The Digital Teacher : October 2021

यूनीसेफ का शाला जल और स्वच्छता पर नवागढ़ ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न ...


कोविड 19 अनुरूप व्यवहार और शाला जल एवं स्वच्छता विषय पर यूनीसेफ जिला इकाई व समग्र शिक्षा नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में 8 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को जांजगीर में नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में नवागढ़ ब्लाक से कुल 18 स्कूलों के नोडल शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रशिक्षण नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (शिक्षक एल.बी., शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा अमोदा) व श्रीमती गीता लहरे (शिक्षक एल.बी., शास.पूर्व माध्य.शाला पीथमपुर) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें मार्गदर्शन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे व खण्ड समन्वयक श्रीमती रिषीकांता राठौर सहित यूनीसेफ के जिला समन्वयक श्री महेन्द्र यादव उपस्थित रहे। 
 विदित हो कि कोविड वैश्विक महामारी के संक्रमण के दौरान संचालित शालाओं में कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए जल एवं स्वच्छता सुविधाओं की व्यवस्था और उचित देखरेख का होना अति आवश्यक है। इसी क्रम में प्रशिक्षण आयोजित कर प्रोजेक्टर पर कोविड अनुरूप व्यवहार परिवर्तन पर जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण सत्र में रिसोर्स पर्सन श्रीमती गीता लहरे ने शाला में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, स्कूलों में जल सफाई व स्वच्छता, नोडल शिक्षकों की विद्यालयों में भूमिका, स्वच्छता कार्ययोजना व उसकी निगरानी के मुद्दों पर अपना प्रेजेंटेशन दिया तो वही श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार क्या है? उनका निरंतर अभ्यास कैसे करें? हाथ धुलाई व शौचालय के सही उपयोग हेतु व्यवहारिक जागरूकता, प्रार्थना सभा में हाथ धुलाई प्रतिज्ञा कराने, वाश क्या है? शाला में वाश के आवश्यक तत्व, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवश्यक तैयारियां, सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था, हैण्ड वाश की सही प्रक्रिया, फैसिलिटेटर गाइड और संसाधन सामग्री, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, स्कूल वाश का दैनिक, मासिक, त्रैमासिक व वार्षिक रख रखाव, आदर्श शौचालय, मूत्रालय, रसोई घर के मापदण्डों के बारे में बहुत विस्तार पूर्वक बारीकी जानकारी दी गयी।
 नवागढ़ ब्लाक के कुल 18 नोडल शिक्षकों ने कार्यशाला में की सहभागिता
आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में श्रीमती त्रिवेणी चंदेल शिक्षक (एल.बी.) शास.पूर्व माध्य.शाला पाली संकुल सिवनी, श्रीमती निशा पाण्डेय सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला गौद संकुल गौद, श्रीमती लक्ष्मीन मानिकपुरी सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला पुटपुरा संकुल खोखरा, श्री विश्राम प्रसाद खुंटे सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला केरा संकुल केरा, श्री लक्ष्मण प्रसाद मांझी सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला नगारीडीह संकुल केरा, श्री प्रमोद कुमार साहू प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला गाड़ापाली संकुल पीथमपुर, श्रीमती त्रिवेणी राठौर उ.व.शि. शास.बालक पूर्व मा.शाला नैला संकुल गौशाला नैला, श्रीमती चंद्रकला खरे सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला डाइट जांजगीर संकुल सदर जांजगीर, श्री हमराज कुमार शुक्ला शिक्षक (एल.बी.) शास. पूर्व माध्य.शाला दुरपा संकुल मुड़पार, श्री लालजी पटेल सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला सबरियाडेरा तुस्मा संकुल तुस्मा, श्री रविकांत साव शिक्षक (एल.बी.) शास. पूर्व माध्य.शाला उदयभाठा संकुल उदयभाठा, श्री चंद्रकांत श्रीवास सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला धाराशिव (रोगदा) संकुल धाराशिव, श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला उ.व.शि. शास.कन्या पूर्व मा.शाला जांजगीर संकुल कन्या जांजगीर, श्री अनिल कुमार राठौर उ.व.शि. शास.पूर्व मा.शाला गौशाला नैला संकुल गौशाला नैला, श्री रामविलास डाहिरे सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला नवापारा संकुल धुरकोट, श्रीमती योगिता राठौर शिक्षक (एल.बी.) शास. पूर्व मा.शाला भड़ेसर संकुल भड़ेसर, श्रीमती विद्या देवी खरसन सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्राथ.शाला आमापाली खिसोरा संकुल बुड़ेना व श्री रोशन लाल राठौर सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. नवीन प्राथ.शाला डीहपारा बनारी संकुल बनारी ने सहभागिता निभायी। इस दौरान सभी प्रतिभागियों का पंजीयन कर मास्क, डायरी व पेन प्रदान किया गया साथ ही प्री व पोस्ट टेस्ट माध्यम से प्रतिभागियांे का आंकलन किया गया साथ ही फीडबैक फार्म भराया गया।   

                                                    






















समाचार पत्र में प्रकाशित प्रशिक्षण की खबर


















      




















































प्रशिक्षण आधारित विडियो देखने के लिए क्लिक करें































         


डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...