The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...







नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। डिजिटल क्लासरूम में शाला प्रबंधन समिति व पालकों की मौजूदगी व उत्सवी माहौल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एस.एम.सी. की बैठक कर परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। जहां कक्षा 6 के सभी 25 विद्यार्थी, कक्षा 7 वीं के सभी 36 तथा कक्षा 8 वीं के सभी 27 विद्यार्थियों को अंकसूची फोटो सेशन के साथ दिया गया। इसके अलावा विद्यालय स्तर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच जोगेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि माता-पिता और शिक्षक धरती के जीवंत भगवान होते हैं, ये अपने छत्रछाया में बच्चों को गढ़कर चरित्र निर्माण तथा व्यक्ति निर्माण करते हैं। शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण जिले में हमारा विद्यालय पर्यावरणीय व डिजिटल गतिविधियों के लिए चिन्हांकित है जहां वर्ष भर संकुल, ब्लाक, जिला व राज्य स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताओं में यहां के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हेडमास्टर भानूप्रताप महाराणा ने कहा कि मिडिल स्तर तक की पढ़ाई के बाद कक्षा 8 में दर्ज सभी 27 बच्चे अब हाईस्कूल स्तर की पढ़ाई में प्रवेश करेंगे। नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भविष्य में अभिभावकों के सहयोग की अपील की गयी। इस दौरान शाला का वार्षिक परीक्षाफल भव्य समारोह के साथ घोषित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भी संबोधन किया गया। इस अवसर पर हेमंत यादव, अभय केंवट, सूरज कंवर, दीपक केंवट, संजय केंवट, मंदीप केंवट, सुमित साहू, गोमती केंवट, मनीषा केंवट, प्रभा साहू, संध्या चौहान, दिव्या केंवट, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, अनिल यादव, भीमा यादव, रजनी यादव, मनीष यादव, निशी यादव, महारथी साहू, खितराज साहू, आर्यन यादव, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, दीप्ति साहू, भाग्यश्री साहू व रूपा साहू  सहित सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



































                  ---------

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...