The Digital Teacher : November 2019

नवागढ़ ब्लाक के प्रधान पाठकों व प्राचार्यों ने लिया आनलाईन छात्रवृत्ति प्रविष्टि का प्रशिक्षण ..


आज 28 नवंबर 2019 गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के सभागार में नवागढ़ विकासखण्ड के सभी 18 संकुलों अंतर्गत 347 शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेकेण्डरी शालाओं के प्रधान पाठकों, प्राचार्यों व छात्रवृत्ति प्रभारियों को शिक्षा सत्र 2019-20 हेतु आनलाईन छात्रवृत्ति प्रविष्टि हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वि.ख. शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने दो चरणों में दोपहर 12 से 1 तथा 2 से 3 बजे तक प्रोजेक्टर के माध्यम से आनलाईन प्रविष्टि की बारीकियों को बताया गया। उन्होंने बताया कि टीम्स के स्कूल आइडी में पहले छात्रवृत्ति प्रभारी का चयन करना होगा जिसके बाद टीचर लागइन पासवर्ड तैयार कर छात्रवृत्ति वेबसाइट में जाकर लागइन करना होगा तथा टीम्स में दर्ज सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु चयन करना होगा। प्रशिक्षण में एम.टी. राजेश सूर्यवंशी ने टीम्स वेबसाइट के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु चयन करने, सारांश प्रतिवेदन ब अपलोड व प्रविष्टि करने, पंजीकृत विद्यार्थी का आवेदन फार्म अ सुधार व निरस्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से प्रायोगिक तौर पर समझाया। बीईओ विजय कुमार लहरे ने बताया कि छात्रवृत्ति का कार्य आनलाईन होना है जिसके लिए मार्गदर्शन हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में संकुल केन्द्र सिवनी, गौशाला, सदर, अमोदा, धनेली, खोखरा, धुरकोट, अवरीद, सिउड़ अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालय तथा द्वितीय सत्र में संकुल केन्द्र नवागढ़, मिसदा, गोधना, सेमरा, किरीत, केरा, कटौद, शिवरीनारायण, सलखन अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेेेकेण्डरी शालाओं के प्रधान पाठकों, प्राचार्यों व छात्रवृत्ति प्रभारियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में शिक्षकों की प्रविष्टि संबंधी जिज्ञासाओं व समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा, श्री संजय देवांगन, श्री सुधांशु चतुर्वेदी कम्प्यूटर आपरेटर, छात्रवृत्ति प्रभारी श्री लक्ष्मी साहू, सीएसी नवागढ़ श्री गिरधर निराला, सीएसी सिउड़ श्री मुबारक खान, शिक्षक श्री मनोज पटेल, श्री इकबाल खान सहित बीईओ स्टाफ नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।





















कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रतियोगिता में नवागढ़ ब्लाक के चयनित शिक्षकों ने दी प्रस्तुति


राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना अंतर्गत नवागढ़ ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर सोमवार को जिले के प्रथम सरकारी डिजिटल विद्यालय व माडल शाला शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में नवागढ़ ब्लाक के 17 संकुल केन्द्रों से चयनित गणित विज्ञान के कुल 34 शिक्षक-शिक्षिका अपने गणित, विज्ञान टी.एल.एम. का प्रदर्शन किया जिसके आधार पर दोनों विषयों से 3-3 उत्कृष्ट टीएलएम का चयन निर्णायक मंडली ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ श्री विजय कुमार लहरे, एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा, श्री तरूण साहू सहित अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्जवलित कर श्रीफल तोड़कर किया जिसके तुरंत बाद सरस्वती वंदना कुमारी मंगली तथा स्वागत गीत कुमारी किरन ने प्रस्तुत किया तो वही पूजा, हेमलता, मानसी, अंजली, किरन, नागेश्वरी, मंगली व कामिया के बारहमासी छत्तीसगढ़ी गीतों पर सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। मां सरस्वती की आराधना पश्चात सभी अतिथियों का फूलमाला व बैज लगाकर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनों का लाभ बच्चों तक पहुंचाने तथा ब्लाक की शैक्षणिक गतिविधियों को रोचक बनाये रखने की बात कही। बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने सभी सीएससी व प्रतिभागियों को इस बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे व बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर के मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके आधार पर ब्लाक के 36 शिक्षकों का चयन कर पीएलसी का गठन कर शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए कार्ययोजना बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा अनुपयोगी सामानों से टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) तैयार किया जा रहा है जिसे कबाड़ से जुगाड़ नाम दिया गया है।













