The Digital Teacher : December 2021

नववर्ष में समय प्रबंधन सीखे, अनुशासित जीवन शुरू करें...

साथियों सादर नमस्कार,

आज वर्ष 2022 का प्रथम दिन 1 जनवरी है, इस अवसर पर मैं अपने ब्लाग में आप लोगों के लिए कुछ मोटिवेशनल थाट्स लिखने का प्रयास कर रहा हूं उम्मीद है यह आप लोगों को बहुत पसंद आएगा और आप अपने जीवन में मोटिवेट होने के लिए इस मोटिवेशनल थाट्स का प्रयोग कर पायेंगे। हम कोई भी काम करें हम सभी चाहते हैं हमें उसमें जल्दी से सफलता मिले। हम दिन रात मेहनत करते हैं सिर्फ अपने काम में सफल होने के लिए। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है, कि हम रात दिन मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते। हमारे रास्ते में बहुत तरह की रुकावट आ जाती है तब हमें रिचार्ज होने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ता है। जिससे हम दोबारा हमारे काम में वापस आ सके और सफलता प्राप्त कर सके। मेरा अनुभव रहा है कि सफलता पाने के लिए मोटिवेशन हमारे जीवन का एक अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि अगर हम हमारे काम से भटक जाते हैं तो उसी काम को फिर से करने के लिए हमें प्रेरणा की आवश्यकता होती है। क्योंकि प्रेरणा के बिना हम कभी उस काम को कर नहीं सकते और सफल नहीं हो सकते। 
नया साल 2022 आ गया है एक बार फिर हम सब अपने स्वास्थ्य, कार्यक्षेत्र, पढ़ाई, अच्छी आदते, कमाई का नया जरिया को लेकर बहुत सारे योजनाएं बनाने वाले है या बना चुके है, किंतु कुछ समय बाद हमारे ये सारे प्लान ठण्डे पड़ जाते है हम Give Up कर जाते है। साथियों हम सब सफल होना चाहते है, अमीर बनना चाहते है और कई आईडियाज भी समय-समय पर फालो करते है किंतु कई बार हम असफल ही होते है। आमतौर पर मैं सफल और असफल इंसान के बीच एक अंतर महसूस करता हूं और वो ये कि सफल इंसान अपने Mind को Trend करता है। ऐसे समय में जब हम निराश, हताश और असफल हो रहे होते है तब खुद को बेहतर ढंग से संभाल पाना अपने लक्ष्य के प्रति फिर से उठ खड़ा होना एक चुनौती और दुष्कर कार्य है जिसे बहुत कम लोग ही कर पाते है। हम बेहतर करने के लिए स्वयं का सम्मान करना सीखे, अपनी तुलना किसी न करते हुए अपना जीवन अपने तरीके से जीना और अपना 100% क्षमता के साथ कार्य करना हमें औरों से बेहतर और अलग बनाता है। एक कहावत को मैं हमेशा फालो करता हूं वो ये कि भीड़ हमें ताकत तो देती है लेकिन हमारी पहचान छिन लेती है इसलिए भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय उसका केन्द्र बिंदु बनना ज्यादा बेहतर होता है। हमें अपने आप को एक नये सिरे से तैयार करने की जरूरत है। इसके लिए हम बुक्स पढ़ सकते है, मोटिवेशनल वीडियो देख सकते है या अन्य उपाय जिससे हम मोटिवेट होकर काम कर सके। इस नये वर्ष के अवसर पर मैं कुछ बेहतर उपाय बताने का प्रयास कर रहा हूं-


 

समय प्रबंधन सीखे, अनुशासित जीवन शुरू करें
नए साल में सफलता का आनंद लेना चाहते हैं तो समय प्रबंधन की कला को सीखें। समय की कीमत जो लोग जानते हैं उन्हें कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है। समय कभी किसी के लिए नहीं रूकता है। जो समय गुजर जाता है वो फिर लौटकर नहीं आता है। इसलिए हर पल कीमती है। इसका लाभ उठाने का प्रयास करें। रात में जल्दी सोने और सुबह बहुत जल्दी उठकर कुछ कि.मी. पैदल चलने का आदत डाले, सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा समय न देते हुए अनिवार्य चीजों को देखे बाकी समय अखबार या किताब पढ़े या अपने मित्रों से वार्तालाप करें। 2022 में लक्ष्यों को पाने के लिए कठोर अनुशासन का पालन करें। जिन कार्यों को आलस या समय की कमी के कारण पूरा नहीं कर पाए, उन कार्यों को इस वर्ष पूर्ण करना चाहते हैं तो जीवन में अनुशासन को लागू करना होगा। अनुशासन से समय का महत्व पता चलता है। अनुशासन जीवन को बेहतर बनाता है।




2022 में गुस्सा व अहंकार को कहें अलविदा
क्रोध को सबसे बड़ा शत्रु बताया गया है। गीता में भी भगवान श्री कृष्ण ने क्रोध को सबसे बड़ा अवगुण बताया है। क्रोध में व्यक्ति सही और गलत का अंतर भूल जाता है। इसलिए इस नए साल में क्रोध का त्याग करें। जीवन अनमोल है इसे अहंकार से खराब न करें। अहंकार ऐसा अवगुण है जो अपनों को भी दूर कर देता है। अहंकार व्यक्ति का सबकुछ नष्ट कर देता है। लंकापित रावण का सर्वनाश अहंकार के कारण ही हुआ, इसलिए साल 2022 में अहंकार को दूर करें।



