The Digital Teacher : March 2019

शिक्षा सत्र 2018-19 में आठवीं के विद्यार्थियों को आज दी गई भावभीनी विदाई

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड-नवागढ़ जिला-जांजगीर-चांपा छ.ग. में शिक्षा सत्र 2018-19 में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को आज 28 मार्च 2019 गुरूवार को विदाई दी गई। इस दौरान कक्षा 6 वीं व 7 वीं के विद्यार्थियों ने आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
कक्षा 8 वीं के कुल 17 विद्यार्थियों दुर्गा कर्ष, हिमानी यादव, संध्या यादव, नंद कुमार यादव, संध्यारानी यादव, लक्ष्मीसागर केंवट, डिकेश कुमार साह, राकेश कुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, लक्ष्मीन केंवट, ममता केंवट, आयुष कुमार यादव, रूपेश यादव व राहूल साहू को कलम व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना, सरस्वती वंदना व प्रेरणा गीत के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने अपने संबोधन में विद्यालय के खट्टे मीठे अनुभवों को सांझा किये और आजीवन एक दूसरे से जुड़े रहने का वायदा किये। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक श्री कन्हैया लाल मरावी ने अपने विद्यार्थियों को सदा क्रियाशील रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदैव एक दूसरे के संपर्क में रहे जीवन में खूब तरक्की करें। डिजिटल क्लासरूम के संचालक नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा से पूर्व बचे हुए समय में लगन से अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता सहित नगर का नाम गौरवान्वित करने की बात कही। उच्च वर्ग शिक्षक श्री हीरालाल कर्ष ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल्य भविष्य की कामना की और निरंतर अध्यापन करने की बात कही। श्री संतोष कुमार श्रीवास ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, शिक्षक का कार्य मात्र कक्षा में शिक्षण करने पर ही समाप्त नहीं हो जाता, बल्कि छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास करना व समय-समय पर उचित मार्गदर्शन देना भी है। विदाई कार्यक्रम को शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती सावित्री चोहान ने संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय शाला में इस तरह के सेवाभावी शिक्षकों का होना गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय के साल भर के शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। विदाई समारोह का समापन स्वल्पाहार, फोटो सेशन व आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मचारी श्री साधराम यादव, कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों भुवनेश्वरी साहू, नागेश्वरी साहू, पूजा यादव, रूद्रानी चैहान, शनि साहू, परमजीत केंवट, प्रदीप चैहान, जयप्रकाश साहू, विशेष्वरी केंवट, रोशनी चोहान, मानसी यादव, पूजा कंवर, नीलिमा यादव, गरिमा यादव, करन बरेठ, विजय बरेठ, रोशन यादव, अजय यादव, अंकुर यादव, उमा केंवट, अभिषेक केंवट, गणेशराम केंवट, किरन कंवर, नंदनी कंवर, प्रीति साहू, शुभम कंवर, साहिल यादव, आकाश रावत, राज यादव, शंकर, प्रियंका केंवट तथा कक्षा 6 वीं के विद्यार्थियों अंजली साहू, हेमलता केंवट, जय कुमार केंवट, खुशी यादव, लक्ष्मीन यादव, मंगली केंवट, राजकुमार केंवट, सुखसागर साहू, सूरज साहू, सविता साहू, शंकर लाल साहू, उमेन्द्र यादव, विजय साहू, देवेश यादव, करन कंवर, राकेश कंवर, सुमित कर्ष, शिवानी कंवर, सोनिया कंवर, सरोजनी साहू, दीपक साहू, रविकांत केंवट, कृतिका केंवट, प्रभा यादव, नंदनी साहू, प्रियांशु यादव, आरती यादव सहित महिला स्व सहायता समूह व समुदाय के लोगों का सराहनीय योगदान रहा..











