The Digital Teacher : February 2020

केबीसी की हाट सीट की तर्ज पर स्कूल में बना मंच, विजेता बालक को मिला 1 हजार नगद पुरस्कार ...

                       

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र धनेली स्थित शासकीय जनपद प्राथमिक शाला सेंदरी में चार साल में एक बार आने वाला 29 फरवरी की तारिख बेहद खास रहा। क्योंकि यहां कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न कराया गया। केबीसी की हाट शीट में विद्यालय के कक्षा 3 का होनहार बालक सूर्या पटेल पहुंचा और होस्ट कर रहे नवाचारी शिक्षक श्री मनोज कुमार पटेल ने शिक्षा जगत, राज्य, देश व विश्व के संदर्भ में अनेकों प्रश्न पूछे जिसका बेहिचक जवाब बालक ने दिये और बतौर पुरस्कार एक हजार रूपये नगद प्रदान किया गया। यह पूरा दृश्य केबीसी के कार्यक्रम की तर्ज पर ही चलता रहा, पूरी दर्शक दीर्घा रोमांच व कौतूहल के साथ आयोजन में पूरे समय तक बने रहे। अपनी तरह का यह अनोखा वार्षिकोत्सव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे जी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऋषिकांता राठौर जी खण्ड समन्वयक नवागढ़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य श्रीमती फुलमत खरे व ग्राम सरपंच सेंदरी श्रीमती उर्मिला पटेल ने किया। वार्षिकोत्सव के आयोजन में प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, शिक्षा, नशा उन्मूलन सहित बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी झमाझम प्रस्तुति दी।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ का रहा सराहनीय योगदान
आज 29 फरवरी 2020 शनिवार को संपन्न हुए इस आयोजन को सफल बनाने में संकुल केन्द्र धनेली के शैक्षिक समन्वयक श्री पुरूषोत्तम लाल साहू जी, संकुल केन्द्र प्रभारी श्री प्रतापदास महंत जी, प्रधान पाठक प्राथमिक श्री सनत पाण्डेय जी, श्री प्रमेश साहू, श्रीमती कमलेश्वरी पाण्डेय, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती शकुंतला पटेल, प्रधान पाठक पूर्व माध्य. शाला श्री उमेश राठौर जी, शिक्षिका श्रीमती ज्ञानेश्वरी भैना जी, श्री उमेश दुबे जी, श्री हरनारायण साहू जी, जनप्रतिनिधिगण श्री सौरभ पाण्डेय जी, श्री धनपत खरे जी, श्री विद्यानंद बंजारे जी, उपसरपंच श्री रामचरण कश्यप जी सहित शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों व पालकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक श्री मनोज कुमार पटेल जी ने किया।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसीसी ने की कार्यक्रम की प्रशंसा  
गौरतलब हो कि कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा विजेता का नवाचार शिक्षक मनोज पटेल द्वारा शिक्षा सत्र के आरंभ से चलाया जा रहा था जिसका समापन को वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नवागढ़ बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन पूरे जिले में पहली बार हो रहा है जिसे ब्लाक के अन्य स्कूलों में कराया जाना चाहिए इससे विद्यार्थियों का न केवल सांस्कृतिक बल्कि शैक्षिक विकास होगा। बीआरसीसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर ने कहा कि बचपन से ही सामान्य ज्ञान की तैयारियां कराते हुए इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से हम शिक्षक बच्चों का चहुंमुखी विकास करें। छोटे बच्चों के शैक्षिक विकास के चलाये जा रहे इस नवाचारी गतिविधि से बच्चों के जिज्ञासा व सामान्य ज्ञान में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। 
 बच्चों के शैक्षणिक विकास के प्रति समर्पित शिक्षक है श्री मनोज पटेल
यह उल्लेखनीय है कि कौन बनेगा करोड़पति (KBC) भारत का एक रियालिटी गेम शो है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी काबिलियत से करोड़ों रूपये जीत सकता है। इसका पहला प्रसारण सन् 2000 में हुआ था। भारत के फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन इसके सूत्रधार (होस्ट) हैं। अमिताभ बच्चन का दूरदर्शन पर पदार्पण इसी को लेकर हुआ यह अत्यन्त लोकप्रिय कार्यक्रम है जिसे नवाचारी शिक्षक श्री मनोज कुमार पटेल ने स्कूली शिक्षा में लाने का रोमांचक और सफल पहल किये है। श्री पटेल स्वयं इसके निर्देशक है वो सदैव से ही बच्चों को एक ऐसे गेम से जोड़ना चाहते थे जिसमें मनोरंजन भी हो और अधिक जानने की ललक भी हो। इसलिए उन्होंने इसका चयन किया। यह गेम जागे जाकर बच्चों की जिंदगी को बदल सकता है। शिक्षक श्री मनोज पटेल के दिल में बच्चों के लिए खास जगह है। उनकी ईमानदारी  व काम के प्रति दीवागनी देखते ही बनती है। इस आयोजन के लिए वो व्यक्तिगत रूप से  दिन रात जुटे हुए थे।
























सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में डिजिटल स्कूल का शैक्षणिक प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र ...


तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 22 से 24 फरवरी 2020 तक जांजगीर-चांपा जिले के सूर्यांश भूमि सिवनी (नैला) में संपन्न हुआ। महोत्सव में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने जल व पर्यावरण संरक्षण तथा डिजिटल क्लासरूम आधारित शैक्षणिक प्रदर्शनी रखा जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों, विकासखण्डों व संकुलों से शिक्षकों ने पहुंचकर अवलोकन किया। वही नवागढ़ ब्लाक के विभिन्न स्कूलों से शिक्षकों ने बच्चों समेत पहुंचकर शैक्षणिक प्रदर्शनी का जायजा लिया। 









मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से पुरस्कृत राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने इस संबंध में बताया कि सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में शैक्षणिक प्रदर्शनी का उद्देश्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना तथा शैक्षणिक सहायक सामग्री निर्माण करने की विधि का शिक्षकों के बीच प्रचार-प्रसार कर बच्चों को मनोरंजक तरीके से शिक्षा प्रदान करना था जिसमें सफलता प्राप्त हुई। कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर सहित जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न विकासखण्डों से बड़ी तादात में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहुंचकर टी.एल.एम. का अवलोकन कर उसके बनाने व उपयोग करने की तरीकों को जाना। प्रदर्शनी में कम से कम पानी में पौधों को बड़ा करने के तरीके तथा प्रोजेक्टर व लैपटाप के जरिये डिजिटल शिक्षा प्रदान करने की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के द्वारा तैयार मासिक पत्रिका शाला दर्पण, गणितीय आकृतियां, सम विषम संख्या, विभिन्न प्रकार के कोण, पहाड़ा याद करने के तरीके, परिमेय संख्या का ज्ञान, जोड़ घटाव करने का यंत्र, गिनतारा, मापन के यंत्र, विज्ञान में विभिन्न प्रकार के बीजों का संग्रह, रेशम कीट का जीवन चक्र, जंतु कोशिका, पेरिस्कोप, वाटर फिल्टर जैसे शिक्षण सहायक सामग्री प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे। शैक्षणिक प्रदर्शनी कोरबा जिले के नवाचारी शिक्षक श्री दिलकेश कुमार मधुकर, बलौदा ब्लाक से श्री नरेन्द्र कुमार लहरे, बम्हनीडीह ब्लाक से श्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर तथा नवागढ़ ब्लाक से उच्च वर्ग शिक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास व श्री हीरालाल कर्ष, सहा. शिक्षक श्री मनोज पटेल व श्रीमती ममता डहरिया ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभायी। वही बाराद्वार दर्री से शिक्षक श्री सत्यपाल सूर्यवंशी ने प्रदर्शनी स्थल में राजगीत पर बांसुरी की धुन सुनाकर विद्यार्थियों का उपस्थितजनों का मन मोह लिया।











डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...