The Digital Teacher : इको क्लब सदस्यों ने चलाया पेयजल स्त्रोत व शौचालय स्थलों पर सफाई अभियान ...

इको क्लब सदस्यों ने चलाया पेयजल स्त्रोत व शौचालय स्थलों पर सफाई अभियान ...


पृथ्वी जल वायु इको क्लब शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में आज 8 सितंबर शनिवार बैगलेस डे पर स्कूल परिसर स्थित शौचालयों व पेयजल स्त्रोत स्थल पर व्यापक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया।  
इको क्लब के प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल में सभी विद्यार्थियों के लिए जल, शौचालय, सफाई और स्वच्छता सुविधाओं की एक क्रियाशील व्यवस्था हो ताकि विद्यार्थियों में उपयुक्त स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी व्यवहार विकसित व प्रोत्साहित करने के हमें मदद मिल सके। स्कूल परिसर के भीतर बच्चों और शिक्षकों सहित आगंतुकों के लिए पीने का जल, हाथ धोने की व्यवस्था, शौचालय और साबुन की सुविधाओं का होना नितांत आवश्यक है। इसके साथ ही स्कूल व गांव में जल, सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करने का मकसद यह है कि बच्चों, उनके परिवारों और समुदायों में स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवहार में सुधार लाया जा सके ताकि सभी स्वच्छता संबंधी व्यवहारों से प्रोत्साहित हो सके। इसके लिए हम विद्यालय प्रबंधन समिति को जिम्मेवार एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में काम कर रहे है। इस गतिविधि से बच्चों के मन में विद्यालय एवं समुदाय के प्रति गौरव एवं स्वामित्व का भाव पैदा होता है और स्वच्छता संबंधी व्यवहार को अपनाकर बच्चों में स्वस्थ मनमस्तिष्क का निर्माण होता है जिससे सिखने सीखाने की प्रक्रिया, अधिगम कौशल एवं सहभागिता, विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति में बढ़ोत्तरी होती है। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैयालाल मरावी, श्री हेमंत यादव सहित इको क्लब के सदस्य आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव, सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन आदि उपस्थित रहे।
 



                  

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...