The Digital Teacher : January 2022

सरकारी विद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...

 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला डोड़की (शैक्षणिक जिला सक्ती) में मनाया गया गणतंत्र दिवस... 
शासकीय प्राथमिक शाला डोड़की वि.ख. सक्ती, शैक्षणिक जिला सक्ती में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री योमप्रकाश लहरे ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत डोड़की के सरपंच श्रीमती सरिता सिदार, श्री गोपाल सिदार, प्रधान पाठक श्री संतोष धीरहे, शिक्षिका दुर्गावती चौहान सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पंचगण व सफाई कर्मचारी श्रीमती पूर्णिमा साहू उपस्थित रहे। इसी कड़ी में शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोड़की में ध्वजारोहण जमीन दानदाता श्री मोहन लाल साहू ने किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री धनीराम महंत, पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री डब्लू साहू, प्रधानपाठक श्री बरेठ सर, शिक्षिका श्रीमती रूक्मणी पटेल, श्रीमती अंजना देवांगन, श्रीमती राठौर मैडम सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं स्टाफ मौजूद रहे।



शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला तुलसी में मनाया गया गणतंत्र दिवस...
शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला तुलसी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तुलसी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री शिवमंगल सिंह टंडन एवं उपसरपंच श्री शिवकुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री दरसराम देवांगन, शैक्षिक समन्वयक राम कुमार चंद्रा एवं शिक्षक गण श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्री देवेंद्र वर्मा, श्रीमती आभा शुक्ला, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं प्रगति महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्य और ग्राम पंचायत के पंच गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में लहराया तिरंगा ...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता में ध्वजात्तोलन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षदगण श्री मनोज तिवारी, श्री निरंजन कश्यप, श्री शिवशंकर सोनी, श्री कृष्ण कुमार भट्ट, श्री निरंजन कश्यप, एल्डरमेन श्री रामचरण कर्ष, छत्तीसगढ़ ज्वाला के संपादक श्री योगेश शर्मा और सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यू के कैवर्त्य श्री राजेन्द्र उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री बी.के. देवांगन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय के स्टाफ श्री के.पी. साहू, श्री आर. के. साहू, श्री एम. एल. तिवारी, श्री टी. आर. कुर्रे, श्री जी. पी. साहू, श्री आर. पी. कश्यप, श्री व्ही. एल. जलतारे, श्री सी. एस. देवांगन, श्री व्ही. एल. तिवारी, श्री एस. साहू, श्री ओ. पी. शर्मा, श्री यू. के. शर्मा, श्री यशोदा नंदन यादव, श्रीमती बसंती यादव, विधायक प्रतिनिधि श्री ठाकुर, श्री चन्द्रमोहन शर्मा, पत्रकार श्री मुरली नायर, श्री गोपाल कैवर्त्य, श्री सुदर्शन, श्री धनबीर जाहिरे, श्री ऋषि शर्मा, श्री प्रतीक शुक्ला आदि उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्री व्ही. एल. जलतारे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री के. पी. साहू और श्री टी. आर. कुर्रे द्वारा किया गया।  उक्ताशय की जानकारी प्राचार्य श्री बसंत देवांगन जी ने दी।



पीथमपुर के सरकारी स्कूलों में संयुक्त रूप से लहराया गणतंत्र दिवस का तिरंगा ...  
नवागढ़ विकासखण्ड के पीथमपुर संकुल केन्द्र अंतर्गत शासकीय जनपद प्राथमिक शाला पीथमपुर, पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेकेण्डरी स्कूल पीथमपुर में संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरूषों के तैलचित्र पर धूप दीप व माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच श्री रोहिणी कुमार साहू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम को सरपंच, प्राचार्य श्री अमृतलाल भारद्वाज, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल श्री हीरालाल कर्ष, प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल श्री विशाल शर्मा ने संबोधित किया। अतिथियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक व्यवस्था व संविधान के प्रति हमारी आस्था को सुदृढ़ करता है। इस अवसर पर श्री आर.एस.कंवर, श्री परस लहरे, श्री एस. कौशिक, पूनम साहू, प्रेमलता साहू, सरला चंद्रा, गीता चंद्रा, श्री दिलीप पटेल, श्री दिलीप, श्री आशुतोष सिंह, गीता लहरे, रूकमणि डहरिया, रश्मि शर्मा, वर्षा सिंह, सेवती चंद्रा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमुदनी शर्मा व आभार प्रदर्शन रेणुका पाटले ने किया। उक्ताशय की जानकारी प्रधान श्री पाठक हीरालाल कर्ष ने दी।



