The Digital Teacher : March 2023

नवागढ़ ब्लाक में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण...

 
जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में 27 व 28 मार्च 2023 तक दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत ब्लाक के सभी पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के एक-एक शिक्षकों, प्रधान पाठकों व व्याख्याताओं को को एसडी महाविद्यालय नवागढ़ में भूकंप, तूफान, बाढ़, सर्पदंश, प्राकृतिक आपदा, बिजली और आग आदि से बचाव के बारे में बिंदुवार बताया गया। बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती गीता लहरे व श्री हरिशंकर वर्मा के द्वारा चोट लगने पर प्रारंभिक ईलाज, आपातकालीन स्थिति में बच्चों को कैसे बचाया जाए के संबंध में प्रायोगिक प्रदर्शन कर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस आपदा प्रबंधन के श्री विशंभर राठौर व टीम के द्वारा पहुंचकर आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने प्रायोगिक प्रदर्शन कर रोचक जानकारी दी गयी। वही मेडिकल आफिसर नवागढ़ डा.ओंकार पटेल की टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शाला सुरक्षा कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित रहते हुए सुरक्षित वातावरण में सीखे। वही समय-समय पर घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा और विपदा के बारे में शिक्षक, बच्चों और पालकों को पूर्ण जानकारी प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति को विकसित करना है। श्री सूर्यवंशी ने सभी स्कूलों में नये शिक्षा सत्र से शाला आपदा प्रबंधन समिति गठित करने, स्कूल में जोखिम का चिन्हांकन करने तथा प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत विविध गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जोखिम व आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता लहरे ने प्राथमिक उपचार, रस्सियों से गाठ के माध्यम से आपातकालीन बचाव के उपाय, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित मानक तैयार करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्कूल स्तर पर माकड्रिल कैसे करते है इसको भी सिखाया गया। आपदा के साथ-साथ मौसम परिवर्तन, बाल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कुपोषण, आग से बचाव, सर्पदंश, बिच्छु, मधुमक्खी काटने से बचाव, कृत्रिम श्वास, सड़क दुर्घटना पश्चात प्राथमिक उपचार एवं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, आकाशीय बिजली आदि से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में एबीईओ श्री संजय कुमार देवांगन, एबीईओ श्री तरूण कुमार साहू, एबीईओ श्री इन्द्रमणि सिंह, डा.कमलेश पाण्डेय, सुश्री अंजू मिश्रा, श्री बजरंग कटकवार, श्री लहिमोर, श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री ऋषि कुमार चंद्रा, श्री इकबाल खान आदि का सराहनीय योगदान रहा।






























































नवागढ़ ब्लाक के 199 प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों व सहा. शिक्षकों ने लिया मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा का प्रशिक्षण...




जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में 24 व 25 मार्च 2023 को दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में नवागढ़ ब्लाक के  सभी 199 प्राथमिक विद्यालयों से प्रधानपाठकों / शिक्षकों को एसडी महाविद्यालय नवागढ़ में भूकंप, तूफान, बाढ़, सर्पदंश, प्राकृतिक आपदा, बिजली और आग आदि से बचाव के बारे में बिंदुवार बताया गया। बीईओ नवागढ़ विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती गीता लहरे व श्री हरिशंकर वर्मा के द्वारा चोट लगने पर प्रारंभिक ईलाज, आपातकालीन स्थिति में बच्चों को कैसे बचाया जाए के संबंध में प्रायोगिक प्रदर्शन कर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस मेडिकल आफिसर नवागढ़ डा.ओंकार पटेल व नवागढ़ थाना के स.उ.नि. श्री बी.एस. धृतलहरे व उनके टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शाला सुरक्षा कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित रहते हुए सुरक्षित वातावरण में सीखे। वही समय-समय पर घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा और विपदा के बारे में शिक्षक, बच्चों और पालकों को पूर्ण जानकारी प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति को विकसित करना है। श्री सूर्यवंशी ने सभी स्कूलों में नये शिक्षा सत्र से शाला आपदा प्रबंधन समिति गठित करने, स्कूल में जोखिम का चिन्हांकन करने तथा प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत विविध गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जोखिम व आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता लहरे ने प्राथमिक उपचार, रस्सियों से गाठ के माध्यम से आपातकालीन बचाव के उपाय, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित मानक तैयार करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्कूल स्तर पर माकड्रिल कैसे करते है इसको भी सिखाया गया। आपदा के साथ-साथ मौसम परिवर्तन, बाल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कुपोषण, आग से बचाव, सर्पदंश, बिच्छु, मधुमक्खी काटने से बचाव, कृत्रिम श्वास, सड़क दुर्घटना पश्चात प्राथमिक उपचार