The Digital Teacher : December 2022

यू डाइस डाटा हेतु नवागढ़ ब्लाक के अमोदा, पीथमपुर व गौद संकुल के शिक्षकों का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न...



शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु यू डाइस डाटा संकलन व पोर्टल पर आनलाईन एण्ट्री के लिए जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र पीथमपुर, गौद व अमोदा के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज 29 दिसंबर गुरूवार को डिजिटल स्कूल पूर्व मा. शाला नवापारा (अमोदा) में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में डाइस डाटा संकलन की प्रक्रिया, पूर्व तैयारी व पोर्टल में आनलाईन एण्ट्री को प्रोजेक्टर पर विस्तार पूर्वक डेमो के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर राजगीत के साथ किया गया।  पीथमपुर सीएसी श्री प्रमोद हंसराज, गौद सीएसी श्री अनिल पाण्डेय, अमोदा सीएसी श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आहूत डाइस डाटा प्रशिक्षण के संबंध में मास्टर ट्रेनर नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यू डाइस का पूरा नाम एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली है। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का पोर्टल है जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक की औपचारिक शिक्षा प्रदान करने वाले सभी सरकारी, निजी व अनुदान प्राप्त विद्यालयों की समस्त जानकारियां एकत्र कर अपलोड की जाती है। इस जानकारी का उपयोग योजना बनाने, संसाधन आबंटन और शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व प्रगति के आंकलन के लिए किया जाता है। वर्तमान में इस पोर्टल पर विद्यालय के भौतिक संसाधन, कक्षावार-लिंगवार-आयुवार दर्ज संख्या, बीते सत्र का परीक्षा परिणाम, शाला लगने के दिवसों की संख्या, पाठ्यपुस्तकों तथा अन्य सुविधा, चिकित्सा जाँच, निरीक्षण-अवलोकन, गणवेश, शाला प्रबंधन, शिक्षक प्रशिक्षण, आय-व्यय, स्कूल सुरक्षा आदि की जानकारी मुख्य रूप से संकलन कर पोर्टल में अपलोड किया जाना है, उक्त सभी जानकारियाँ 30 सितंबर 2022 की स्थिति में होना है। उन्होंने पोर्टल पर हुए महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों के सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस प्रशिक्षण में श्री हीरालाल कर्ष (प्रधान पाठक शास.पूर्व माध्य. शाला पीथमपुर), श्री धनंजय शुक्ला (शिक्षक शास.पूर्व मा. शाला गौद), श्री सोनाउराम मांझी (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला केवा), श्री आशीष कुमार सिंह (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला हड़हामुहान), श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर (सहा.शिक्षक शास.नवीन प्राथ. शाला अमोदा), श्री अश्वनी कुमार यादव (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला मौहाडीह), श्री प्रमोद कुमार साहू (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला गाड़ापाली), श्री राजेन्द्र कुमार यादव (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला अकलतरी), श्री सुभाषचन्द्र बिंझवार (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला भादा), श्री कन्हैया लाल मरावी (शिक्षक शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा), श्री विशाल शर्मा (प्रभारी प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला पीथमपुर), श्री दिलीप कुमार रात्रे (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला गौद), श्री अरमान राठौर (सहा. ग्रेड 3 शा.उ.मा.शाला पीथमपुर), श्री विरेन्द्र हंसराज (सहा. शिक्षक शा.उ.मा.शाला पीथमपुर), श्री ओमप्रकाश दर्वेश (सहा. शिक्षक विद्या भारती गौद), श्री छत्र प्रकाश सूर्यवंशी (सहा. शिक्षक आदर्श उ.मा.शाला गौद), श्री भोलाराम देवांगन (सहा. शिक्षक सरस्वती शिशु मंदिर अमोदा) आदि प्रधानपाठक व शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में स्वल्पाहार के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया।

























सूर्यांश मेला सिवनी में नवाचारी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र...

