The Digital Teacher : जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्राथमिक स्तर पर नवागढ़ विकासखण्ड रहा प्रथम ....

जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्राथमिक स्तर पर नवागढ़ विकासखण्ड रहा प्रथम ....


दिनांक 21 दिसंबर 2022 बुधवार को जिला मुख्यालय जांजगीर में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, नवागढ़ व बम्हनीडीह सहित शैक्षणिक जिला सक्ती के मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा व सक्ती विकासखण्ड शामिल रहा। सभी 9 विकासखण्डों से ब्लाक स्तर पर चयनित एक-एक प्राथमिक व एक-एक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से शिक्षकगण अपने द्वारा तैयार सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किये। ज्यूरी सदस्यों में श्रीमती दुर्गा भगत प्राचार्य, श्री चंद्रा डाइट व चक्रपाल तिवारी व्याख्याता सेजेस जांजगीर रहे। सभी स्टाल का अवलोकन उपरांत प्राथमिक वर्ग से नवागढ़ विकासखण्ड को प्रथम स्थान दिया गया वही मिडिल वर्ग से नवागढ़ ब्लाक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राथमिक वर्ग से शिक्षिका श्रीमती रंजना नायक (शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सुकली) तथा पूर्व माध्यमिक वर्ग से शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी (शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा) को जिला परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री हरिराम जायसवाल, श्री दिनेश सोनवान, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर सहित उपस्थित अधिकारियों ने मोमेंटो व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
विदित हो कि कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत पूरे जांजगीर-चांपा जिले में पहले संकुल स्तर पर फिर ब्लाक स्तर पर और अंत में जिला स्तर पर यह प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को सुगम, रुचिकर और सरल बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पाठ्य शिक्षण सहायक सामग्री के उपयोग को प्रोत्साहन देने यह आयोजन किया गया। नवागढ़ विकासखण्ड की इस उपलब्धि पर बीईओ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर, एबीईओ श्री संजय कुमार देवांगन, श्री तरूण कुमार साहू, श्री इन्द्रमणि सिंह, प्रधान पाठक श्रीमती जयंती दुबे, श्री असीमधर दीवान, संकुल प्राचार्य अमोदा श्री सतीश कुमार साहू, सीएसी श्री भानूप्रताप महाराणा, सीएसी गौद श्री अनिल पाण्डेय, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्रीमती सत्या सूर्यवंशी, प्रधान पाठक श्री हीरालाल कर्ष, सीएसी जांजगीर क्रमांक 2 श्री दीपक थवाईत, श्रीमती गीता लहरे, श्रीमती चंद्रिका भवानी, श्रीमती ज्योति भारद्वाज, श्री नरेन्द्र राठौर, अंजू मिश्रा एमआरए, श्रीमती मनीषा साहू (नगारीडीह), श्री अमित शुक्ला (मोहतरा), शाला प्रबंधन समिति, पालकों व विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल्य भविष्य की कामना की है। 






















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...