The Digital Teacher : October 2022

राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्कूल में पौधारोपण व एकता दौड़ का आयोजन कर विद्यार्थियों को दिलाया गया शपथ ...

आज 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डिजिटल स्कूल पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) में पौधारोपण व एकता दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का शपथ दिलाया गया।
आज 31 अक्टूबर सोमवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बरगद के पौधे रोपित किये गये साथ ही आजादी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्वतंत्रता के बाद देश के एकीकरण में योगदान पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। लौह पुरूष सरदार पटेल आजाद हिन्दुस्तान के पहले गृहमंत्री थे। भारत जब स्वतंत्र हुआ था उस समय 565 देशी रियासतें थीं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी का एकीकरण कर नये भारत देश का निर्माण किया वो राष्ट्रीय एकता के अदभुत शिल्पी थे। जिनके हृदय में भारत बसता था। प्रधान पाठक भानूप्रताप महाराणा ने कहा कि आज भारत को जिस रूप में देख रहे हैं, उसका संपूर्ण श्रेय सरदार पटेल को जाता है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 
विदित हो कि भारत में हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस या नेशनल यूनिटी डे मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल एक लोकप्रिय नेता थे। भारत में जिन्हें भारत के एकीकरण कर्ता के रूप में भी जाना जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल नें भारत के 565 रियासतों (राज्यों) को एक करने के लिए जाने जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह एक प्रभावशाली राजनेता थे जिन्होंने भारत को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय एकता दिवस पहली बार सरदार वल्लभभाई पटेल की 139 वी जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए घोषित किया था। इस दिन हम सब एकता का संकल्प लेकर समाज में इसके महत्व को बताने का जिम्मा उठा सकते हैं।





विश्व हाथ धुलाई दिवस पर माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में साबुन बैंक की स्थापना ....






आज 15 अक्टूबर 2022 शनिवार शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, पालकों, बाल संसद, ईको क्लब, महिला समूह सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शाला में एक दर्जन साबुन एकत्र कर साबुन बैंक की स्थापना की गयी। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथ धोने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के दृष्टिकोण से 2008 में ग्लोबल हैंडवाश डे की शुरूवात की गई तबसे प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इस बार की थीम ‘‘हाथों की स्वच्छता हेतु विश्वव्यापी एकजुटता, रखी गई है। उन्होंने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हर साल अपने जन्मदिन पर स्कूल में हाथ धोने के लिए साबुन गिफ्ट करें जो स्कूल में स्थापित साबुन बैंक में जमा होगा। इससे पूरे साल के लिए उन्हें स्कूल में हाथ धोने के लिए साबुन मिलेगा और बीमारियों से बचने की एक अच्छी आदत पड़ेगी। उन्होंने बच्चों, रसोईयों, पालकों को सही प्रकार से हाथ धोने के तरीको को अभ्यास कर बताया गया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न अवसरों पर जैसे मध्यान्ह भोजन के पहले, शौचालय के उपयोग पश्चात, खांसने एवं छींकने के बाद, सभी विद्यार्थी साबुन से हाथ धोने की गतिविधि अपनाएं। प्रधान पाठक भानू प्रताप महाराणा ने कहा कि हाथ धोने से वायरस, वैक्टीरिया के बढ़ने की क्षमता व खतरा कम हो जाता है। इससे कोरोना, फ्लू, टीबी एवं श्वास सम्बन्धी बीमारी पर यथासम्भव नियंत्रण पाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण काल में बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया वरदान साबित हो रहा है। शिक्षक कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि यदि हम हाथ नहीं धोते है तो हमारे हाथों के कीटाणु भोजन के साथ बच्चों के पेट में पहुंच जाते हैं। और हमें बीमार कर देते हैं। स्वच्छता ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। स्वच्छ हाथ ही हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन की कुन्जी है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव, रसोईया श्रीमती दीपक बाई साहू, श्रीमती जानकी बाई साहू सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 




डा. कलाम की जयंती को नवापारा स्कूल में विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया ...