एवं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, आकाशीय बिजली बाल अधिकार ,बाल श्रम, बाल यौन उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट आदि से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी व कार्य योजना तैयारी कर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि के लिए पहले से तैयार रहने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना संचालित की जा रही है इसकी शुरूआत 14 नवंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने किया था। इसके तहत बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित मानक तैयार करना है। प्रशिक्षण में शाला आपदा प्रबंधन समिति गठित करना, प्राथमिक फस्टएड कैसे किया जाता है, आपदा के समय स्कूल स्तर पर सर्च और तात्कालिक बचाव कैसे करना है कि जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्कूल स्तर पर माकड्रिल कैसे करते है इसको भी सिखाया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में डा.कमलेश पाण्डेय, सुश्री अंजू मिश्रा, श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री संतोष साहू, श्री असीमधर दीवान, श्री प्रेम प्रकाश सोनवाने, श्री ऋषि कुमार चंद्रा, श्री इकबाल खान आदि का सराहनीय योगदान रहा। शाला सुरक्षा कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 27 से 28 मार्च 2023 तक आयोजित किया जायेगा जिसमें ब्लाक के सभी पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक, प्रधान पाठक व व्याख्यातागण शामिल होंगे।
सुरक्षित शनिवार पर दी गयी विस्तार पूर्वक जानकारी
मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार का नाम दिया गया है जिसमें आपदा प्रबंधन की गतिविधियां करायी जाती है। जिसमें विशेष रूप से बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, आगलगी, लू, ठनका, वज्रपात, सुखा, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुर्घटना, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, पेयजल, स्वच्छता, बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच एवं बैड टच व सर्पदंश से बचाव की जानकारी दी जाती है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय से एक नोडल शिक्षक होंगे। प्रत्येक विद्यालय में  शाला आपदा प्रबंधन समिति का गठन करना, घर से विद्यालय एवं विद्यालय से पुनः घर तक वापसी के क्रम में खतरा अर्थात जोखिम की पहचान करना तथा उससे बचाव के उपाय करना है जिसके बाद प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक विद्यालय में वार्षिक समय सारणी के अनुसार प्रत्येक शनिवार को बच्चों को जानकारी एवं कौशल अभ्यास कराना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालयों में जोखिम का न्यूनीकरण करना, संरचनात्मक व गैर संरचनात्मक आपदा से बचाव के बारे में जानकारी, सड़क सुरक्षा जैसे घटनाओं से बचने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जब विद्यालय में यह कार्यक्रम लागू होगा तब सभी बच्चे अपने अभिभावकों को भी प्रशिक्षित करेंगे और इस प्रकार से गांव समाज के लोग भी आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षित हो जायेंगे।

     प्रशिक्षण पूर्ण, अब बने स्कूल स्तर पर शाला सुरक्षा कार्यक्रम के नोडल 
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यक्रम में प्रशिक्षित होकर अब संबंधित शिक्षक अपने विद्यालय के नोडल शिक्षक बन गये है जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय में शाला सुरक्षा की गतिविधियां संपन्न होगी। प्रशिक्षण लेने वाले प्रधान पाठकों व सहा.शिक्षकों में कुमारी तारावती, सहा.शिक्षक (शास.नवीन प्राथ.शाला नेगुरडीह), सुप्रिया धीवर, सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला खैरा नैला), विद्या देवी, सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला सिंघुल), सुमित्रा मरावी, प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला दर्रीपार नैला), आशा यादव सहा.शिक्षक (शास.नवीन प्राथ.शाला बुड़ेना), शिखा टण्डन, सहा.शिक्षक सहा.शिक्षक (शास.नवीन प्राथ.शाला नहरकालोनी अवरीद), संगीता तिर्की, सहा.शिक्षक सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला भाठापारा अवरीद), निरांजना केशरवानी, प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला गिद्धा), ललिता सिंह कामले, प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला धुरकोट), श्रीमती विमला कुजूर, प्रधान पाठक (शास.जन. प्राथ.शाला खोखरा), श्रीमती बेरतिला लकड़ा प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला मुनुंद), श्रीमती बृहस्पति साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला चौराभाठा), श्रीमती नीता राठौर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला जोबी), श्रीमती सुरजा कुंजाम प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला बेल्हा), श्री अरविन्द जायसवाल सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला मुड़पार), श्रीमती सारिका सिंह चंदेल सहा. शिक्षक (शास. जन. प्राथ.शाला भैसदा), श्री प्रणव सिंह सहा. शिक्षक (शास. प्राथ.