The Digital Teacher : October 2017

25 जनवरी 2017 को पत्रिका अखबार में प्रकाशित मेरे विद्यालय की खबर


स्वीडीश नागरिक ने किया पूर्व माध्य. शाला नवापारा विद्यालय का भ्रमण

जांजगीर। दी लेप्रोसी मिशन कंसलटंेसी के तहत यूरोप महाद्वीप के स्वीडन देश से छत्तीसगढ़ पहुंचे विदेशी नागरिक मिस्टर जोनस व मिस्टर लीव दिनांक 13 अक्टूबर 2017 को जांजगीर-चांपा जिले के प्रथम डिजिटल क्लास रूम के रूप में चिन्हांकित नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा में स्थापित शा.पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा पहुंचे, विद्यालय पहुंचकर बच्चों के साथ उन्होंने कुछ वक्त बिताया।    विदेशी नागरिक ने डिजिटल क्लास रूम, ड्रीप इरीगेशन से प्लांटेशन, नवाचारी गतिविधियों से भरे टी.एल.एम. कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने अपने स्वीडिश भाषा में विद्यालय को क्रियात्मक व मनोरंजनात्मक ढंग से प्रकृति के साथ सीखने वाला स्थान बताया। उन्होंने बच्चों व स्टाफ के साथ भी वार्तालाप किये जिनका उनके साथ पहुंचे मिस्टर किस्मत नंदा ने हिंदी में रूपांतरण किया। मिस्टर जोनस ने पूरे विद्यालय परिसर में घूम घूमकर अपने मोबाईल से तस्वीरे ली। डिजिटल क्लासरूम के संचालक शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विदेशी नागरिक सहित अतिथियों के समक्ष डिजिटल क्लासरूम की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि पाठ्यपुस्तक को आडियो विडियो के रूप में रूपांतरित किया गया है जिसके बच्चे मनोरंजक तरीके से बड़े पर्दे पर देख व सुनकर सीख रहे है। वही विद्यालय परिसर में करीब 250 से भी अधिक पौधे लगाये गये है जो बड़ी तेजी से ग्रोथ कर रहे है, इन्हे बढ़ाने के लिए ड्रीप इरीगेशन का नवाचार किया गया है। इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक स्टाफ हीरालाल कर्ष व संतोष श्रीवास की ने उनकी अगुवानी की और फूलमाला से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोनाराम साहू, प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, उवशि हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव, लेप्रोसी मिशन चांपा से मनोज नाग, अनिल धीवर सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...