The Digital Teacher : नवागढ़ ब्लाक में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण...

नवागढ़ ब्लाक में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण...

 
जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में 27 व 28 मार्च 2023 तक दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत ब्लाक के सभी पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के एक-एक शिक्षकों, प्रधान पाठकों व व्याख्याताओं को को एसडी महाविद्यालय नवागढ़ में भूकंप, तूफान, बाढ़, सर्पदंश, प्राकृतिक आपदा, बिजली और आग आदि से बचाव के बारे में बिंदुवार बताया गया। बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती गीता लहरे व श्री हरिशंकर वर्मा के द्वारा चोट लगने पर प्रारंभिक ईलाज, आपातकालीन स्थिति में बच्चों को कैसे बचाया जाए के संबंध में प्रायोगिक प्रदर्शन कर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस आपदा प्रबंधन के श्री विशंभर राठौर व टीम के द्वारा पहुंचकर आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने प्रायोगिक प्रदर्शन कर रोचक जानकारी दी गयी। वही मेडिकल आफिसर नवागढ़ डा.ओंकार पटेल की टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य व सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शाला सुरक्षा कार्यक्रम के ब्लाक नोडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित रहते हुए सुरक्षित वातावरण में सीखे। वही समय-समय पर घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा और विपदा के बारे में शिक्षक, बच्चों और पालकों को पूर्ण जानकारी प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति को विकसित करना है। श्री सूर्यवंशी ने सभी स्कूलों में नये शिक्षा सत्र से शाला आपदा प्रबंधन समिति गठित करने, स्कूल में जोखिम का चिन्हांकन करने तथा प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत विविध गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जोखिम व आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता लहरे ने प्राथमिक उपचार, रस्सियों से गाठ के माध्यम से आपातकालीन बचाव के उपाय, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सुरक्षित मानक तैयार करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्कूल स्तर पर माकड्रिल कैसे करते है इसको भी सिखाया गया। आपदा के साथ-साथ मौसम परिवर्तन, बाल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कुपोषण, आग से बचाव, सर्पदंश, बिच्छु, मधुमक्खी काटने से बचाव, कृत्रिम श्वास, सड़क दुर्घटना पश्चात प्राथमिक उपचार एवं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, आकाशीय बिजली आदि से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में एबीईओ श्री संजय कुमार देवांगन, एबीईओ श्री तरूण कुमार साहू, एबीईओ श्री इन्द्रमणि सिंह, डा.कमलेश पाण्डेय, सुश्री अंजू मिश्रा, श्री बजरंग कटकवार, श्री लहिमोर, श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री ऋषि कुमार चंद्रा, श्री इकबाल खान आदि का सराहनीय योगदान रहा।






























































No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...