विश्व जल दिवस पर विद्यालय से निकली जागरूकता रैली, नदी तट पर लगी चोपाल


विश्व जल दिवस 22 मार्च 2019 पर जल व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए हसदेव नदी तट पर पहुंची जहां समुदाय के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डिजिटल रूम में जल संरक्षण पर आधारित विडियो का प्रदर्शन कर समुदाय व विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विश्व जल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य जल संरक्षण पर भाषण, स्लोगन व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाया।
गौरतलब हो कि जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों का केन्द्र के रूप में चिन्हांकित शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस का आयोजन कर जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष का थीम है- लिविंग नो वन बिहाइण्ड अर्थात किसी को पीछे नहीं छोड़ना। इसी थीम को लेकर आज 22 मार्च शुक्रवार को विद्यालय परिसर से प्रातः 9 बजे जागरूकता रैली निकली जहां समुदाय के लोग हाथ में झाडू, फावड़ा रखे हुए थे तो वही छात्र-छात्राओं ने- ”जल है कुदरत का वरदान, मानव करों इसका सम्मान। पानी से ही है खुशहाली, पानी के बिना होगी बदहाली। वृक्ष लगाइए, जल बचाइए। जल बिना, जग है सूना। वृक्षों का रोपण, जल संकट का समापन। जल है तो कल है, जल ही जीवन है। पानी की समस्या है विकराल, जल बचाव की बने मिशाल। परंपरागत जल संरक्षण की तकनीकें अपनाइए” जैसे स्लोगन वाली तख्तियां हाथों में थामे हुए थे। जागरूकता रैली गांव के भीतर से होते हुए निकली जहां विद्यार्थी जल संरक्षण के नारों को दोहराते हुए लोगों को पेयजल स्त्रोत स्थल यथा कुआ, तालाब, हैण्डपंप के आसपास को सदैव स्वच्छ रखने की अपील करते हुए साथ चलने का आह्वान करते हुए चलते रहे और समुदाय के लोग जागरूकता रैली का हिस्सा बनते गये। रैली हसदेव नदी के तहट पर पहुंचकर समाप्त हुई जहां नदी तट पर सफाई अभियान चलाया गया जिसके बाद नदी के जल के भीतर सभी ने प्रवेश किये और कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि जल संरक्षण करेंगे एवं जल को व्यर्थ होने से रोकने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हम सबका दायित्व बनता है कि जल संरक्षण के लिए एक साथ आगे आये। हम सबका छोटा प्रयास बड़े परिणाम दे सकता है। अपने प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ बदलाव लाकर हम पानी की समस्या से निपट सकते है। कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व जल दिवस मनाने की पहल की थी जिसके बाद 22 मार्च को यह आयोजन किया जाने लगा। आयोजन का उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
                     हसदेव नदी तट पर लगी चोपाल, जल संरक्षण के उपायों पर हुई चर्चा
जागरूकता रैली के बाद हसदेव नदी किनारे चैपाल लगी जहां सभी ने अपने अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से पहुंचे नीरज राणा ने जल के महत्व को बताते कहा कि हम सभी को जल संरक्षित करना होगा। साथ ही दूसरों को प्रेरित करना होगा, ताकि हम भविष्य के लिए जल संकट से बच सकें। उन्होंने बैंगलूर जैसे महानगर में पानी की समस्या को लेकर अपने अनुभव शेयर किये। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन शिवरीनारायण से पहुंचे विवेक लोधी ने पानी, मिट्टी और पौधों को लेकर अपने व्यवहारिक अनुभव बताये। उन्होंने कहा कि पीने के लिए उतना ही पानी ले जितना पी सके और बचे पानी को फेकने के बजाय पक्षियों के लिए बर्तन में रखे। शिक्षक सरकार सिंह लहरे ने अपने संबोधन में कहा कि ये तो आप लोग अच्छे से जानते हैं कि जल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। यदि हम जल का सही उपयोग करें तो आने वाले समय में हमें जल की कमी नहीं होगी। हमें जल के प्रदूषण को भी रोकना होगा। प्राथ.शाला अकलतरी से पहुंचे शिक्षक राजेन्द्र यादव ने कहा कि आज विश्व जल दिवस मनाने की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसका कारण कहीं न कहीं जल के महत्व की समझ में कमी होना भी है। यदि हमें वास्तव में जल के महत्व की समझ होती तो हम जल का दुरुपयोग नहीं करते। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चैहान ने नदी, कुआ व तालाब में जल पानी को संरक्षित रखने तथा जितना जरूरत उतना पानी के उपयोग को व्यवहार में लाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि घटता हुआ भूजल स्तर और वर्षा की मात्रा में निरंतर होने वाली कमी आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखना आज सबसे बड़ी चुनौती है। विद्यार्थियों को प्रकृति का अमूल्य उपहार जल का महत्व समझाने हेतु यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। छात्राओं की ओर से दुर्गा, नागेश्वरी, पूजा, हेमलता, मानसी ने अपने विचार रखते हुए जल संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला। इसके बाद विद्यालय के डिजिटल रूम में समुदाय, विद्यार्थियों व अतिथियों ने जल संरक्षण पर आधारित प्रेरणादायी विडियों देखी जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में पेयजल की विकट समस्या को दर्शाया गया साथ ही समाधान के उपाय भी सुझाये गये। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चैहान, श्रीमती सुमित्रा यादव, श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती रामबाई साहू, प्रधान पाठक श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री साधराम यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
                                            https://youtu.be/BRjHBYK_y_g
कार्यक्रम का IBC24 न्यूज चैनल में 22 मार्च 2019 की रात 10 बजे हुआ प्रसारण






