   ब्लाक भर के चयनित शिक्षकों ने अपने टीएलएम का किया प्रदर्शन ...
संकुल केन्द्र अवरीद से कुमारी संध्या लाठिया (स.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला अवरीद) ने गणित से जोड़ घटाव का माडल व श्री नरोत्तम लाल कुर्रे (शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला जगमहंत) ने विज्ञान से जंतु कोशिका का माडल, संकुल केन्द्र अमोदा से श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा.शाला नवापारा) ने विज्ञान से बायोगैस का माडल, श्री दिलीप कुमार पटेल (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला पीथमपुर) ने गणित से वृत्त के गुण व ल.समा. का माडल, संकुल केन्द्र सेमरा से श्रीमती संध्या देवी (स.शिक्षक पं. शा.प्रा.शाला गिद्धा) ने गणित में गिनती व संक्रिया का माडल व श्रीमती रितु कश्यप (शिक्षक पं. शा.पूर्व मा. शाला गिद्धा) ने विज्ञान में वायुमंडलीय दाब का माडल, संकुल केन्द्र सलखन से श्री श्याम लाल कश्यप (उ.व. शिक्षक शा.पूर्व मा. शाला सलखन) ने गणित में ब्याज से संबंधित माडल व श्री नरेशचंद्र सिंह (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला बरभाठा) ने विज्ञान में जल का अपघटन व जल में चालकता का माडल, संकुल केन्द्र गोधना से कु. विभा पाण्डेय (स.शिक्षक शा.प्रा.शाला भाठापारा रिंगनी) ने विज्ञान में बीजों का सफरनामा का माडल व श्रीमती रेवती साहू (स.शिक्षक शा. न. प्रा.शाला भाठापारा रिंगनी) ने गणितीय संक्रिया का माडल, संकुल केन्द्र धुरकोट से श्रीमती किरण सिंह परिहार ने गणितीय आकृतियों का माडल व श्रीमती धरमिन गढ़वाल (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला सुकली) ने विद्युत चालकता का माडल, संकुल केन्द्र सदर जांजगीर से श्रीमती कृष्णा राठौर ने वर्षा जल संग्रहण का माडल व श्री केशव सिंह कंवर (शिक्षक न.नि. शा.पूर्व मा. शाला सदर जांजगीर) ने विभिन्न कोणों की जानकारी एवं पायथागोरस का माडल संकुल केन्द्र किरीत से श्री चेतन कुमार साहू (स.शिक्षक शा.न. प्रा.शाला बरगांव) ने क्षेत्रमिती का माडल, श्री महेन्द्र कुर्रे (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा.शाला खैरताल) ने संख्या का माडल तथा सुनील कुमार श्रीवास (शिक्षक एल.बी. शा. पूर्व मा.शाला बरगांव) ने वाटर फिल्टर व हार्ट का माडल, संकुल केन्द्र शिवरीनारायण से श्री एरावत कुमार साहू (शिक्षक शा. कन्या पूर्व मा.शाला शिवरीनारायण) ने भाग करने का यंत्र व श्रीमती डिमेश्वरी मांझी (स.शिक्षक एल.बी. शा.बुनि. प्रा.शाला शिवरीनारायण) ने वायुदाब का माडल, संकुल केन्द्र नवागढ़ से श्री अमित आदित्य (शिक्षक शा.पूर्व मा.शाला नवागढ़) ने पूर्णांक संख्याओं पर संक्रिया का माडल व श्रीमती प्रभा कुजुर (शिक्षक एल.बी. शा. न. पूर्व मा. शाला पेण्ड्री) ने ऊष्मीय प्रसार व स्टेथेस्कोप का माडल, संकुल केन्द्र मिसदा से श्री शिव कुमार सूर्यवंशी (स.शिक्षक एल.बी. शा. न. प्रा.शाला मांझीपारा भठली) ने पूर्णांक संख्या पर संक्रिया का माडल, संकुल केन्द्र केरा से श्री राजेश कुमार देवांगन (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला नगारीडीह) ने रेखीय युग्म कोण का माडल व श्री अनिल कुमार साहू (स.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला देवरी संगम) ने मिट्टी की परत का माडल, संकुल केन्द्र सिउड़ से श्री टीकम यादव (स.शिक्षक पं. शा.प्रा.शाला धाराशिव रो.) ने संख्या ज्ञान का माडल व श्रीमती मीना ताम्रकार (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला दहिदा) ने पवन चक्की व सौर ऊर्जा का माडल, संकुल केन्द्र कटौद से श्री ललित समील टोप्पो (स.शिक्षक शा.प्रा.शाला बरपारा कटौद) ने गिनती का खेल माडल व श्री पवन कुमार साहू (शिक्षक शा. पूर्व मा. शाला कपूरताल तुस्मा) सौर ऊर्जा का माडल, संकुल केन्द्र खोखरा से श्रीमती आशा देवांगन (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला धाराशिव) ने गणित में जादू का माडल व श्रीमती नीरजा शर्मा-श्रीमती विजय भारती पटेल (स.शिक्षक एल.बी. शा. जन. प्रा.शाला पेण्ड्री) ने मिट्टी में जलधारण क्षमता का माडल, संकुल केन्द्र धनेली से श्रीमती ज्ञानेश्वरी भैना (शिक्षक एल.बी. शा. पूर्व मा.शाला सेंदरी) ने हार्वेस्टर व वैक्यूम क्लीनर का माडल व श्री डोमन लाल राजवाड़े, श्रीमती डाली गोपाल, श्रीमती शारदा राठौर (स.शिक्षक एल.बी. शा. प्रा.शाला भड़ेसर) ने जोड़ घटाव व स्थानीय मान का माडल तथा संकुल केन्द्र सिवनी से श्री रूपेश कटवार (स.शिक्षक शा. जन. प्रा.शाला बोड़सरा) ने 12 अंकों के जोड़ का माडल व श्रीमती सावित्री राठौर (स.शिक्षक एल.बी. शा. न. प्रा.शाला बोड़सरा) ने वर्षा जल संग्रहण के माडल की प्रस्तुति दी और उसके बनाने के तरीके, उपयोग व लर्निंग आउटकम पर अपनी बात रखी।  अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।






































