डिजिटल स्कूल में कोरोना गाईडलाइन के तहत हुआ ध्वजारोहण ...
डिजिटल स्कूल शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा व प्राथमिक शाला नवापारा (अमोदा) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सरपंच श्री जोगेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान कर महापुरूषों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, प्राथमिक प्रधान पाठक श्री अनंदराम सिदार, श्री ज्ञानसिंह कंवर, आशा गोपाल, हेमंत यादव, ग्रामीणजन कौशिक साहू, शांतिलाल साहू, परमेश्वर साहू, सोनाराम, श्रीराम यादव, चंदराम साहू, छोटेलाल साहू, विजय यादव सहित पालकगण उपस्थित रहे।



शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैला में लहराया तिरंगा ....
शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शाला प्रबंधन समिति सहित नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री दाऊलाल राठौर, श्रीमती त्रिवेणी राठौर, श्री अजय बघेल, कु.संगीता चन्द्रा, श्रीमती सुरूजबाई कश्यप, श्री छतराम कश्यप, श्री मोहनलाल यादव, श्रीमती राजकुमारी सूर्यवंशी, श्रीमती सीमा शर्मा, फोटोबाई सूर्यवंशी, श्री भूपेन्द्र नेमी, श्रीमती कान्ता कुजूर, श्रीमती सूर्यवंशी मेडम, श्री राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगारीडीह में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
संकुल केन्द्र केरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगारीडीह में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती मनीषा साहू, शिक्षक श्री हरि शंकर यादव, श्री राजेश देवांगन, श्री विनय शुक्ला, श्री लक्षमण मांझी प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक, श्री सत्यप्रकाश देवांगन, श्री दीपक मनहर श्री बोधराम साहू जी सरपंच, श्रीमती सुशीला साहू उपसरपंच सहित अन्य पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला हीरागढ़ टूरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
संकुल केन्द्र सिउड़ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला सिउड़ में एक साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक मुबारक खान, श्री कमलेश पाण्डेय, श्री सरकार सिंह लहरे, श्री देवनाथ कंवर, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री धरमलाल साहू, श्री रवि, श्री संतोष सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अवरीद में शान से लहराया तिरंगा ...
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अवरीद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री लहाराम कश्यप ने किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह, श्रीमती शिखा टण्डन, श्रीमती नंदिता सिंह ठाकुर, श्री राघवेन्द्र सिंह, सफाईकर्मी श्री लक्ष्मी प्रसाद धीवर उपस्थित रहे।

शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा (मालखरौदा) में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
शैक्षणिक जिला सक्ती व विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत शास. नवीन प्राथ. विद्यालय आवास प्लाट दर्राभाठा व पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच श्रीमती लेखनी गबेल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सरपंच पति श्री उमेन्द्र गबेल, सचिव श्री गंगा राम जायसवाल, पंचगण उत्तरा बरेठ, गायत्री सिदार, संतोषी गवेल, दिलेश्वर सिदार, लक्ष्मी गवेल, पंजाब यादव, देवकी सिदार, नोनी बाई वैष्णव, वरिष्ठ नागरिक श्री श्याम लाल साहू, श्री पुरुषोतम गबेल, श्री रामेश्वर सिदार, श्री मोहन महंत, श्री सुकरीत दास महंत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रामप्यारी गबेल, मितानिन श्रीमती भुनेश्वरी गबेल, शिक्षकगण श्री मालिक राम मरावी, श्रीमती राजकुमारी गबेल, मंजू सिंह सिदार, श्री घनश्याम जांगडे, श्री नेहरू साहू, अनुराधा भगत आदि उपस्थित रहे।



शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बनारी में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमानारा हरदी में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...


शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाली में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाली में प्रधान पाठक श्री शरद कुमार राठौर, श्री पलटन सोनी, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती सुषमा गौतम, श्रीमती त्रिवेणी चंदेल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर गणतंत्र  दिवस मनाया गया।