 


डाइट जांजगीर में नशामुक्ति जागरूकता एवं क्षमता विकास पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ...


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर (एस.सी.ई.आर.टी. छत्तीसगढ़) के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर में दो दिवसीय नशामुक्ति जागरूकता एवं क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन 13 व 14 मार्च 2019 को किया गया। 13 मार्च को नवागढ़ ब्लाक के शिक्षक-शिक्षिकाओं का तथा 14 मार्च को बलौदा ब्लाक के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय में बेहतर माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि किसी भी स्थिति में विद्यार्थी नशे से दूर रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डाइट श्रीमती सविता राजपूत ने नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों से अपील किया कि विद्यालय में किशोरावस्था के बालकों को अभी से जागरूक करने की जरूरत है ताकि भविष्य तक वे इस प्रवृत्ति से बचे रहे। प्रशिक्षण प्रभारी सहायक प्राध्यापक एम.के. मजूमदार ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के जरिये हमें विद्यालय में बच्चों व समुदाय को जागरूक करने की जरूरत है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य मन और स्वस्थ्य तन के साथ विद्याअर्जन कर बेहतर समाज व देश के निर्माण में अपना योगदान कर सके। व्याख्याता सुशील कुमार राठौर ने ड्रग्श के प्रकार व इससे होने वाली हानियों को विस्तार पूर्वक बताया। व्याख्याता डाइट भुवनेश्वर जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि इससे पूर्व डाइट जांजगीर द्वारा गत 9 मार्च को नवागढ़ ब्लाक के पूर्व मा.शाला खोखरा में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। वही 10 मार्च को अकलतरा ब्लाक के पूर्व मा.शाला तिलई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 160 विद्यार्थी शामिल हुए।

