The Digital Teacher : May 2022

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर नवागढ़ ब्लाक स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुआ...



जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यशाला 25 से 27 मई 2022 तक नवागढ़ स्थित एस.डी.महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे के मार्गदर्शन में कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री तरूण कुमार साहू व नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विकासखण्ड नवागढ़ के संकुल केन्द्र अमोदा, अवरीद, बनारी, बोड़सरा, बुड़ेना, धनेली, धाराशिव खोखरा, धाराशिव रोगदा, धुरकोट, गौशाला नैला, घुठिया, कन्या जांजगीर, गोधना,  गौद, जांजगीर क्रमांक 2, कचंदा, कटौद, केरा, खोखरा, खोखसा, किरीत, कुटरा, महंत, मिसदा, मुड़पार, नवागढ़, पीथमपुर, रिंगनी, रोगदा, सदर जांजगीर, सलखन, सरखों, सेमरा, शिवरीनारायण सिंघुल, सिउड़, सिवनी, सुकली, तेंदूभाठा, तुलसी, तुसमा व उदयभाठा से पहुंचे शैक्षिक समन्वयकों एवं शिक्षकों को घायल व्यक्ति को रेस्क्यू करना, विभिन्न प्रकार के पट्टी बनाना, सांप काटने का इलाज, डेंगू बुखार से बचने के उपाय, कुत्ता काटने पर क्या सावधानी बरती जाये, मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए और काटने के बाद उपाय, हार्ट अटैक आने पर क्या करें, आकाशीय बिजली, बिजली करंट से झटका, सर्दी खांसी बुखार में बरती जाने वाली सावधानियों, बच्चों की सुरक्षा के मूलभूत अधिकार, बाल शोषण, बाल संरक्षण आदि पहलूओं के बारे में प्रायोगिक गतिविधियों व प्रोजेक्टर पर विडियों व पीपीटी के माध्यम से समझाया गया।
इस दौरान भूकंप व आगजनी से बचाव हेतु प्रशिक्षणार्थियों को माक ड्रिल भी कराई गई साथ ही भूकंप व आगजनी व बाढ़ जैसे आपदाओं के समय बचाव कार्य हेतु क्या करें व क्या न करें पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। कार्यशाला के दौरान प्राथमिक उपचार को प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित किया एवं फर्स्ट एड बाक्स तैयार करने की आवश्यकता, विभिन्न प्रकार की पट्टियां, रोलर बैंडेज, क्रेप बैंडेज, मेडिकेटेड बैंडेज के उपयोग, विभिन्न प्रकार की चोट पर बांधी जाने वाली पट्टिया, तिकोनी पट्टी के उपयोग, पाक्सो बाक्स, सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की पहचान पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में आओ बनाए सुरक्षित शाला के अवधारणा को स्पष्ट करते हुए शाला में बच्चों की सुरक्षा के लिए जांच सूची तैयार करने, संरचनात्मक व गैर संरचनात्मक जोखिमों का चिन्हांकन करने, बाल यौन दुर्व्यवहार से संरक्षण के लिए उपाय, मादक द्रव्यों का सेवन और रोकथाम, आनलाईन और साईबर सुरक्षा, बच्चों को डराना और धमकाना, रसोई घर को सुरक्षित रखने के उपाय, शौचालय, पीने का पानी, विद्युत प्रणाली और सुरक्षा, पानी और डूबने के खतरों से बचाव के उपाय, सड़क सुरक्षा के उपायों पर बहुत ही रोचक जानकारी प्रदान की गयी।

विभागीय अधिकारियों व डाईट के अकादमिक सदस्यों ने कार्यशाला का किया अवलोकन
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस डाईट जांजगीर के प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत, श्री चंद्रा जी, श्री सुशील कुमार राठौर ने पहुंचकर कार्यशाला का अवलोकन किया। वही अंतिम दिवस डाईट जांजगीर से व्याख्याता श्रीमती रमा गोस्वामी व श्रीमती कल्याण बोस ने पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों के गतिविधियों का अवलोकन किया। अवलोकन करने पहुंचे अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए कई उपयोगी टिप्स दिए। बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे, एबीईओ श्री संजय कुमार देवांगन, श्री इन्द्रमणि सिंह मार्गदर्शन के लिए कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला को सफल बनाने में बीईओ कार्यालय नवागढ़ के कर्मचारी श्री जगेश्वर प्रसाद लहिमोर, रामकृष्ण कटकवार, श्री बजरंग कटकवार, श्री सौरभ कैवर्त, श्री रिषी चन्द्रा, श्री प्रेम सोनवाने, श्री समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यमुक्ति/ सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

सभी शालाओं में शाला आपदा प्रबंधन समिति का होगा गठन
मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित रहे और सुरक्षित वातावरण में सीखें इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु 14 नवंबर 2017 को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम पूरे छ.ग. राज्य में लागू किया गया है। कार्यक्रम का लक्ष्य आपदाओं और हिंसा से स्कूल के बच्चों की शून्य मृत्यु दर और शिक्षा सेवाओं में बाधा को रोकने और इसकी त्वरित बहाली सुनिश्चित करना है। प्रत्येक विद्यालय में शाला आपदा प्रबंधन समिति School Disaster Management Comeeti (SDMC) का गठन होगा जो शाला परिसर में जोखिमों का चिन्हांकन करेंगे साथ ही आपदा के दौरान जोखिम को कम करने के उपायों पर कार्य करेंगे। उन्होंने सुरक्षित शनिवार की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक शनिवार को आपदा प्रबंधन के उपायो पर चर्चा व माक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। पूरे साल भर के लिए वार्षिक कैलेण्डर बना हुआ है। किस माह के किस शनिवार को किस गतिविधि पर चर्चा व गतिविधि होगी यह कैलेण्डर में प्रदर्शित है। उन्होंने स्कूल की दीवारों पर महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे - पोलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर, महिला हेल्प लाईन नंबर को अंकित करने, पाक्सो बाक्स को अनिवार्य रूप से लगाने हेतु जानकारी प्रदान की। श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि विकासखण्ड स्तर के प्रशिक्षण के लिए डिजिटल मटेरियल एससीईआरटी रायुपर से उपलब्ध हुआ है जिसे अब संकुल स्तर के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।


                                                  कार्यशाला के गतिविधियों का छायाचित्र ...





























कार्यशाला का प्रतिवेदन ...





कार्यशाला के दौरान प्रस्तुतीकरण का चार्ट ..







कार्यशाला के प्रायोगिक गतिविधियों का विडियो..












डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...