्लब प्रभारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विश्व पर्यावरण दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को की थी जिसके बाद इसे हर साल 5 जून को मनाया जाता है। 

पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य -
इको क्लब के प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य के संबंध में बताया कि दुनिया भर में लगातार प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है। इस खतरे से रोकने के उद्देश्य से हर साल पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है तथा कई तरह के जरूरी जानकारी दी जाती है ताकी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इको क्लब के प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने पर्यावरण के लिए पौधों की आवश्यकता, ग्लोबल वार्मिंग से बचाव, ओजोन पर्त का महत्व बताते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास ही बहुत से ऐसे पौधे उपलब्ध है। जिनके औषधीय गुणों के बारे में हमें बहुत सी जानकारी पुस्तकों के अध्ययन से मिलती हैं। जैसे दूब घास प्रजाति हैं, जो बुखार के इलाज में उपयोगी हैं। तुलसी एंटी आक्सीडेंट हैं। पपीते की पत्तियों से कैंसर ठीक हो सकता हैं। प्लेटरेट्स की संख्या बढ़ती है।

पर्यावरण संरक्षण के लिए की जाने वाली उपाय -
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करने की शपथ दिलायी गयी। पर्यावरण संरक्षण के उपायों के संबंध में बताया गया कि अपनी दैनिक आवागमन की जरूरतों के लिए अपना वाहन चलाने के बजाए पैदल चले, या साइकिल चलाये। सड़कों पर गंदगी फैलाने या थूकने से बचें, अपने क्षेत्र को साफ रखने के लिए सामुदायिक अभियानों में भाग लें, प्लास्टिक की बोतलों या प्लास्टिक से बनी किसी भी चीज के इस्तेमाल से बचें, कमरे से बाहर निकलने से पहले लाइट, पंखे बंद कर दें और बिजली बचाएं, सर्दियों में हीटर के इस्तेमाल से बचें और इसकी जगह गर्म कपड़े पहने। प्लास्टिक बैग पर निर्भर रहने के बजाए जब आप खरीदारी करने जाएं तो अपना खुद का बैग लेकर जाये। उपयोग में न होने पर नलों को चालू न छोड़ कर पानी को बचाएं, शावर का इस्तेमाल करने के बजाए बाल्टी में पानी भरकर स्नान करना शुरू करें। इस अवसर पर शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी, कर्मचारी श्री हेमंत यादव, इको क्लब के सदस्य आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव, सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

विद्यालय के इको क्लब का परिचय -
छात्र-छात्राओं में जीवन कौशल विकास, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास बढ़ाने, जल व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने, विविध शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों में सहभागिता निभाने के उद्देश्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में इको क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब का नाम पृथ्वी-जल-वायु इको क्लब रखा गया है। क्लब के माध्यम से विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधि से जुड़ रहे है साथ ही विद्यार्थीगण अपने अभिभावक, पड़ोस एवं समुदाय को पर्यावरण व जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण गतिविधियों में संलग्न कर रहे है। विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाने से लेकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने, बच्चों के नाखून, बाल आदि की प्रार्थना सभा में जांच करने, खेल व शारीरिक गतिविधियों का आयोजन करने, योग, ड्रामा, वाद-विवाद, सांस्कृतिक गतिविधियां, भाषण, निबंध लेखन, पत्र लेखन, चित्रकला, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन इको क्लब के देखरेख में संपन्न हो रहा है। वर्षभर महापुरूषों की जयंती समारोह, दिवस विशेष कार्यक्रम, विश्व स्तर के दिवस जैसे आयोजनों को समारोह पूर्वक मनाया जाता है तथा प्रत्येक आयोजन को यादगार बनाने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली जाती है। इको क्लब के के प्रभारी श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक है जो क्लब की गतिविधियों के लिए बच्चों को तैयार करते है। क्लब में सदस्यों की संख्या 20 है जिसमें 10 छात्र व 10 छात्राएं शामिल है।









डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...