The Digital Teacher : सरकारी विद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...

सरकारी विद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...

 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला डोड़की (शैक्षणिक जिला सक्ती) में मनाया गया गणतंत्र दिवस... 
शासकीय प्राथमिक शाला डोड़की वि.ख. सक्ती, शैक्षणिक जिला सक्ती में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री योमप्रकाश लहरे ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत डोड़की के सरपंच श्रीमती सरिता सिदार, श्री गोपाल सिदार, प्रधान पाठक श्री संतोष धीरहे, शिक्षिका दुर्गावती चौहान सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पंचगण व सफाई कर्मचारी श्रीमती पूर्णिमा साहू उपस्थित रहे। इसी कड़ी में शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोड़की में ध्वजारोहण जमीन दानदाता श्री मोहन लाल साहू ने किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री धनीराम महंत, पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री डब्लू साहू, प्रधानपाठक श्री बरेठ सर, शिक्षिका श्रीमती रूक्मणी पटेल, श्रीमती अंजना देवांगन, श्रीमती राठौर मैडम सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं स्टाफ मौजूद रहे।



शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला तुलसी में मनाया गया गणतंत्र दिवस...
शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला तुलसी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तुलसी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री शिवमंगल सिंह टंडन एवं उपसरपंच श्री शिवकुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री दरसराम देवांगन, शैक्षिक समन्वयक राम कुमार चंद्रा एवं शिक्षक गण श्रीमती ज्योति शुक्ला, श्री देवेंद्र वर्मा, श्रीमती आभा शुक्ला, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं प्रगति महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्य और ग्राम पंचायत के पंच गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में लहराया तिरंगा ...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्षता में ध्वजात्तोलन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षदगण श्री मनोज तिवारी, श्री निरंजन कश्यप, श्री शिवशंकर सोनी, श्री कृष्ण कुमार भट्ट, श्री निरंजन कश्यप, एल्डरमेन श्री रामचरण कर्ष, छत्तीसगढ़ ज्वाला के संपादक श्री योगेश शर्मा और सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यू के कैवर्त्य श्री राजेन्द्र उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री बी.के. देवांगन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय के स्टाफ श्री के.पी. साहू, श्री आर. के. साहू, श्री एम. एल. तिवारी, श्री टी. आर. कुर्रे, श्री जी. पी. साहू, श्री आर. पी. कश्यप, श्री व्ही. एल. जलतारे, श्री सी. एस. देवांगन, श्री व्ही. एल. तिवारी, श्री एस. साहू, श्री ओ. पी. शर्मा, श्री यू. के. शर्मा, श्री यशोदा नंदन यादव, श्रीमती बसंती यादव, विधायक प्रतिनिधि श्री ठाकुर, श्री चन्द्रमोहन शर्मा, पत्रकार श्री मुरली नायर, श्री गोपाल कैवर्त्य, श्री सुदर्शन, श्री धनबीर जाहिरे, श्री ऋषि शर्मा, श्री प्रतीक शुक्ला आदि उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्री व्ही. एल. जलतारे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री के. पी. साहू और श्री टी. आर. कुर्रे द्वारा किया गया।  उक्ताशय की जानकारी प्राचार्य श्री बसंत देवांगन जी ने दी।