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेकेण्डरी शाला भड़ेसर में एक साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला भड़ेसर व हायर सेकेण्डरी स्कूल भड़ेसर में संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री दिनेश पाण्डेय अध्यक्ष एसएमसी हा.से.स्कूल, श्री हेतराम यादव अध्यक्ष एसएमसी पूर्व मा.शाला, श्रीमती रामकुमारी यादव सरपंच व पंचगण। हायर सेकेण्डरी शाला से श्री आई. मिंज प्राचार्य, श्री राधेलाल साण्डे, श्री गुलाबधर दीवान, श्री पवन नामदेव, श्री साहू, श्री साव, श्री पाण्डेय, श्रीमती प्रमिला राठौर, श्रीमती गौरी साहू व्याख्याता, पूर्व मा.शाला से श्री रामेश्वर प्रसाद खरसन प्रधान पाठक, श्री पुरूषोत्तम लाल साहू सीएसी, श्री रूपेश कुमार राठौर, श्रीमती भारती चौबे, श्रीमती योगिता राठौर आदि उपस्थित रहे।





शासकीय नवीन प्राथमिक शाला हथनेवरा में मनाया गया गणतंत्र दिवस...
बम्हनीडीह ब्लाक के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला हथनेवरा संकुल हथनेवरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जनपद सदस्य श्री सियाराम केंवट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहा.शिक्षक श्री अमृत लाल सूर्यवंशी, श्रीमती हेमलता सोनंत, शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह बैस, पंच श्रीमती वृंदा बाई कंवर, पंच श्रीमती सावित्री भेड़पाल, स्वीपर श्री गोपी पाण्डेय, रसोईया श्रीमती वृंदा बाई कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रतन वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
 


 शास.बहु.उ.मा.शाला क्रमांक 2 जांजगीर में शान से लहराया तिरंगा ...
जांजगीर स्थित शास.बहु.उच्चतर माध्यमिक शाला जांजगीर क्रमांक 2 में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री जी.पी. चौरसिया ने गणतंत्र दिवस पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शाला  सिवनी (नैला) में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक सिवनी नैला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा शहीदों को श्रद्धाजलि दी गयी। इस अवसर पर श्री महेन्द्र पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती बाई चौहान सरपंच, प्राचार्य श्री जी.पी.राठौर, श्री संजय तंबोली, श्री कमलाकर तिवारी, श्रीमती अमिल गौतम, श्रीमती लता पकवासा, श्रीमती प्रेमलता सूर्यवंशी, डा.सुनंदा थवाईत, श्री पारसनाथ यादव, श्रीमती किरणलता पाण्डेय, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती आकांक्षा तिवारी, श्री राकेश उपाध्याय, शकुंतला राठौर, श्रीमती भगवती राठौर, कुमारी जयंती राठौर, श्रीमती संगीता खरे, श्रीमती कृष्णा साहू, श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती मंजूला पाण्डेय, श्री चैतराम प्रधान, श्री आशीष कहरा, श्रीमती दीपिका शुक्ला, श्रीमती पुष्पा टोप्पों, श्रीमती रामेश्वरी राठौर, श्रीमती सरोज मनहर, श्री राजेश पाण्डेय, श्री प्रेमलाल कर्ष, श्री निलेश राठौर, श्री नितेश साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी सीएसी सिवनी श्री दिलीप कुमार साहू ने दी।



शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केरा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केरा में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल देवांगन सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे जिसमें श्री एल डी आदित्य, श्री संतोष कोशले, श्री राजेंद्र देवांगन, श्री राजकुमार यादव, श्री दिलचंद देवांगन, श्री नरेश आदित्य, श्रीमती माधुरी नरेश आदित्य, श्री राधे केशरवानी आदि प्रमुख रहे। विद्यालय स्टाफ में श्री जी आर खन्ना व्याख्याता, श्री एस एल खूंटे व्याख्याता, श्री आर के गोस्वामी व्याख्याता एलबी, श्रीमती मलका आदित्य व्याख्याता एलबी, श्री एच एस वर्मा व्याख्याता एलबी, श्री के पी साहू व्याख्याता एलबी, श्रीमती पी दीक्षित व्याख्याता एलबी, श्रीमती आराधना देवांगन व्याख्याता एलबी, श्री अश्वनी देवांगन व्याख्याता एलबी, श्री संजय साहू व्याख्याता एलबी, कुमारी शालिनी खाखा व्याख्याता एलबी, श्री यू के पांडे विज्ञान सहायक एलबी, श्री अभय साहू विज्ञान सहायक एल बी, श्री सीताराम साहू यूडीसी, श्री शिवराम दास वैष्णव एलडीसी, श्री राजेश महिपाल एलडीसी और श्री तेरस साहू स्वीपर सहित छात्र संघ और स्काउट गाइड के कुछ विद्यार्थी भी अपने पालकों से अनुमति लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। उक्ताशय की जानकारी प्राचार्य श्री बी. आर. रत्नाकर ने दी।

 


शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला नैला में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला नैला में मनाया गया गणतंत्र दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री चन्द्र प्रकाश राठौर, शिक्षक-शिक्षिकाएं श्री विजय शर्मा, श्रीमती विश्वकान्ता मिश्रा, श्री रवि बजाज, श्रीमती किरण बजाज, श्री दिलेश्वर पटेल, श्रीमती अनिता देवांगन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती भगवंतीन यादव, उपाध्यक्ष-श्रीमती मीना रोहिदास, शा. कन्या प्रा. शाला नैला प्रधान पाठक श्रीमती आशालता सिंह, शिक्षक- शिक्षिकाएं श्री संपत राठौर, श्री विष्णु बिंझवार, श्रीमती सुनीता राठौर, श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती रामेश्वरी यादव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती सीता शर्मा, राजू शर्मा, अंशकालीन सफाई कर्मचारी श्रीमती ज्योति यादव, श्रीमती मंजू यादव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शाला धाराशिव खोखरा में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शाला धाराशिव खोखरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 7.30 बजे ग्रामीणों की मौजूदगी में प्राचार्य श्री यू.एल. तारन एवं श्रीमती शैल कुमारी जनपद सदस्य नवागढ़, श्रीमती श्यामता अनिल पाण्डेय सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के पूर्व होनहार छात्र शहीद पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक श्री डी. ललित कुमार जो कोबरा बटालियन में रहते हुए गत 17 सितंबर 2009 को सुकमा जिले में नक्सलियों से लोहा लेते समय वीरगति को प्राप्त हुआ था, को श्रद्धाजलि अर्पित कर उसके शहादत के संबंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी शिक्षिका श्रीमती अनिता ध्रुवे ने दी। 





 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिसदा में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिसदा में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर समस्त स्टाफ सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


























73 वां गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को बेहतर बनाने समस्त नागरिक दे अपना योगदान...



प्रिय विद्यार्थियों, शिक्षक साथियों, आम नागरिकों सादर स्नेह व नमस्कार, 

इस वर्ष हम सब 73 वां भारतीय गणतंत्र दिवस मना रहे है। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने तैयार किया था। इस अवसर पर हम अपने देश के सभी महापुरूषों, वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। मैं इस अवसर पर कहना चाहूंगा कि बिना अनुशासन के राष्ट्र का उत्थान असंभव है। वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ती अनुशासनहीनता हमारे देश व समाज के विकास के लिए बाधक साबित हो रही है। ऐसे में आज की युवा पीढ़ी को देश व समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को बेहतर समझने की जरूरत है। आज स्कूली शिक्षा में नई तकनीकों को सिखाने की आवश्कता है। एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए युवाओं को हर क्षेत्र में अवसर देने की आवश्यक है। युवा पीढ़ी की क्षमता को हम उनके किसी परीक्षा में मिले कम या ज्यादा नंबरों से नहीं आक सकते। हमे युवाओं की उर्जा को सही दिशा दिखाना होगा, युवा कल भी थे, आज भी है और कल भी रहेंगे। हमारी युवा पीढ़ी नई तकनीक को आत्मसात करने में सक्षम है। हम विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में न सिर्फ भाग ले बल्कि जी जान लगाकर उसमे सफल भी होवे। जिस क्षेत्र में हमारे युवाओं का प्रदर्शन अच्छा है हमें उस क्षेत्र में जाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखना होगा। 


चाहे सड़क हो या सरकारी दफ्तर या बैंक हमें भीड़ में धक्के मार कर कर आगे बढ़कर अपना काम जल्दी कराने की गलत आदतों से बचने की जरूरत है। हम अपने इस तरह के व्यवहार से हमारे देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में नहीं पहुंचा सकते हैं। विकसित देशों की जनता के अनुशासित व्यवहार को देखकर तो यही लगता है कि हमें विकसित होने से पहले अनुशासित होना पड़ेगा। शिक्षक श्री सूर्यवंशी कहते है कि  आजकल खेलकूद में भी बहुत सारे अवसर उपलब्ध हो रहें हैं और केंद्र सरकार के संग राज्य सरकारों द्वारा भी उसे बहुत प्रोत्साहित किया जा रहा है अतः उसमें विद्यार्थीगण अपना भाग्य आजमायें और विश्व में अपने देश का नाम रौशन करने में अपनी भूमिका निभायें। कोविड के इस संक्रमण काल में हमें अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ का विशेष ध्यान रखना होगा। चाइल्ड ब्रेन की क्रिएटिविटी और डेवलपमेंट को बेहतर बनाने हमें अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आज शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार की आवश्यकता है।  