तीन दिवसीय अंतर्राष्टीय सूर्यांश महा महोत्सव 24 से 26 दिसंबर 2022 तक सिवनी स्थित सूर्यांश धाम में संपन्न हुआ। इस मेला में जिले के नवाचारी शिक्षकों श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा. शाला नवापारा, (नवागढ़), श्रीमती गीता लहरे शिक्षिका शा.पूर्व मा.शाला पीथमपुर (नवागढ़), श्री नरेन्द्र कुमार लहरे प्रधान पाठक प्रा.शाला सुल्ताननार (बलौदा) व श्री किशन लठारे सहा.शिक्षक प्राथ. शाला जाटा (बलौदा) ने शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों पर आधारित टी.एल.एम. का प्रदर्शनी लगाया जिसमें विद्यार्थियों, आम नागरिकों, पालकों, जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर स्टाल का अवलोकन कर शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन किया। प्रदेश भर से पहुंचे लोगों के द्वारा तैयार शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और शिक्षकों व बच्चों की वैज्ञानिक सोच की प्रशंसा की। शैक्षणिक प्रदर्शनी में विज्ञान माडल, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सहायक शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही शासकीय शाला में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने किया जिसमें अत्यंत कम लागत में नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा। अंतिम दिवस आयोजन समिति की ओर से सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सार्वजनिक आयोजनों में शैक्षणिक प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी स्कूलों की बेहतर गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है। इस सत्र में उनके द्वारा राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर व ब्लाक स्तर पर इस तरह के प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में यह आयोजन जिले के नवाचारी शिक्षकों श्री नरेन्द्र लहरे (राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक), श्रीमती गीता लहरे (मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कृत शिक्षिका) व श्री किशन लठारे (शिक्षक एवं अंतर्राष्टीय रंगमंच कलाकार) के सहयोग से किया गया जो सफल आयोजन रहा है। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि आज की शिक्षण प्रणाली में व्यावहारिक ज्ञान एवं इंटरेक्टिव टीचिंग का होना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हम इस दिशा में सराहनीय कार्य करने का प्रयास कर रहे है।  
     रक्तदान सेवा संस्थान ने किया नवाचारी शिक्षकों का सम्मान...
सिवनी नैला के सूर्यांश धाम में आयोजित तीन दिवसीय सूर्यांश महा महोत्सव के द्वितीय दिवस 25 दिसंबर को सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ ने ने इंजी. जयशंकर ताम्ब्रे की स्मृति में आयोजन स्थल पर जिले की नवाचारी शिक्षकों राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा. शाला नवापारा, (नवागढ़), श्रीमती गीता लहरे शिक्षिका शा.पूर्व मा.शाला पीथमपुर (नवागढ़), नरेन्द्र कुमार लहरे प्रधान पाठक प्रा.शाला सुल्ताननार (बलौदा) व किशन लठारे सहा.शिक्षक प्राथ. शाला जाटा (बलौदा) का पुष्पगुच्छ, मेडल व रक्त मित्र सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया। यह सम्मान उन्हे बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों, रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने, रक्तदान करने तथा वृक्षारोपण कार्य में सराहनीय सहभागिता के लिए दिया गया। टीम के सक्रिय सदस्य जागेश्वर हंसराज ने उन्हे यह सम्मान देते हुए कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने की दिशा में एक उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय पहल है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती चिकित्सकों की सलाह से 18 से 55 वर्ष का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इस दौरान सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ टीम के श्री जागेश्वर हंसराज रायगढ़, श्री परस सूर्यवंशी बिलासपुर, श्री सूरज सोनी सीपत, श्री राहूल सोनी बिलासपुर, श्री सी.एल. करियारे रायपुर सहित उनके टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।


                    


















































जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्राथमिक स्तर पर नवागढ़ विकासखण्ड रहा प्रथम ....


दिनांक 21 दिसंबर 2022 बुधवार को जिला मुख्यालय जांजगीर में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, नवागढ़ व बम्हनीडीह सहित शैक्षणिक जिला सक्ती के मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा व सक्ती विकासखण्ड शामिल रहा। सभी 9 विकासखण्डों से ब्लाक स्तर पर चयनित एक-एक प्राथमिक व एक-एक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षकगण अपने द्वारा तैयार सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किये। ज्यूरी सदस्यों में श्रीमती दुर्गा भगत प्राचार्य, श्री चंद्रा डाइट व चक्रपाल तिवारी व्याख्याता सेजेस जांजगीर रहे। सभी स्टाल का अवलोकन उपरांत प्राथमिक वर्ग से नवागढ़ विकासखण्ड को प्रथम स्थान दिया गया वही मिडिल वर्ग से नवागढ़ ब्लाक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राथमिक वर्ग से शिक्षिका श्रीमती रंजना नायक (शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सुकली) तथा पूर्व माध्यमिक वर्ग से शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी (शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा) को जिला परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री हरिराम जायसवाल, श्री दिनेश सोनवान, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर सहित उपस्थित अधिकारियों ने मोमेंटो व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
विदित हो कि कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत पूरे जांजगीर-चांपा जिले में पहले संकुल स्तर पर फिर ब्लाक स्तर पर और अंत में जिला स्तर पर यह प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को सुगम, रुचिकर और सरल बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पाठ्य शिक्षण सहायक सामग्री के उपयोग को प्रोत्साहन देने यह आयोजन किया गया। नवागढ़ विकासखण्ड की इस उपलब्धि पर बीईओ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर, एबीईओ श्री संजय कुमार देवांगन, श्री तरूण कुमार साहू, श्री इन्द्रमणि सिंह, प्रधान पाठक श्रीमती जयंती दुबे, श्री असीमधर दीवान, संकुल प्राचार्य अमोदा श्री सतीश कुमार साहू, सीएसी श्री भानूप्रताप महाराणा, सीएसी गौद श्री अनिल पाण्डेय, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्रीमती सत्या सूर्यवंशी, प्रधान पाठक श्री हीरालाल कर्ष, सीएसी जांजगीर क्रमांक 2 श्री दीपक थवाईत, श्रीमती गीता लहरे, श्रीमती चंद्रिका भवानी, श्रीमती ज्योति भारद्वाज, श्री नरेन्द्र राठौर, अंजू मिश्रा एमआरए, श्रीमती मनीषा साहू (नगारीडीह), श्री अमित शुक्ला (मोहतरा), शाला प्रबंधन समिति, पालकों व विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल्य भविष्य की कामना की है। 






















डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...