आज 15 अक्टूबर 2022 शनिवार को शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर भारत रत्न विजेता एवं पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की 91 वीं जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनायी गयी। विदित हो कि 15 अक्तूबर 2010 को संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष  15 अक्तूबर  को एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मानने की घोषणा की है। इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने डिजिटल क्लास रूम में प्रोजेक्टर पर डा. कलाम की संक्षिप्त जीवनी पर आधारित विडियो का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। डा. कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। डा. कलाम के पिता जैनुलाब्दीन मराकायर एक फेरी (नौका) के मालिक थे, और रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच पर्यटकों को सैर करवाते थे, साथ ही स्थानीय मस्जिद में इमाम के रूप में भी कार्यरत थे। कलाम की माँ अशिअम्मा एक सामान्य हाउस वाइफ थीं। अब्दुल कलाम चार भाइयों एवं एक बहन में सबसे छोटे थे, इसलिए सभी उन्हें बहुत प्यार करते थे।

गौरतलब है कि डा. अब्दुल कलाम की यह जयंती पूरी दुनिया ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में मनाती है। किसी भी भारतीय शख्सियत के लिए इससे अच्छा गौरवान्वित करने वाला सम्मान और क्या हो सकता है। हालांकि यह मुकाम हासिल करने के लिए डाक्टर कलाम ने अथक मेहनत और संघर्ष करना पड़ा। भारत के लिए यह सुखद दिन है कि जब हम अपने ‘मिसाइल मैन’ एवं पूर्व राष्ट्रपति स्व। डा. एपीजे अब्दुल कलाम की वर्षगांठ मना रहे होते हैं, उस दिन विश्व के अधिकांश देशों में एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में ‘विश्व छात्र दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का मकसद शिक्षा और छात्रों के प्रति अब्दुल कलाम के कार्यों को स्वीकारने एवं सराहना की है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 




                        



राज्य स्तरीय ईको बाल मेला व सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पर्यावरण मंत्री ने मा. मोहम्मद अकबर ने किया पुरस्कृत...














छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल आवास व पर्यावरण विभाग छ.ग.शासन द्वारा राज्य स्तरीय ईको बाल मेला व सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 12 अक्टूर 2022 तक राजधानी रायपुर स्थित अग्रसेन धाम व्ही.आई.पी. रोड रायपुर में किया गया। आयोजन में जांजगीर-चांपा जिले के ईको क्लब जिला समन्वयक श्री गोपेश कुमार साहू व्याख्याता डाइट जांजगीर के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब के रूप में शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) के कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी रजनी यादव, मनीष कुमार यादव, सुमित कुमार साहू ने अपने नोडल शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन, पं.रामसरकार पाण्डेय शासकीय उ.मा.शाला कुटरा के विद्यार्थी अभिषेक कुमार कश्यप (कक्षा 12 वीं), कुमारी आकांक्षा शर्मा (कक्षा 10 वीं), तथा कुमारी मनोरमा सूर्यवंशी (कक्षा 10 वीं) ने अपने नोडल व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ से विद्यार्थी यशस्वी यादव (कक्षा 8 वीं), यज्ञ विश्वकर्मा (कक्षा 9 वीं) तथा प्रवीण यादव (कक्षा 11 वीं) ने अपने नोडल शिक्षिका अंकिता ठाकुर के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निबंध, चित्रकला, भाषण सहित सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब के स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी विधाओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्टाल प्रदर्शनी में डिजिटल विद्यालय के ईको क्लब की साल भर की गतिविधियों को फोटो, विडियो, प्रोफाईल, वर्किंग साईंस माडल आदि आकर्षण का केन्द्र रहा। मिडिल स्तर से निबंध प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल नवापारा (अमोदा) के विद्यार्थी सुमित कुमार साहू को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ वही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ की विद्यार्थी कुमारी यशस्वी यादव को भाषण में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन्हे पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अकबर आवास व पर्यावरण मंत्री तथा श्री आर.पी.तिवारी सदस्य सचिव छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।
नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत आयोेजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन 11 अक्टूबर मंगलवार को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव छ.ग.शासन श्री सुब्रत साहू रहे, उन्होंने प्रदर्शनी में शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) नवागढ़ के वाटर हार्वेस्टिंग का चलित माडल का अवलोकन कर बालिका का हौसला आफजाई किया। विद्यालय की बालिका कुमारी रजनी यादव ने अपर मुख्य सचिव छ.ग.शासन श्री साहू को माडल का डेमो दिखाते हुए बताया कि वर्षा जल का संचयन कर पानी का विभिन्न कार्यों में उपयोग करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग का चलित माडल अत्यंत उपयोगी है। वही सिंगल यूज प्लास्टिक के टापिक पर स्कूल की बालिका ने मंच से अपना भाषण प्रस्तुत किया। वही बालक सुमित कुमार साहू ने सिंगल यूज प्लास्टिक के थीम पर निबंध प्रतियोगिता में तथा मनीष कुमार यादव ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अपने प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें ईयर बड्स एवं स्ट्रा, गुब्बारे के लिए प्लास्टिक की डंडिया, स्टिक, कैंडी, आइस्क्रीम की डंडिया, प्लास्टिक के कप, प्लेट, गिलास, काटे चम्मच, चाकू, मिठाई डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, पैकेजिंग सामग्री, 100 माईक्रान से कम मोटाई के प्लास्टिक, थर्मोकोल सजावटी सामान आदि है अब हमें इनके उपयोग की आदतों को समाप्त करने की जरूरत है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को सुरक्षित रख सके। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस 12 अक्टूबर बुधवार को सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब चयन प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिका ने मंच से स्कूल के ईको क्लब के गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य भर से पहुंचे आंगतुकों, अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि पालीथीन की जगह कपड़े या कागज के थैलियों का उपयोग करें, अधिकाधिक वृक्ष लगाये व पृथ्वी को हरा भरा रखे, घर से निकले कचरे से वर्मी कंपोस्ट तैयार करें तथा जैविक कृषि को बढ़ावा दे, उच्च ध्वनि वाले पटाखों का प्रयोग न करें, बिजली का सदुपयोग करें तथा सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए ऊर्जा संरक्षण कर पृथ्वी को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। विद्यालय के इस उपलब्धि पर जिले के विभागीय अधिकारियों, पालकों, शाला प्रबंधन समिति सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल्य भविष्य की कामना की है। 