      विडियों प्रदर्शन व पी.पी.टी. के माध्यम से हुआ व्याख्यान
पूरे प्रशिक्षण के दौरान एससीईआरटी से प्राप्त पीपीटी स्लाइड व विडियों का प्रदर्शन कर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने अपील की गयी तो वही समूह गतिविधि करायी गयी जिसमें शिक्षकों ने समूह में नशा से होने वाली हानियों को चित्र, कार्टून व स्लोगन के माध्यम से तैयार कर प्रदर्शन करते हुए नशा से होने वाली हानियों को तथा नशा के खिलाफ कैसे माहौल तैयार किया जाये इस पर अपने विचार रखे। प्रशिक्षण के दोनों दिवस उपस्थित होकर नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने शिक्षकों से विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए मोटिवेट किये। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों में नशा के खिलाफ माहौल बनाने प्रार्थना के दौरान इसकी हानियों पर समय-समय पर चर्चा करें इसके अलावा वाद विवाद व चित्रकारी प्रतियोगिता आदि के माध्यम से नशामुक्ति जागरूकता लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाला में हो रहे अच्छे कार्यों का आदान-प्रदान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आने वाले दिनों में मासिक पत्रिका प्रकाशित करने की योजना है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बेहतर कार्यों का प्रकाशन कर जिले के शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को पेन डायरी भेंट दी गयी। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षण प्रभारी एम.के. मजूमदार सहायक प्राध्यापक डाइट जांजगीर, राज्य स्त्रोत सदस्य सुशील कुमार राठौर व्याख्याता डाइट जांजगीर, भुवनेश्वर जायसवाल व्याख्याता डाइट जांजगीर, के.एम. जायसवाल व्याख्याता डाइट जांजगीर, यू.के. रस्तोगी सहायक प्राध्यापक डाइट जांजगीर, सुश्री उमा यादव व्याख्याता, सरकार सिंह लहरे पूर्व मा.शाला टूरी सहित डाइट के सभी अकादमिक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
नवागढ़ विकासखण्ड के विद्यालयों से प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम-
श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी शा.पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा), श्री सरकार सिंह लहरे शा. पूर्व मा.शाला टूरी हीरागढ़, श्री प्रमोद हंसराज पूर्व मा.शाला भादा, श्री डोमन लाल राजवाड़े प्रा.शाला भड़ेसर, श्री रामकृष्ण सोनवान शा.प्रा.शाला दर्री, श्री सुशील शुक्ला पूर्व मा.शाला डाइट जांजगीर, श्री हरिकृष्ण सोनी शा.जन. प्रा.शाला कुटरा, श्री रामकुमार मनु नवीन प्रा.शाला देवरहापारा सिवनी, श्री लक्ष्मीनारायण श्रीवास पूर्व मा.शाला बोड़सरा, त्रिवेणी राठौर शा.बालक पूर्व मा.शाला नैला, श्रीमती तारकेश्वरी चंद्रा प्रा.शाला उदयभाठा, श्रीमती आशा साहू नवीन पूर्व मा.शाला पोड़ीराछा, श्री युगल किशोर यादव पूर्व मा.शाला गोधना, श्री हेमलाल रोहिदास, नवीन प्रा.शाला भाठापारा रिंगनी, श्री रामकृष्ण बिंझवार पूर्व मा.शाला बरभाठा, श्री अभिषेक खुर्से नवीन प्रा.शाला बरभाठा, श्री घनश्याम सिंह शा.प्रा.शाला टूरी, श्री उदयप्रताप सिंह शा.प्रा.शाला हरदी हरि, श्री पंकज कौशिक जनपद प्रा.शाला सरखों, श्री बियातू एक्का शा.प्रा.शाला खैरताल, श्रीमती अनिता एक्का शा.प्रा.