सीएसी, सीआरसी सहित सैकड़ों की संख्या में शामिल शिक्षक-शिक्षिका...
कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार पाण्डेय अमोदा सीएसी, संकुल केन्द्र अवरीद श्री दिनेश शुक्ला, सेमरा श्री बलराम जलतारे, सलखन श्री यूके आजाद, धनेली श्री महंत, गोधना श्री रामकृष्ण साहू, धुरकोट श्री राजकुमार द्विवेदी व श्री जीआर कर्ष, सदर जांजगीर श्री विनोद पाण्डेय, किरीत श्री साव, शिवरीनारायण श्री देवांगन, नवागढ़ श्री गिरधर निराला, मिसदा श्री लोमेश श्रीवास, केरा श्री जाटवर,  कटौद श्री सुरितराम कश्यप, श्री प्रमोद कुमार हंसराज (प्रधान पाठक शा.पूर्व मा.शाला भादा), सोनाउराम मांझी (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला केवा), श्री लीलाधर साहू (सहा.शिक्षक एल.बी. शा. जन. प्रा.शाला अमोदा), श्री गेंदराम साहू (प्रधान पाठक प्रा.शाला किरीत),श्री महेन्द्र कुर्रे (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा.शाला खैरताल), श्री सुनील कुमार श्रीवास (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा.शाला बरगांव), श्री अश्वनी टेंगवर (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला भादा), श्री चेतन कुमार साहू (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.न. प्रा.शाला बरगांव), श्री अजय तिवारी (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला नवापारा सुकली), श्री रामविलास डाहिरे (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला नवापारा सुकली), श्रीमती दुर्गेश्वरी राठौर (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला धुरकोट), श्री संजीव सिंह (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला अकलतरी), श्रीमती सीमा रत्नाकर (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा.शाला जगमहंत), श्रीमती चंद्रिका भवानी (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला जगमहंत),श्री हरनारायण साहू (उ.व.शिक्षक शा.पूर्व मा.शाला सेंदरी), श्री मनोज कुमार पटेल (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला सेंदरी), श्री श्याम लाल कश्यप (उ.व.शिक्षक शा.पूर्व मा.शाला सलखन), श्री रहसलीला कश्यप (उ.व.शिक्षक शा.पूर्व मा.शाला पचेड़ा), श्री अनंदराम सिदार (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला नवापारा),श्रीमती आशा गोपाल (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला नवापारा), श्री ज्ञानसिंह कंवर (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला नवापारा), श्री धनंजय शुक्ला (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा.शाला गौद), श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल (शिक्षक शा.पूर्व मा. शाला भाठापारा नैला), श्री दिलीप कुमार रात्रे (सहा.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा.शाला गौद), श्री उमाशंकर सूर्यवंशी (शिक्षक एल.बी. शा.पूर्व मा. शाला अमोदा), श्री मोहन लाल साहू (शिक्षक शा.पूर्व मा.शाला कपूरताल तुस्मा), श्री रामकुमार सोनी (व्याख्याता एल.बी., हाई स्कूल लखुर्री बम्हनीडीह), श्री डेमन पाण्डेय (शिक्षक एल.बी.,शा.पूर्व मा.शाला मौहाडीह), श्रीमती ज्योति तंबोली (शिक्षक एल.बी.,शा.पूर्व मा.शाला मौहाडीह), श्री मनीष मिश्रा (शिक्षक एलबी पूर्व मा.शाला कन्या नवागढ़), श्री राजकुमार जलतारे (शिक्षक एलबी पूर्व मा.शाला कन्या नवागढ़) सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिका जुटे रहे। पूरे आयोजन में सहभागियों के लिए भोजन पकाने का कार्य ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री साहेब लाल साहू के नेतृत्व में गांव के लोगों के द्वारा किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष वेदबाई पत्रकार श्री योम प्रकाश लहरे सक्ती सहित समुदाय के लोग, पालकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विडियोग्राफी व फोटोग्राफी के लिए शिक्षक श्री मनोज कुमार पटेल व बीएड प्रशिक्षणार्थी श्री सूरज निलकन ने किया जबकि डिजिटल कक्ष व टी.एल.एम. प्रदर्शनी कक्ष प्रभारी श्री सरकार सिंह लहरे (शिक्षक एल.बी.,शा.पूर्व मा.शाला हीरागढ़ टूरी) रहे जिन्होंने अतिथियों को अवलोकन कराया। भोजन परोसने सहित चाय व स्वल्पाहार के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक श्री कन्हैयालाल मरावी, श्री हीरालाल कर्ष उ.व.शि. व श्री संतोष कुमार श्रीवास उ.व.शि. व सफाई कर्मचारी श्री साधराम यादव पूर्व मा. शाला नवापारा, श्री संजीव सिंह प्रा.शाला अकलतरी, श्री सोनाउराम मांझी प्रा.शाला केवा का सराहनीय योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने किया।
   अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन का प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र 
पूरे आयोजन में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर की ओर से महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में ब्लाक के शिक्षकों ने पहुंचकर जायजा लिया। फाउण्डेशन के श्री विवेक सिंह, श्री विवेक लोधी के मार्गदर्शन में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी बैंगलोर से 7 विद्यार्थियों की टीम ने पहुंचकर विद्यालय की रचनात्मक शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया।




