The Digital Teacher : सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में डिजिटल स्कूल का शैक्षणिक प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र ...

सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में डिजिटल स्कूल का शैक्षणिक प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र ...


तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 22 से 24 फरवरी 2020 तक जांजगीर-चांपा जिले के सूर्यांश भूमि सिवनी (नैला) में संपन्न हुआ। महोत्सव में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने जल व पर्यावरण संरक्षण तथा डिजिटल क्लासरूम आधारित शैक्षणिक प्रदर्शनी रखा जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों, विकासखण्डों व संकुलों से शिक्षकों ने पहुंचकर अवलोकन किया। वही नवागढ़ ब्लाक के विभिन्न स्कूलों से शिक्षकों ने बच्चों समेत पहुंचकर शैक्षणिक प्रदर्शनी का जायजा लिया। 









मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से पुरस्कृत राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने इस संबंध में बताया कि सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में शैक्षणिक प्रदर्शनी का उद्देश्य शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना तथा शैक्षणिक सहायक सामग्री निर्माण करने की विधि का शिक्षकों के बीच प्रचार-प्रसार कर बच्चों को मनोरंजक तरीके से शिक्षा प्रदान करना था जिसमें सफलता प्राप्त हुई। कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर सहित जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न विकासखण्डों से बड़ी तादात में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहुंचकर टी.एल.एम. का अवलोकन कर उसके बनाने व उपयोग करने की तरीकों को जाना। प्रदर्शनी में कम से कम पानी में पौधों को बड़ा करने के तरीके तथा प्रोजेक्टर व लैपटाप के जरिये डिजिटल शिक्षा प्रदान करने की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के द्वारा तैयार मासिक पत्रिका शाला दर्पण, गणितीय आकृतियां, सम विषम संख्या, विभिन्न प्रकार के कोण, पहाड़ा याद करने के तरीके, परिमेय संख्या का ज्ञान, जोड़ घटाव करने का यंत्र, गिनतारा, मापन के यंत्र, विज्ञान में विभिन्न प्रकार के बीजों का संग्रह, रेशम कीट का जीवन चक्र, जंतु कोशिका, पेरिस्कोप, वाटर फिल्टर जैसे शिक्षण सहायक सामग्री प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे। शैक्षणिक प्रदर्शनी कोरबा जिले के नवाचारी शिक्षक श्री दिलकेश कुमार मधुकर, बलौदा ब्लाक से श्री नरेन्द्र कुमार लहरे, बम्हनीडीह ब्लाक से श्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर तथा नवागढ़ ब्लाक से उच्च वर्ग शिक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास व श्री हीरालाल कर्ष, सहा. शिक्षक श्री मनोज पटेल व श्रीमती ममता डहरिया ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभायी। वही बाराद्वार दर्री से शिक्षक श्री सत्यपाल सूर्यवंशी ने प्रदर्शनी स्थल में राजगीत पर बांसुरी की धुन सुनाकर विद्यार्थियों का उपस्थितजनों का मन मोह लिया।











No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...