देश और समाज के बेहतरी के लिए हमारी युवा पीढ़ी को देश के सर्वोच्च पदो पर भी जाने की जरूरत है। आज के इस युग में सबके कुछ ना कुछ ड्रीम है किसी को इंजिनियर बनना है तो किसी को डाक्टर किसी को सिविल सर्विस में जाना है और उनके इस ड्रीम को पूरा करने के लिए उनके परिवार वाले भी साथ देते हैं परन्तु मैंने किसी से नहीं सुना के किसी को विधायक बनना है या सासंद यह भी हमारे भारत देश के सर्वाेच्च पद है सम्मानित दायित्व है युवा पीढ़ी ऐसे पदो पर जाकर देश को और बेहतर दिशा दे सकते है। सभी के पास एक दिन में 24 घंटे ही होते है, हम चाहे तो उसमें से रोजाना 18 घंटे पढ़ाई की जा सकती है। यह डाक्टर बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने जीवन में किया था। अपनी 18 घंटे की नियमित पढ़ाई की मेहनत से ही आज वो विश्व रत्न कहला रहे है। एक शिक्षक होने के नाते हमारी भूमिका अभिभावक, मार्गदर्शक और समाज के सभी वर्गों के लोगों का ख्याल रखने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति जैसे होनी चाहिए। हमारा व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि हमारी युवा पीढ़ी हमारे आशीर्वचनों को ग्रहण करें और हमारे मार्गदर्शन में देश व समाज के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें। अभी हमारा पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सबको उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए।


विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमारे पास है यही नहीं आज हमारा भारत बड़े देशों की तुलना में बेहतर प्रगति उन्नति कर रहा है। देश की उपलब्धियों को देखे तो हमें पता चलता है कि आज हमारा भारत विश्व के 25 सबसे ताकतवर देशों की सूची में चौथे नंबर पर है। जीएसटी का मासिक टैक्स कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार पहुँच गया है। नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के मामले में हमारा भारत आज अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ चुका है। हमारे देश की जीडीपी आज 8.2 पहुंच चुकी है जो विश्व के बड़े देशों के समकक्ष है। जल थल और आकाश तीनों में मिसाइल दागने की क्षमता वाली सुपरसोनिक मिसाइल हमारे देश में आज उपलब्ध है। यह सब हमारे देश की बड़ी उपलब्धियां है हमें इन उपलब्धियों को और आगे ले जाने में अपना योगदान देना होगा।


26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर प्रदर्शित झांकियों में से चुन सकते हैं अपनी मनपसंद झांकी,
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं चयन की सुविधा,
छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की छटा दिखेगी राजपथ पर,
26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर मुख्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की प्रदर्शित झांकियों में से लोग अपनी मन पसंद की झांकी का चयन कर सकते हैं। लोगों को पहली बार अपनी पसंद की झांकी को चुनने के लिए ऑनलाईन वोट की सुविधा मिली है। इसके लिए सर्वप्रथम http://mygov.in/rd2022  लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस लिंक पर देश के राज्यों के नाम का आप्शन चयन के लिए उपलब्ध है, जिसकी झांकी पसंद आई है। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की झांकी भी राजपथ पर अपनी छटा बिखरेगी।

       गौरतलब है कि इस साल देश के सिर्फ 12 राज्यों की झांकियां ही प्रदर्शन के लिए चयनित हुई हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य की इस साल की झांकी गोधन न्याय योजना से संबंधित है। छत्तीसगढ़ की झांकी को रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा निर्धारित कठिन चयन प्रक्रिया के विभिन्न दौर से गुजरने के बाद यह सुअवसर मिला है।
आयुक्त जनसम्पर्क छत्तीसगढ़ दीपांशु काबरा ने बताया, विशेषज्ञ समिति ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इंडिया-75 न्यू आईडिया की थीम घोषित की है। गोधन न्याय योजना को न्यू आइडिया के तौर पर चयनित किया गया है। गोधन न्याय योजना पर बनी छत्तीसगढ़ की झांकी की विशेषता है कि वह गांवों में उपलब्ध संसाधन और तरीकों को आधुनिक तकनीक के साथ प्रस्तुत करती है। यह बताती है कि शहरी और ग्रामीण की तकनीक को मिला लिया जाए, तो विश्व की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है।