                              






















































इको क्लब सदस्यों ने चलाया पेयजल स्त्रोत व शौचालय स्थलों पर सफाई अभियान ...


पृथ्वी जल वायु इको क्लब शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में आज 8 सितंबर शनिवार बैगलेस डे पर स्कूल परिसर स्थित शौचालयों व पेयजल स्त्रोत स्थल पर व्यापक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया।  
इको क्लब के प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल में सभी विद्यार्थियों के लिए जल, शौचालय, सफाई और स्वच्छता सुविधाओं की एक क्रियाशील व्यवस्था हो ताकि विद्यार्थियों में उपयुक्त स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी व्यवहार विकसित व प्रोत्साहित करने के हमें मदद मिल सके। स्कूल परिसर के भीतर बच्चों और शिक्षकों सहित आगंतुकों के लिए पीने का जल, हाथ धोने की व्यवस्था, शौचालय और साबुन की सुविधाओं का होना नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही स्कूल व गांव में जल, सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने का मकसद यह है कि बच्चों, उनके परिवारों और समुदायों में स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवहार में सुधार लाया जा सके ताकि सभी स्वच्छता संबंधी व्यवहारों से प्रोत्साहित हो सके। इसके लिए हम विद्यालय प्रबंधन समिति को जिम्मेवार एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में काम कर रहे है। इस गतिविधि से बच्चों के मन में विद्यालय एवं समुदाय के प्रति गौरव एवं स्वामित्व का भाव पैदा होता है और स्वच्छता संबंधी व्यवहार को अपनाकर बच्चों में स्वस्थ मनमस्तिष्क का निर्माण होता है जिससे सिखने सीखाने की प्रक्रिया, अधिगम कौशल एवं सहभागिता, विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति में बढ़ोत्तरी होती है। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैयालाल मरावी, श्री हेमंत यादव सहित इको क्लब के सदस्य आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव, सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन आदि उपस्थित रहे।
 



                  

इको क्लब की मासिक बैठक में स्वच्छ जल व शौचालयों के रखरखाव पर हुई चर्चा...

