The Digital Teacher : December 2019

व्यक्तित्व निर्माण का सर्वश्रेष्ठ मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना- राजेश सूर्यवंशी

राष्ट्रीय सेवा योजना NATIONAL SERVICE SCHEME व्यक्तित्व निर्माण का सर्वश्रेष्ठ मंच है, रासेयो का स्वयंसेवक अपने जीवन में न केवल सफल होता है बल्कि सेवाभावी व जिम्मेदार नागरिक भी बनता है। सात दिनों के शिविर के दौरान टाइम टेबल बनाकर अलग-अलग गतिविधियों में संलग्न रहकर हम अपने व्यक्तित्व को निखारते है और सेवा कार्य को आत्मसात करते है।
उक्त बातें राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कही आज 24 दिसंबर 2019 दिन मंगलवार को ग्राम परसदा (रेमण्ड) में आयोजित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा (अकलतरा) के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के बौद्धिक परिचर्चा को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए श्री सूर्यवंशी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मैं भी वर्ष 2001 से 2005 तक राष्ट्रीय सेवा योजना का सक्रिय स्वयंसेवक रहा और इसी मंच से अपने व्यक्तित्व का विकास किया हूं। उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा में नवाचार विषय पर अपनी बात रखी तथा स्वयंसेवकों के जिज्ञासा को शांत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती बी.डी. गुप्ता प्राचार्य सूरज कान्वेंट स्कूल परसदा ने किया। चोकसे इंजी. कालेज बिलासपुर से पहुंचे ओएसडी श्री शरद कौशिक ने धर्म और विज्ञान विषय पर, फादर शुकलाल पंकज प्राचार्य संत जोसेफ उ.मा.शाला भड़ेसर ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चरित्र निर्माण विषय पर तथा श्री पीटर ने बेड टच एवं गुड टच, पास्को एक्ट व वर्तमान मौहाल में बढ़ते अपराध के संबंध में जानकारी देकर स्वयंसेवकों सहित उपस्थित ग्रामवासियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार पटेल सहा. शिक्षक जन.प्रा.शाला सेंदरी, स्वयंसेवकों समेत गांव के समस्त नागरिक उपस्थित थे। अंत में आयोजकों ने अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। 
विदित हो कि ग्राम परसदा (रेमण्ड) में 23 से 29 दिसम्बर तक एनएसएस का शिविर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 24 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बौद्धिक परिचर्चा सत्र में अलग-अलग क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों ने पहुंचकर स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देते हुए उनके जिज्ञासा को शांत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ रासेयो के प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती व महात्मा गांधी के तैल चित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण व एनएसएस बैज से स्वागत किया गया। प्राचार्य व शिविर संयोजक श्री आशीष मिश्रा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों द्वारा गांव में स्वास्थ एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता फैलायी जा रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के महत्व को गांव में प्रचारित किया जा रहा है। इस सात दिनों में स्वयं सेवकों द्वारा चार समूह में बांटकर गांव में सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता व साक्षरता सहित स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाई जाएगी। शिविर के संरक्षक श्री बी.के. पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना है। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार यादव द्वारा किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में ग्राम परसदा सरपंच श्रीमती मथुरा वर्मा, ग्राम अमोरा सरपंच श्री राजकुमार साहू, श्री रामकुमार कैवर्त, राजेश्वरी महंत, श्रीमती शकुन सिदार, श्री नवल किशोर पाण्डेय, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती कल्पना राठौर, श्री पुरबल प्रसाद देवांगन, विमला यादव, मीना राय, श्रीमती गायत्री देवी कुर्रे, श्रीमती ललिता साहू, श्री मनुतोष कंवर, श्री अनुरागनयन, श्री दीपक सिदार आदि जुटे हुए है।
                                                                 शिविर की गतिविधियां
कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय यादव ने बताया कि शिविर की गतिविधियां प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित की जा रही है जिसमें प्रातःकाल में योग व प्रार्थना, सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक परियोजना कार्य के तहत तालाब घाटों की सफाई व मरम्मत, सोख्ता गढ्ढा निर्माण, हैण्डपंप, स्कूल परिसर की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर जागरूकता रैली आदि, दोपहर 2 बजे से बौद्धिक परिचर्चा, संध्याकालीन में ग्राम संपर्क व छात्र अभिमुखीकरण तथा रात्रि 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।












डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...