शाला मरकाडीह), श्री रामकुमार कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला कपूरताल तुस्मा), श्री राजेश कुमार साहू सहा. शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला उदयभाठा), श्री सुरेन्द्र कुमार भारद्वाज प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला भाठापारा सलखन), श्री रामावतार धीवर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला शिवरीनारायण), अपर्णा हरबंश प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला सबरियाडेरा बनारी), श्री धरमलाल टंडन प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कटौद), श्री जयप्रकाश सिंह सहा. शिक्षक (शास. प्राथ.शाला सेमरा), श्री देवेन्द्र तिवारी सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला पठारीपारा महंत), श्री भोलूराम कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला भड़ेसर), श्री कांशीराम कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला कुटरा), श्रीमती ललिता पवार प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला करमंदी नैला), श्रीमती सुशीला टण्डन प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला नवागढ़), श्रीमती पुष्पा साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला भाठापारा नैला), शिवकुमारी कश्यप प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कुकदा), श्री ज्ञानसिंह कंवर सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला नवापारा अमोदा), श्री पुष्पेन्द्र कुमार डनसेना सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला कुरियारी), श्री समीर यादव सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला कुरियारी), श्री संजय पाण्डेय सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला गोधना), श्री लोकेश कुमार सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला कचंदा), श्री सुभाषचन्द्र बिंझवार प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला भादा), श्री गमेन्द्र भारद्वाज सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला अकलतरी), श्री पुनीराम हंसराज प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कन्हाईबंद), श्री रामनारायण मांझी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला खपराडीह), श्री रामकुमार सूर्यवंशी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला गंगाजल), श्री अश्वनी कुमार यादव प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला मौहाडीह), श्री कौशल महिलांगे सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला तुलसी), श्री सत्यव्रत चंद्रा प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला भठली), श्री चेतन साहू सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला बरगांव), श्री दीपक कुमार मनहर सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला नगारीडीह), श्री प्रेमलाल लहरे सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला बरबसपुर), श्री सोनाउराम मांझी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला केवा), श्री रविशंकर कश्यप सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला केसला), श्री कृष्ण कुमार सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला भाठापारा मेहंदा), श्री जनकराम चौहान सहा.शिक्षक (शास.नवीन प्राथ.शाला बेल्हा), श्री धनीराम कुर्रे प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कोटिया), श्री नरेन्द्र कुमार पंकज सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला सिंघुल), श्री ओमप्रकाश तिवारी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला टूरी), श्री अमल कुमार सिंह प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला पाली), श्री भरतलाल राठौर प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला घुठिया), श्री गोपाल प्रसाद साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला धाराशिव रोगदा), श्री रामरतन बंजारे प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला जोगीडीपा शि.ना.), श्री विष्णु बिंझवार सहा.शिक्षक (शास. कन्या प्राथ.शाला नैला), श्री बिहारीलाल शर्मा सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला हरसागर पारा खोखरा), श्री कृष्ण कुमार चंद्रा प्रधान पाठक (शास. जन. प्राथ.शाला उदयभाठा), श्री संतोष कुमार यादव प्र.पाठक (शास. प्राथ.शाला भड़ेसर), श्री विवेक कुमार राठौर प्रधान पाठक (शास.नवीन प्राथ.शाला विजयापारा पुटपुरा), श्री भूपेन्द्र नेमी सहा.शिक्षक (शास. बालक प्राथ.शाला नैला), श्री रामनारायण राठौर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला दर्रीपार खोखरा), श्री भूपेन्द्र राठौर सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला नवापारा सुकली), श्री रामफल साहू प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला कचंदा), श्री अमृत लाल कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला सलखन), श्री पुनीत कुमार मधुकर सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला तेन्दुवा), श्री शरद राठौर सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला बगडबरीपारा महंत), श्री रमेश कश्यप प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला ठकुरदिया), श्री आशीष कुमार सिंह प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला हड़हामोहान), श्री नंदकिशोर साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला पोड़ीराछा), श्री पुरूषोत्तम कश्यप सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला लिंगवापारा नवागढ़), श्री कृष्ण कुमार साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला पचरी), श्री रामकृष्ण देवांगन सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला मोहतरा), श्री ईश्वर प्रसाद कर्ष सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला मुड़पार शि.