ऐसी है इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी-
       झांकी के अगले भाग में गाय के गोबर को इकट्ठा करके उसे बेचने के लिए गोठानों की ओर ले जाती महिलाओं को दर्शाया जाएगा। ये महिलाएं पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में होंगी। इन्हीं में से एक महिला को गोबर से उत्पाद तैयार कर बेचने के लिए बाजार ले जाते दिखाया जाएगा। महिलाओं के चारों ओर गोठानों में साग-सब्जियों और फूलों की खेती दिखाई जाएगी। नीचे की ओर गोबर से बने दीयों की सजावट की जाएगी। झांकी के पिछले हिस्से में गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित होते दिखाया गया है।

झांकी में यह भी दिखेगा-
     इस झांकी मध्य भाग में गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में रखकर पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, पोषण, रोजगार और आय में बढ़ोतरी की छटा दिखेगी। सबसे आखिर में चित्रकारी करती हुई ग्रामीण महिला को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक शिल्प और कलाओं के विकास की प्रतीक के रूप में दर्शाया जाएगा। इसमें प्रदेश में विकसित हो रही जल प्रबंधन प्रणालियों, बढ़ती उत्पादकता और खुशहाल किसान को भित्ति-चित्र शैली में दिखाया जाएगा। इसी क्रम में गोबर से बनी वस्तुओं और गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार करती स्व-सहायता समूहों की महिलाएं भी झांकी में दिखेंगी। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की झांकी के लिए लोगों से वोटिंग की अपील की गई है।


जिन्दगी और वतन दोनो ही अहम है,
ये हमारा कर्तव्य है कि दोनो की रक्षा करे।


                                                                     जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़






गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर राजपथ दिल्ली में झांकी का दृश्य ...












                                                                          --------------

राष्ट्रीय युवा दिवस पर डिजिटल विद्यालय में विवेकानंद जयंती वर्चुअल समारोह का आयोजन ...


सरकारी डिजिटल विद्यालय पूर्व माध्य.शाला नवापारा वि.ख. नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा द्वारा आज 12 जनवरी 2022 बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। जूम एप्प पर वर्चुअल मोड में संपन्न हुए इस जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वामी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने स्वामी जी के जीवन पर सारगर्भित उद्बोधन करते हुए बताया कि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म कोलकाता में 12 जनवरी 1863 को हुआ था और आज उनकी जयंती समारोह है। विद्यालय में प्रतिवर्ष यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाता है किंतु कोरोना संक्रमण काल के कारण यह आयोजन वर्चुअल मोड में आहूत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ राजीव नयन शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों तक बिखेरने वाले साहित्य दर्शन और इतिहास के प्रखंड विद्वान स्वामी विवेकानंद ही थे। स्वामी जी ने कहा था कि उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी एक अद्भुत विचारक थे। उन्होंने पूरे विश्व को आध्यात्मिक का संदेश देने वाले महान युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। वे अमेरिका के शिकागो में भाषण देने वाले पहले महान व्यक्ति थे। कार्यक्रम में छात्र सारांश सूर्यवंशी ने स्वामी जी की वेशभूषा धारण कर सबको अभिभूत किया। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों तथा नवागढ़ ब्लाक के शिक्षकों ने जुड़कर स्वामी जी के जीवन पर आधारित अपनी बात रखी।  




                               कार्यक्रम के संयोजक नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा  कि विवेकानंद वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण ही पहुँचा। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे।  

                                कलकत्ता के एक कुलीन बंगाली कायस्थ परिवार में जन्मे विवेकानन्द आध्यात्मिकता की ओर झुके हुए थे। वे अपने गुरु रामकृष्ण देव से काफी प्रभावित थे जिनसे उन्होंने सीखा कि सारे जीवो मे स्वयं परमात्मा का ही अस्तित्व हैं। रामकृष्ण की मृत्यु के बाद विवेकानन्द ने बड़े पैमाने पर भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा किया और ब्रिटिश भारत में मौजूदा स्थितियों का प्रत्यक्ष ज्ञान हासिल किया। बाद में विश्व धर्म संसद 1893 में भारत का प्रतिनिधित्व करने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए प्रस्थान किया। विवेकानन्द ने संयुक्त राज्य अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप में हिंदू दर्शन के सिद्धान्तों का प्रसार किया। भारत में विवेकानन्द को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में माना जाता है और उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