पीथमपुर के सरकारी स्कूलों में संयुक्त रूप से लहराया गणतंत्र दिवस का तिरंगा ...  
नवागढ़ विकासखण्ड के पीथमपुर संकुल केन्द्र अंतर्गत शासकीय जनपद प्राथमिक शाला पीथमपुर, पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेकेण्डरी स्कूल पीथमपुर में संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरूषों के तैलचित्र पर धूप दीप व माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच श्री रोहिणी कुमार साहू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इसके बाद सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम को सरपंच, प्राचार्य श्री अमृतलाल भारद्वाज, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल श्री हीरालाल कर्ष, प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल श्री विशाल शर्मा ने संबोधित किया। अतिथियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतांत्रिक व्यवस्था व संविधान के प्रति हमारी आस्था को सुदृढ़ करता है। इस अवसर पर श्री आर.एस.कंवर, श्री परस लहरे, श्री एस. कौशिक, पूनम साहू, प्रेमलता साहू, सरला चंद्रा, गीता चंद्रा, श्री दिलीप पटेल, श्री दिलीप, श्री आशुतोष सिंह, गीता लहरे, रूकमणि डहरिया, रश्मि शर्मा, वर्षा सिंह, सेवती चंद्रा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमुदनी शर्मा व आभार प्रदर्शन रेणुका पाटले ने किया। उक्ताशय की जानकारी प्रधान श्री पाठक हीरालाल कर्ष ने दी।



डिजिटल स्कूल में कोरोना गाईडलाइन के तहत हुआ ध्वजारोहण ...
डिजिटल स्कूल शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा व प्राथमिक शाला नवापारा (अमोदा) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम सरपंच श्री जोगेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान कर महापुरूषों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, प्राथमिक प्रधान पाठक श्री अनंदराम सिदार, श्री ज्ञानसिंह कंवर, आशा गोपाल, हेमंत यादव, ग्रामीणजन कौशिक साहू, शांतिलाल साहू, परमेश्वर साहू, सोनाराम, श्रीराम यादव, चंदराम साहू, छोटेलाल साहू, विजय यादव सहित पालकगण उपस्थित रहे।



शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैला में लहराया तिरंगा ....
शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शाला प्रबंधन समिति सहित नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री दाऊलाल राठौर, श्रीमती त्रिवेणी राठौर, श्री अजय बघेल, कु.संगीता चन्द्रा, श्रीमती सुरूजबाई कश्यप, श्री छतराम कश्यप, श्री मोहनलाल यादव, श्रीमती राजकुमारी सूर्यवंशी, श्रीमती सीमा शर्मा, फोटोबाई सूर्यवंशी, श्री भूपेन्द्र नेमी, श्रीमती कान्ता कुजूर, श्रीमती सूर्यवंशी मेडम, श्री राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगारीडीह में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
संकुल केन्द्र केरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगारीडीह में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती मनीषा साहू, शिक्षक श्री हरि शंकर यादव, श्री राजेश देवांगन, श्री विनय शुक्ला, श्री लक्षमण मांझी प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक, श्री सत्यप्रकाश देवांगन, श्री दीपक मनहर श्री बोधराम साहू जी सरपंच, श्रीमती सुशीला साहू उपसरपंच सहित अन्य पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला हीरागढ़ टूरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
संकुल केन्द्र सिउड़ अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला सिउड़ में एक साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक मुबारक खान, श्री कमलेश पाण्डेय, श्री सरकार सिंह लहरे, श्री देवनाथ कंवर, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री धरमलाल साहू, श्री रवि, श्री संतोष सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अवरीद में शान से लहराया तिरंगा ...
शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अवरीद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री लहाराम कश्यप ने किया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह, श्रीमती शिखा टण्डन, श्रीमती नंदिता सिंह ठाकुर, श्री राघवेन्द्र सिंह, सफाईकर्मी श्री लक्ष्मी प्रसाद धीवर उपस्थित रहे।

शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा (मालखरौदा) में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
शैक्षणिक जिला सक्ती व विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत शास. नवीन प्राथ. विद्यालय आवास प्लाट दर्राभाठा व पूर्व माध्यमिक शाला दर्राभाठा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच श्रीमती लेखनी गबेल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सरपंच पति श्री उमेन्द्र गबेल, सचिव श्री गंगा राम जायसवाल, पंचगण उत्तरा बरेठ, गायत्री सिदार, संतोषी गवेल, दिलेश्वर सिदार, लक्ष्मी गवेल, पंजाब यादव, देवकी सिदार, नोनी बाई वैष्णव, वरिष्ठ नागरिक श्री श्याम लाल साहू, श्री पुरुषोतम गबेल, श्री रामेश्वर सिदार, श्री मोहन महंत, श्री सुकरीत दास महंत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रामप्यारी गबेल, मितानिन श्रीमती भुनेश्वरी गबेल, शिक्षकगण श्री मालिक राम मरावी, श्रीमती राजकुमारी गबेल, मंजू सिंह सिदार, श्री घनश्याम जांगडे, श्री नेहरू साहू, अनुराधा भगत आदि उपस्थित रहे।



शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बनारी में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमानारा हरदी में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...


शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाली में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाली में प्रधान पाठक श्री शरद कुमार राठौर, श्री पलटन सोनी, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती सुषमा गौतम, श्रीमती त्रिवेणी चंदेल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर गणतंत्र  दिवस मनाया गया।



शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व हायर सेकेण्डरी शाला भड़ेसर में एक साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला भड़ेसर व हायर सेकेण्डरी स्कूल भड़ेसर में संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री दिनेश पाण्डेय अध्यक्ष एसएमसी हा.से.स्कूल, श्री हेतराम यादव अध्यक्ष एसएमसी पूर्व मा.शाला, श्रीमती रामकुमारी यादव सरपंच व पंचगण। हायर सेकेण्डरी शाला से श्री आई. मिंज प्राचार्य, श्री राधेलाल साण्डे, श्री गुलाबधर दीवान, श्री पवन नामदेव, श्री साहू, श्री साव, श्री पाण्डेय, श्रीमती प्रमिला राठौर, श्रीमती गौरी साहू व्याख्याता, पूर्व मा.शाला से श्री रामेश्वर प्रसाद खरसन प्रधान पाठक, श्री पुरूषोत्तम लाल साहू सीएसी, श्री रूपेश कुमार राठौर, श्रीमती भारती चौबे, श्रीमती योगिता राठौर आदि उपस्थित रहे।





शासकीय नवीन प्राथमिक शाला हथनेवरा में मनाया गया गणतंत्र दिवस...
बम्हनीडीह ब्लाक के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला हथनेवरा संकुल हथनेवरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जनपद सदस्य श्री सियाराम केंवट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहा.शिक्षक श्री अमृत लाल सूर्यवंशी, श्रीमती हेमलता सोनंत, शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह बैस, पंच श्रीमती वृंदा बाई कंवर, पंच श्रीमती सावित्री भेड़पाल, स्वीपर श्री गोपी पाण्डेय, रसोईया श्रीमती वृंदा बाई कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रतन वैष्णव आदि उपस्थित रहे।
 


 शास.बहु.उ.मा.शाला क्रमांक 2 जांजगीर में शान से लहराया तिरंगा ...
जांजगीर स्थित शास.बहु.उच्चतर माध्यमिक शाला जांजगीर क्रमांक 2 में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री जी.पी. चौरसिया ने गणतंत्र दिवस पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शाला  सिवनी (नैला) में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक सिवनी नैला में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया तथा शहीदों को श्रद्धाजलि दी गयी। इस अवसर पर श्री महेन्द्र पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती बाई चौहान सरपंच, प्राचार्य श्री जी.पी.राठौर, श्री संजय तंबोली, श्री कमलाकर तिवारी, श्रीमती अमिल गौतम, श्रीमती लता पकवासा, श्रीमती प्रेमलता सूर्यवंशी, डा.सुनंदा थवाईत, श्री पारसनाथ यादव, श्रीमती किरणलता पाण्डेय, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती आकांक्षा तिवारी, श्री राकेश उपाध्याय, शकुंतला राठौर, श्रीमती भगवती राठौर, कुमारी जयंती राठौर, श्रीमती संगीता खरे, श्रीमती कृष्णा साहू, श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती मंजूला पाण्डेय, श्री चैतराम प्रधान, श्री आशीष कहरा, श्रीमती दीपिका शुक्ला, श्रीमती पुष्पा टोप्पों, श्रीमती रामेश्वरी राठौर, श्रीमती सरोज मनहर, श्री राजेश पाण्डेय, श्री प्रेमलाल कर्ष, श्री निलेश राठौर, श्री नितेश साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी सीएसी सिवनी श्री दिलीप कुमार साहू ने दी।



शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केरा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केरा में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल देवांगन सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे जिसमें श्री एल डी आदित्य, श्री संतोष कोशले, श्री राजेंद्र देवांगन, श्री राजकुमार यादव, श्री दिलचंद देवांगन, श्री नरेश आदित्य, श्रीमती माधुरी नरेश आदित्य, श्री राधे केशरवानी आदि प्रमुख रहे। विद्यालय स्टाफ में श्री जी आर खन्ना व्याख्याता, श्री एस एल खूंटे व्याख्याता, श्री आर के गोस्वामी व्याख्याता एलबी, श्रीमती मलका आदित्य व्याख्याता एलबी, श्री एच एस वर्मा व्याख्याता एलबी, श्री के पी साहू व्याख्याता एलबी, श्रीमती पी दीक्षित व्याख्याता एलबी, श्रीमती आराधना देवांगन व्याख्याता एलबी, श्री अश्वनी देवांगन व्याख्याता एलबी, श्री संजय साहू व्याख्याता एलबी, कुमारी शालिनी खाखा व्याख्याता एलबी, श्री यू के पांडे विज्ञान सहायक एलबी, श्री अभय साहू विज्ञान सहायक एल बी, श्री सीताराम साहू यूडीसी, श्री शिवराम दास वैष्णव एलडीसी, श्री राजेश महिपाल एलडीसी और श्री तेरस साहू स्वीपर सहित छात्र संघ और स्काउट गाइड के कुछ विद्यार्थी भी अपने पालकों से अनुमति लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। उक्ताशय की जानकारी प्राचार्य श्री बी. आर. रत्नाकर ने दी।

 


शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला नैला में मनाया गया गणतंत्र दिवस ...
शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला नैला में मनाया गया गणतंत्र दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री चन्द्र प्रकाश राठौर, शिक्षक-शिक्षिकाएं श्री विजय शर्मा, श्रीमती विश्वकान्ता मिश्रा, श्री रवि बजाज, श्रीमती किरण बजाज, श्री दिलेश्वर पटेल, श्रीमती अनिता देवांगन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती भगवंतीन यादव, उपाध्यक्ष-श्रीमती मीना रोहिदास, शा. कन्या प्रा. शाला नैला प्रधान पाठक श्रीमती आशालता सिंह, शिक्षक- शिक्षिकाएं श्री संपत राठौर, श्री विष्णु बिंझवार, श्रीमती सुनीता राठौर, श्रीमती शालिनी शर्मा, श्रीमती रामेश्वरी यादव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती सीता शर्मा, राजू शर्मा, अंशकालीन सफाई कर्मचारी श्रीमती ज्योति यादव, श्रीमती मंजू यादव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।



शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शाला धाराशिव खोखरा में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...
शासकीय उच्चतर माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक शाला धाराशिव खोखरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 7.30 बजे ग्रामीणों की मौजूदगी में प्राचार्य श्री यू.एल. तारन एवं श्रीमती शैल कुमारी जनपद सदस्य नवागढ़, श्रीमती श्यामता अनिल पाण्डेय सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के पूर्व होनहार छात्र शहीद पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक श्री डी. ललित कुमार जो कोबरा बटालियन में रहते हुए गत 17 सितंबर 2009 को सुकमा जिले में नक्सलियों से लोहा लेते समय वीरगति को प्राप्त हुआ था, को श्रद्धाजलि अर्पित कर उसके शहादत के संबंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी शिक्षिका श्रीमती अनिता ध्रुवे ने दी। 





 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिसदा में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस ...
 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिसदा में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर समस्त स्टाफ सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


























No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...