शाला खैरताल, श्री चंद्रहास मिश्रा पूर्व मा.शाला बोंगापार, श्री सुखनंदन सिंह कौशिक पूर्व मा.शाला गौशाला नैला, श्री विजय शर्मा शा.कन्या पूर्व मा.शाला नैला, श्री डेमन पाण्डेय शा.पूर्व मा.शाला मौहाडीह, श्री शिवम दिनेश शा.प्रा.शाला बर्रा, श्री देवेन्द्र तिवारी शा.नवीन प्रा.शाला पठारीपारा महंत, श्रीमती मीनाक्षी सिंह शा.प्रा.शाला धुरकोट, युगेश्वरी विजयवार शा.प्रा.शाला मरकाडीह, कुमारी दिव्या यादव शा. पूर्व मा.शाला डाइट जांजगीर, श्री रामगोपाल मिश्रा शा.पूर्व मा.शाला धुरकोट श्री विनोद कश्यप शा.पूर्व मा.शाला नेगुरडीह, श्री दीपक मनहर शा.प्रा.शाला नगारीडीह, श्री सत्यव्रत चंद्रा प्रा.शाला भठली, श्री अनिल साहू नवीन प्रा.शाला नेगुरडीह, श्री गोपाल तिवारी नवीन प्रा.शाला भठली, श्री कुलदीप केशरवानी बालक प्रा.शाला केरा, श्री सुरेश एक्का बालक प्रा.शाला महंत, श्री खुशराम खुंटे पूर्व मा.शाला सदर जांजगीर, श्री रामनरेश सिंह राठौर, श्री सुशील यादव प्रा.शाला खैरा नैला, श्री भूपेन्द्र नेमी बालक प्रा.शाला नैला, श्रीमती चंद्रिका भवानी प्रा.शाला जगमहंत, श्री रविन्द्र सिंह कंवर पूर्व मा.शाला भाठापारा नैला, श्री महेन्द्र राठौर पूर्व मा.शाला करमंदी, सपना राठौर पूर्व मा.शाला करमंदी, श्रीमती मधु राठौर प्रा.शाला कन्हाईबंद व श्रीमती ममता डहरिया पूर्व मा.शाला खोखरा शामिल रहे।
बलौदा विकासखण्ड के विद्यालयों से प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम-
श्रीमती निशारानी पूर्व मा.शाला जर्वे च, रोहणी शुक्ला पूर्व मा.शाला डोंगरी, श्री दिलीप कश्यप जन.प्रा.शाला कमरीद, श्री सन्नी राठौर प्रा.शाला बरभाठा बलौदा, श्री राजकुमार सिंह पूर्व मा.शाला लछनपुर, श्री संजीव वस्त्रकार पूर्व मा.शाला नवागांव, श्री संतोष तिवारी पूर्व मा.शाला कुदरी, श्री मुकेश मित्रे प्रा.शाला खमदेइपारा, श्री प्रदीप सुमन प्रा.शाला नवापारा ख, श्री कुश साहू प्रा.शाला परसदा, श्री राजेश सोनी पूर्व मा.वि. बहेराडीह सिवनी, श्री संतोष तिवारी प्रा.शाला कोसमंदा, श्री राजेन्द्र देवांगन प्रा.शाला हेड़सपुर, श्री देवेन्द्र जायसवाल प्रा.शाला अंगारखार, श्री प्रमोद कैवर्त प्रा.शाला कुरमा, श्री शंकर लाल पाण्डेय पूर्व मा.शाला कुरदा च, श्री हरिश पटेल प्रा.शाला पुरेना, श्री जवाहर लाल बरेठ प्रा.शाला बैजलपुर, संतोष कंवर जन.प्रा.शाला जाटा, अनुज बिंझवार नवीन प्रा.शाला मोहनपुर खैजा, श्री दयाल बिंझवार प्रा.शाला खोहा, श्री पुरूषोत्तम रात्रे जन.प्रा.शाला भिलाई, श्री दिनेश खैरवार प्रा.शाला जूनाडीह, श्री अनंत बड़ा प्रा.शाला बैजूपारा नवगवां, श्री संजीव तिर्की प्रा.शाला बोकरेल, श्री चंद्रप्रकाश यादव प्रा.शाला नगपुरा, संगीता साहू प्रा.शाला डिपरीपारा, श्री सरोज यादव प्रा.शाला चारपारा, श्री अशोक मिरी प्रा.शाला बरभाठा गतवा, श्री जयराम सिंह बिंझवार पूर्व मा.शाला गतवा, श्री मनोज कैवर्त प्रा.शाला सत्तीगुड़ी पहरिया, श्री रामकुमार साहू जन.प्रा.शाला कंडरा गतवा, श्री विजय राठौर पूर्व मा.शाला पचगवां घाठादेई, श्री मुकेश साहू प्रा.शाला कन्या बलौदा, श्री मनोहर लाल यादव पूर्व मा.शाला कन्या बलौदा व श्री रूपेश अनंत प्रा.शाला खैरा शामिल हुए।




















डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...