सत्य को अपनाएं और वाणी में मिठास पैदा करें
साल 2022 में दोनों हाथों को अच्छी चीजों को अपनाने के लिए खोल दें। सत्य को अपनाएं, सत्य कभी मिटता नहीं है ये अटल है। सत्य को अपनाने वाले दुख और कष्ट पर विजय प्राप्त करते हैं। वर्ष 2022 सभी के लिए महत्वपूर्ण है। बीते साल जिन लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाए। कहां पर कमियां रही और कौन सी गलतियां की इनका स्मरण करते हुए इस पर गौर करें कि कहीं वाणी दोष के कारण कार्य और संबंध बिगड़े तो नहीं है। यदि ऐसा है तो इस साल वाणी को खराब न करें और वाणी में मधुरता लाने का प्रयास करें।




निंदा न सुनें और न करें, विनम्र बने
विनम्रता एक श्रेष्ठ गुण है। इस गुण से शत्रु को भी मित्र बनाया जा सकता है। गीता में भी विनम्रता के बारे में बताया गया है। जिनके स्वभाव में विनम्रता होती है, वे सभी के प्रिय होते हैं। ऐसे लोगों को हर स्थान पर सम्मान मिलता है। साल 2022 में जिन बुरी आदतों से दूर रहना चाहते हैं उसमें निंद को भी शामिल कर लें। नए साल पर प्रण लें कि न निंदा करेंगे और न दूसरों की निंदा सुनेंगे। निंदा करना या सुनना अच्छा नहीं माना गया है। इससे लोभ, शत्रुता और मनमुटाव की स्थिति पैदा होती है। 



आप सभी का दिन मंगलमय हो ...



डिजिटल विद्यालय में मनाया गया डा. अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस ...


भारत के प्रथम कानून मंत्री डा. अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर 2021 सोमवार को डिजिटल विद्यालय पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस संबंध में नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डा. भीमराव रामजी अंबेडकर की आज 65 वीं पुण्यतिथि है। उनका निधन वर्ष 1956 में 6 दिसंबर के दिन हुआ था। वेे भारती बहुज्ञ, विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक के रूप में जाने जाते थे। बाबा साहेब अंबेडकर ने बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया था साथ ही अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध में बड़े अभियान की भी शुरुआत की थी। श्रमिकों से लेकर किसान और महिलाओं के अधिकार के वो लड़े भी थे और उनका जमकर समर्थन भी किया था। आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने, गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए अर्पित किया था। उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी सहित विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
  
  






डिजिटल स्कूल का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण, नवाचारी गतिविधि देख हुए प्रभावित ...

पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा का 10 दिसबर शुक्रवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल कक्ष में बच्चों का अध्यापन कार्य देखा और उनसे विज्ञान विषय पर चर्चा की साथ ही नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी बच्चों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की बात भी कही ताकि हम सब मिलकर कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक सके। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, शिक्षक दैनंदिनी, विद्यार्थी विकास सूचकांक सहित विभिन्न नवाचारी गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और आवश्यक सुझाव भी दिए। इस दौरान शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, सफाईकर्मी श्री हेमंत यादव सहित  कक्षा 6 वीं से काजल यादव, खुश्बू बरेठ, छाया यादव, शंकर लाल साहू, श्रुति चौहान, अजेन केंवट, आरती यादव, अंजली, काजल कंवर, शीतल केंवट, कविता कंवर, कुश कुमार यादव, कान्हा यादव, गांधीलाल केंवट, गौरव यादव, देवलाल कश्यप, दामिनी गाड़ा, निशा यादव, पूजा कंवर, प्रीति केंवट, पायल यादव, रूचि चौहान, रीना साहू, लव कुमार यादव, शिवा केंवट, संजना यादव, सागर कुमार साहू, सानिया यादव, सानिया साहू, साहिल कंवर, सोनिया यादव, हितेश यादव, हिमांशु साहू, कक्षा 7 वीं से सुमित कुमार साहू, संजय कुमार केंवट, अनिल कुमार यादव, अभय कुमार केंवट, आर्यन यादव, खितराज साहू, गीतांजली यादव, गोमती केंवट, दिव्या केंवट, दीपक कुमार केंवट, दीपक कश्यप, निशी यादव, प्रभा साहू, प्रशांत कश्यप, भीमा यादव, मंजू साहू, मंदीप कुमार केंवट, मनीष कुमार यादव, मनीषा केंवट, महारथी साहू, रजनी यादव, संजना यादव, संध्या चौहान, सूरज कुमार कंवर, हेमचरण साहू, कक्षा 8 वीं से मंजू यादव, महेन्द्र कुमार साहू, सागर कंवर, अंजली केंवट, अनुज कुमार साहू, अनिशा साहू, अभय चौहान, ऋषि कुमार साहू, कमल साहू, दीप्ति साहू, सानिया कंवर, कामिया कंवर, किशन कुमार यादव, चन्द्रेश कुमार साहू, छठ कुमारी साहू, ज्योति केंवट, ज्योति यादव, प्रभा यादव, पुष्पा साहू, भानू प्रताप यादव, मनमोहन साहू, ममता साहू, राकेश कुमार साहू, विजय कुमार यादव, विनय साहू, शरद कुमार यादव, संतोषी साहू, संदीप कुमार चौहान व सौम्या यादव उपस्थित रहे।
 









डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...