ना.), श्री गोपाल प्रसाद तिवारी (शास. नवीन प्राथ.शाला मांझीपारा भठली), श्री गोवर्धन प्रसाद प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला आमानारा हरदी), श्री सनद कुमार पाण्डेय सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला सेंदरी), श्री विकास शर्मा सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला बी.डी.एम.जांजगीर), श्री संजय कुमार खरे सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला बोंगापार जांजगीर), श्री नागेश्वरनाथ श्रीवास सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला कन्या जांजगीर), श्री सुनील कुमार शर्मा सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला दर्रीपार खोखरा), श्री शशिकांत पाण्डेय सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला हाथीटिकरा), श्री संतोष कुमार पाण्डेय प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला गौशाला नैला), श्री अखिलेश शुक्ला प्रधान पाठक (शास. जन. प्राथ.शाला बनारी), श्री हिमांशु तिवारी सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला डुमरपारा बनारी), श्री रामस्वरूप साहू सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला डीहपारा बनारी), श्री शिवसिंग सिदार प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला खोखरा), श्री गजानंद प्रसाद साहू सहा.शिक्षक (शास. जन. प्राथ.शाला घुठिया), श्री धनसाय साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला हरदी), श्री भुवनेश्वर चौबे सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला दहिदा), श्री राकेश कुमार पाण्डेय सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला बोड़सरा), श्री रामविलास आदित्य सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला धनेली), श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला खैरा), श्री ओंकार सिंह गोस्वामी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कुथुर), श्री द्वारिका प्रसाद रत्नाकर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला दर्री), श्री सुरेश कुमार गढ़ेवाल प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला बोड़सरा), श्री सरवन लकड़ा प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला भाठापारा शिवरीनारायण), श्री पुष्पेन्द्र राठौर सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला अमोदा), श्री विनोद सिदार प्रधान पाठक (शास. बालक प्राथ.शाला शिवरीनारायण), श्री भानू प्रताप धीवर सहा.शिक्षक (शास. कन्या प्राथ.शाला धाराशिव), श्रीमती बीना देवांगन सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला दुरपा), श्री चंद्रशेखर यादव सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला बुड़ेना), श्री शिवम दिनेश सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला बर्रा), श्री विशाल शर्मा (शास. जन. प्राथ.शाला पीथमपुर), किरण सिंह परिहार सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला कनई), मोनिका सिंह सहा.शिक्षक (शास. जन. प्राथ.शाला पेण्ड्री), नीरजा शर्मा सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला पेण्ड्री), श्री संतोष कुमार साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला पीपरा), श्री सुभाष कुमार साहू सहा.शिक्षक (शास.नवीन प्राथ.शाला करमंदी शि.ना.), श्री दरसराम साहू सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला रिंगनी), श्री हेमलाल कश्यप सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला बरभाठा), श्री अंगद प्रसाद कश्यप सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला सबरियापारा कटौद), श्री मनमोहन कश्यप प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला आमापाली खिसोरा), श्री मनोज कुमार सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला खिसोरा), श्री विजय सिंह राठौर सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला धनेली), श्रीमती ममता राठौर सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला मुुनुंद), श्रीमती शांता प्रीति शर्मा सहा.शिक्षक (शास. जन. प्राथ.शाला कुटरा), श्री राधामोहन राय सहा.शिक्षक (शास. न.प्राथ.शाला शांति मोहल्ला गोधना), श्री रामविलास दिवाकर प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला कुटराबोड़), श्री रामकृष्ण कश्यप सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला इंदिरानगर सेमरा), श्री मोहनलाल चंद्रा प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला देवनगर कीरित), श्री बलराम पटेल प्रधान पाठक (शास.नवीन प्राथ.शाला भाठापारा पचरी), श्री गुरूदयाल साहू प्रधान पाठक (शास. जन. प्राथ.शाला तुस्मा), श्री लालजी पटेल प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला सबरियाडेरा तुस्मा), श्री रामकुमार कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला कपूरताल तुस्मा), श्री कमलेश सिंह प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला मुड़पार), श्री रामानुज कश्यप प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला सलखन), श्री चैतराम कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला बरभाठा), श्री सुधीर जाहिरे सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला किरीत), श्री भूधर प्रसाद पटेल प्रधान पाठक (शास. कन्या प्राथ.