इको क्लब पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) की मासिक बैठक 1 अक्टूबर शनिवार 2022 को आहूत की गयी जिसमें विगत माह में क्लब के गतिविधियों की समीक्षा की गयी साथ ही आगामी माह में होने वाली क्लब की गतिविधियों की योजना तैयार की गयी। इस दौरान विद्यालय में सभी विद्यार्थियों हेतु स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता व शौचालयों के नियमित रख रखाव सफाई पर चर्चा की गयी। विगत माह में विश्व ओजोन दिवस, विश्व हिंदी दिवस, पोषण मास अभियान, विश्व रैबीज दिवस, अंतरराष्टीय वृद्धजन दिवस व गांधी जयंती जैसे आयोजनों को समारोह पूर्वक मनाया गया। वही अक्टूबर 2022 में आने वाले विविध आयोजनों को मनाये जाने की योजना बनायी गयी। उक्त सभी आयोजनों के दौरान पौधारोपण कर उसे वृक्ष बनाने का संकल्प पारित किया गया है। क्लब के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में जीवन कौशल विकास, आत्मसम्मान बढ़ाने, जल व पर्यावरण संरक्षण सहित विविध शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों में सहभागिता निभाने के उद्देश्य से शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष  श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में इको क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब का नाम पृथ्वी-जल-वायु इको क्लब रखा गया है। क्लब के माध्यम से विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधि से जुड़ रहे है साथ ही विद्यार्थीगण अपने अभिभावक, पड़ोस एवं समुदाय को पर्यावरण व जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण गतिविधियों में संलग्न कर रहे है। विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाने से लेकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने, बच्चों के नाखून, बाल आदि की प्रार्थना सभा में जांच करने, खेल व शारीरिक गतिविधियों का आयोजन करने, योग, ड्रामा, वाद-विवाद, सांस्कृतिक गतिविधियां, भाषण, निबंध लेखन, पत्र लेखन, चित्रकला, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन इको क्लब के देखरेख में संपन्न हो रहा है। वर्षभर महापुरूषों की जयंती समारोह, दिवस विशेष कार्यक्रम, विश्व स्तर के दिवस जैसे आयोजनों को समारोह पूर्वक मनाया जाता है तथा प्रत्येक आयोजन को यादगार बनाने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली जाती है। इको क्लब के के प्रभारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी है। गठित क्लब में सदस्यों की संख्या 20 है जिसमें 10 छात्र सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन तथा 10 छात्राएं आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव शामिल है।




राज्य स्तरीय ईको क्लब प्रतियोगिता व ईको बाल मेला हेतु डिजिटल स्कूल के 3 बच्चों का चयन ...



नवागढ़। राज्य स्तरीय ईको क्लब चयन प्रतियोगिता व 2 दिवसीय ईको बाल मेला का आयोजन राजधानी स्थित अग्रसेन धाम व्हीआईपी रोड रायपुर में 11 व 12 अक्टूबर को किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में नवागढ़ ब्लाक के शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) के 3 होनहार बच्चों का चयन हुआ है जो नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में सहभागिता करेंगे। राज्य स्तरीय आयोजन में भाषण, चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी साथ ही ईको बाल मेला प्रदर्शनी लगायी जायेगी जिसमें स्कूल में वर्षभर हुए विविध शैक्षणिक रचनात्मक गतिविधियों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक व ईको क्लब प्रभारी राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि स्कूली बच्चों में पर्यावरणीय शिक्षा एवं उनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता लाये जाने के लिए नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत स्कूल में ईको क्लब का गठन किया गया है। विद्यालय द्वारा वर्षभर किये गये विभिन्न आयोजनों, जन जागरूकता अभियान, पर्यावरणीय कार्य, सामुदायिक सहभागिता, स्कूल के बाहर की गतिविधियां, प्रदर्शनी आदि गतिविधियों के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिले से सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब के रूप में विद्यालय का चयन किया गया है। विद्यालय में पृथ्वी जल वायु नाम से ईको क्लब गठित है जिसके माध्यम से जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विविध गतिविधियां करायी जा रही है। विद्यालय के कक्षा 8 की छात्रा व क्लब की सदस्य रजनी यादव, मनीष कुमार यादव व सुमित कुमार साहू का चयन उक्त प्रतियोगिता हेतु किया गया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर ईको क्लब के जिला समन्वयक श्री गोपेश कुमार साहू (व्याख्याता, डाइट जांजगीर), बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर, संकुल प्राचार्य अमोदा श्री सतीष कुमार साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री हेमंत यादव सहित पालकों व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। 
                                                                                     




सुमित कुमार साहू


रजनी यादव

मनीष कुमार यादव






डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...