क्या है स्वामी विवेकानन्द जी का शिक्षा दर्शन 
स्वामी विवेकानन्द मैकाले द्वारा प्रतिपादित और उस समय प्रचलित अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था के विरोधी थे, क्योंकि इस शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ बाबुओं की संख्या बढ़ाना था। वह ऐसी शिक्षा चाहते थे जिससे बालक का सर्वांगीण विकास हो सके। बालक की शिक्षा का उद्देश्य उसको आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है। स्वामी विवेकानन्द ने प्रचलित शिक्षा को निषेधात्मक शिक्षा की संज्ञा देते हुए कहा है कि आप उस व्यक्ति को शिक्षित मानते हैं जिसने कुछ परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली हों तथा जो अच्छे भाषण दे सकता हो, पर वास्तविकता यह है कि जो शिक्षा जनसाधारण को जीवन संघर्ष के लिए तैयार नहीं करती, जो चरित्र निर्माण नहीं करती, जो समाज सेवा की भावना विकसित नहीं करती तथा जो शेर जैसा साहस पैदा नहीं कर सकती, ऐसी शिक्षा से क्या लाभ? स्वामी सैद्धान्तिक शिक्षा के पक्ष में नहीं थे, वे व्यावहारिक शिक्षा को व्यक्ति के लिए उपयोगी मानते थे। व्यक्ति की शिक्षा ही उसे भविष्य के लिए तैयार करती है, इसलिए शिक्षा में उन तत्वों का होना आवश्यक है, जो उसके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो। स्वामी शिक्षा द्वारा लौकिक एवं पारलौकिक दोनों जीवन के लिए तैयार करना चाहते हैं। लौकिक दृष्टि से शिक्षा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा है कि हमें ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र का गठन हो, मन का बल बढ़े, बुद्धि का विकास हो और व्यक्ति स्वावलम्बी बने। पारलौकिक दृष्टि से उन्होंने कहा है कि शिक्षा मनुष्य की अन्तर्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है।

स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन के प्रमुख बिंदू- 
 
1 शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक का शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास हो सके।
2 शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक के चरित्र का निर्माण हो, मन का विकास हो, बुद्धि विकसित हो तथा बालक आत्मनिर्भर बने।
3 बालक एवं बालिकाओं दोनों को समान शिक्षा देनी चाहिए।
4 धार्मिक शिक्षा, पुस्तकों द्वारा न देकर आचरण एवं संस्कारों द्वारा देनी चाहिए।
5 पाठ्यक्रम में लौकिक एवं पारलौकिक दोनों प्रकार के विषयों को स्थान देना चाहिए।
6 शिक्षा, गुरू गृह में प्राप्त की जा सकती है।
7 शिक्षक एवं छात्र का सम्बन्ध अधिक से अधिक निकट का होना चाहिए।
8 सर्वसाधारण में शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार किया जान चाहिये।
9 देश की आर्थिक प्रगति के लिए तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाय।
10 मानवीय एवं राष्ट्रीय शिक्षा परिवार से ही शुरू करनी चाहिए।
11 शिक्षा ऐसी हो जो सीखने वाले को जीवन संघर्ष से लड़ने की शक्ती दे।
 
  
स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन-

1 उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता।
2 एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकि सब कुछ भूल जाओ।
3 पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार लिया जाता है।
4 एक अच्छे चरित्र का निर्माण हजारो बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।
5 खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।
6 सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी वह एक सत्य ही होगा।
7 बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।
8 विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
9 शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है।
10 जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते।
11 जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है दृ शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।
12 चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।
13 हम जो बोते हैं वो काटते हैं। हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं।




पढ़ना लिखना अभियान को सफल बनाने नवागढ़ ब्लाक के स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण ...

 