शाला केरा), श्री हेमलाल साहू प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला जोधगीर तुस्मा), श्री हरिशचन्द्र कंवर सहा.शिक्षक (शास.जन. प्राथ.शाला अमोरा), श्री दीपक कुमार कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला गणेश मोहल्ला गोधना), श्री लक्ष्मण प्रसाद कश्यप प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला मिसदा), श्री हेमलाल रोहिदास प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला भाठापारा रिंगनी), श्री जनकराम साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कामता), श्री जगतराम साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला बोरदा), श्री अश्वनी केशरवानी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला राछाभाठा), श्री केसी जांगड़े प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला खैरवारपारा बोड़सरा), श्री संतोष कुमार कश्यप प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला डीहपारा सलखन), श्री रमेश कुमार कंवर सहा.शिक्षक (शास. बालक प्राथ.शाला महंत), श्री ललित समील टोप्पो सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला बरपारा कटौद), श्री पवन कुमार साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला रोगदा), श्री महावीर प्रसाद धीवर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला गतवापारा रोगदा), श्री जगतराम यादव प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला मिसदा), उत्तरा कुमार प्रधान पाठक  (शास. बालक प्राथ.शाला केरा), श्री भुवनेश्वर लाल कश्यप (शास. प्राथ.शाला सेवई), श्री हीरामन महिलांगे प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला तेंदुवा), श्री तेरसराम बंजारे प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला खैरताल), श्री लवकुमार चौहान प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला करमंदी), श्री हरिशंकर चंद्रा प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला भाठापारा खोखरा), श्री प्रमोद कुमार साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला गाड़ापाली), श्री अनिल कुमार साहू सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला देवरी), श्री अशोक नागेश प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला सिंघुल), श्री अकबर खान प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला पोड़ीराछा), श्री प्रदीप कुमार साहू प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला पथर्रा), श्री सिकंदर खान प्रधान पाठक (शास.नवीन प्राथ.शाला खैरताल), श्रीमती कांति बिंझवार प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला बरछापारा सरखों), श्रीमती सत्या सूर्यवंशी सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला चौड़ीपारा खोखसा), श्रीमती बिमला परमहंस प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला सिवनी), श्री असीमधर दीवान सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला बावलीपारा पचेड़ा), श्री संजीव राठौर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला कसौंदी), श्री जवाहर लाल यादव प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला पचेड़ा), श्रीमती चन्द्रिका भवानी प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला जगमहंत), श्री नरेन्द्र कुमार राठौर सहा.शिक्षक (शास. कन्या प्राथ.शाला धाराशिव खो), श्री प्रशांत कुमार शर्मा सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला मंुगाभाठा धाराशिव), श्री राकेश कुमार सूर्यवंशी सहा.शिक्षक (शास. जन. प्राथ.शाला मेहंदा), श्री मिठाईलाल भैना सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला कांसा), श्री मोतीलाल सिंघारे प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला डीहपारा सेवई), श्री विद्यानंद राठौर प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला भैसदा), श्री उत्तरा कुमार पाण्डेय प्रधान पाठक (शास. बालक प्राथ.शाला केरा), श्रीमती कमला देवी मनु सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला गौद), श्रीमती हेमपुष्पा चंद्रा सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला सिउड़), श्री बोधीराम साहू प्रधान पाठक (शास. जन. प्राथ.शाला सुकली), श्री सुरेश कुमार झलरिया प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला भैसमुड़ी), श्री राकेश उपाध्याय सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला चोरभठ्ठी), निशारानी प्रकाश प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला मरकाडीह), श्री रामगोपाल राठौर प्रधान पाठक (शास. प्राथ.शाला तेंदूभाठा), श्री हरप्रसाद बिंझवार प्रधान पाठक (शास. नवीन प्राथ.शाला ठूठी सरखों), श्री मोतीलाल चंद्रा सहा.शिक्षक (शास. प्राथ.शाला पेण्ड्री नवागढ़) व श्रीमती दीपश्री साहू सहा.शिक्षक (शास. नवीन प्राथ.शाला कनईभाठा) शामिल है।












































डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...