आज दिनांक 6 जनवरी 2022 गुरूवार को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक स्तरीय स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का एक दिवसीय आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर के सभाकक्ष में किया गया। उन्मुखीकरण सत्र की शुरुआत राज्य गीत अरपा पैरी के धार से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन समिति श्री संतोष कुमार कश्यप, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री राजीव नयन शर्मा, प्राचार्य डाइट श्रीमती सविता राजपूत, सहा. प्राध्यापक श्री यू.के. रस्तोगी आदि ने उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। ब्लाक परियोजना अधिकारी श्री शर्मा ने स्वयंसेवकों का हौसला आफजाई करते हुए बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत नवागढ़ ब्लाक में गत 30 सितंबर 2021 को परीक्षा से वंचित शेष असाक्षरों को मार्च तक साक्षर करने व परीक्षा महाअभियान में बैठाने की योजना है जिसमें आप सभी की महती भूमिका रहेगी। जिला परियोजना अधिकारी श्री संतोष कुमार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि इस नेक कार्य के लिए आप सभी स्वयं सेवक शिक्षकों का चयन किया गया है और आप लोगों के द्वारा मोहल्ला कक्षा का संचालन कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाना है। विभाग के कुशल मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा), श्रीमती गीता लहरे (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य. शाला पीथमपुर), श्रीमती आशा कुर्रे (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य. शाला पेण्ड्री), श्री सरकार सिंह लहरे (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य. शाला टूरी), श्री धनंजय राठौर (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य. शाला पुटपुरा), श्री ललित मोहन जायसवाल (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य. शाला खोखसा) तथा श्रीमती सुधा शर्मा (शिक्षक, शास. कन्या पूर्व माध्य. शाला जांजगीर) के द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षार्थियों को कक्षा तक लाना और पढ़ना, लिखना, अंक ज्ञान कैसे किया जाए, प्रौढ़ शिक्षा अभियान योजना, कक्षा संचालन, प्रवेशिका का परिचय, टीचिंग टेक्निक्स, सतत विकास लक्ष्य, नवा जतन इत्यादि  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवागढ़ ब्लाक के ग्राम धुरकोट, जगमहंत, पेण्ड्री, सुकली, हरदी, बनारी, अकलतरी, मरकाडीह, तेंदूभाठा, पाली, सरखों, सिवनी, बोड़सरा, अमोदा, अमोरा, गौद, कन्हाईबंद, केवा, भादा, पीथमपुर, भैसदा, करमंदी, हाथीटिकरा, मौहाडीह, खोखसा व खोखरा सहित नैला-जांजगीर नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 15 तथा वार्ड क्रमांक 20, 21, 24 तथा 25 के स्वयंसेवक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यशाला को सफल बनाने में विभाग के कर्मचारी श्री सुनील कुमार पटेल, कुमारी प्रतिभा रत्नाकर, श्रीमती गणेशी बाई यादव सभी शैक्षिक समन्वयकगण आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस संबंध में वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि इसके पूर्व गत 29 दिसंबर को मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सक्ती, अकलतरा, नवागढ़ व जैजैपुर ब्लाक के सभी मास्टर ट्रेनर्स ने हिस्सा लिया जहां एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे मास्टर ट्रेनर्स श्री भुनेश्वर जासवाल जी एवं श्रीमती मीरा देवांगन जी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया तो वही 5 जनवरी 2022 बुधवार को नवागढ़ ब्लाक के सभी मास्टर ट्रेनर्स 6 जनवरी के प्रशिक्षण को सफल बनाने हेतु श्री राजीव नयन शर्मा के नेतृत्व में आपस में बैठकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये थे। राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष आयु वर्ग से अधिक उम्र के निरक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना में पढ़ना-लिखना और गणितीय कौशल में वृद्धि कर साक्षरता कौशल अर्जित करने के लिए 120 घंटे की पढ़ाई करायी जानी है। पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षक स्कूल कालेज के बच्चे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक, सेवानिवृत्त व्यक्ति शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के व्यक्तियों का पढ़ाई के इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। साक्षरता केंद्र किसी भी स्कूल भवन पंचायत एवं सार्वजनिक भवन में लगाए जा सकते हैं। यह केंद्र किसी के घर में भी लग सकता है, इसके लिए कोई बंधन नहीं है। इसके लिए कोई समय भी निश्चित नहीं है अर्थात शिक्षार्थियों की सुविधा अनुसार यह किसी भी समय और कभी भी लगाया जा सकता है। पठन-पाठन सामग्री की व्यवस्था जिला साक्षरता मिशन समिति द्वारा की गयी है। इस महत्वाकांक्षी योजना में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो साक्षर नहीं हैं, जो कभी स्कूल नहीं गए हैं, जिन्होंने पढ़ाई-लिखाई नहीं की है, सरकार ऐसे लोगों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 15 साल और इससे अधिक आयु के निरक्षर वयस्कों को साक्षर बनाना है। इस हेतु पूर्व में असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों को चिन्हित अर्थात सर्वे का कार्य भी किया जा चुका है। वही सभी स्वयं सेवी शिक्षकों को 120 घंटा पढ़ाने हेतु बुनियादी प्रवेशिका आखर झांपी प्रदान की गयी है। 


नवभारत समाचार पत्र में प्रकाशित प्रशिक्षण की खबर ...



लोकमाया समाचार पत्र में प्रकाशित प्रशिक्षण की खबर ...




















































































































































डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...