निर्णायक मण्डली के सदस्य -
विज्ञान विषय के टीएलएम प्रदर्शनी/प्रतियोगिता में निर्णायक मडल में श्री तरूण साहू सहा. वि.ख.शिक्षा अधिकारी नवागढ़, श्री अनिल पाण्डेय शैक्षिक समन्वयक अमोदा, श्री राजकुमार द्विवेदी प्रधान पाठक शा. पूर्व मा. शाला धुरकोट व अजीम प्रेमजी से श्री विवेक सिंह शामिल रहे। इसी तरह से गणित विषय के टीएलएम प्रदर्शनी/प्रतियोगिता में निर्णायक मडल में श्री राजीव नयन शर्मा सहा. वि.ख.शिक्षा अधिकारी नवागढ़, श्री दिनेश राठौर व्याख्याता हा. से. स्कूल धुरकोट, श्री तुलाराम कश्यप प्रधान पाठक शा. पूर्व मा. शाला सुकली व श्री प्रमोद कुमार हंसराज प्रधान पाठक शा. पूर्व मा. शाला भादा शामिल रहे। 
















विज्ञान के टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान-
बारीकियों से अवलोकन, प्रस्तुति, टीएलएम की व्याख्या व सवाल जवाब के आधार पर ज्यूरी कमेटी ने विज्ञान विषय के टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोबर गैस का माडल श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (शिक्षक शा.पूर्व मा. शाला नवापारा संकुल-अमोदा), द्वितीय स्थान जल का विद्युत अपघटन का माडल श्री नरेशचंद्र सिंह (शिक्षक शा.पूर्व मा. शाला बरभाठा संकुल-सलखन) व तृतीय स्थान वायुमण्डलीय दाब का माडल श्रीमती रितु कश्यप (शिक्षक शा.पूर्व मा. शाला गिद्धा संकुल-सेमरा) को दिया गया।
गणित के टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान-
प्रथम स्थान- श्री केशव सिंह कंवर विभिन्न कोणों की जानकारी एवं पायथागोरस का माडल (शिक्षक न.नि. शा.पूर्व मा. शाला सदर जांजगीर), द्वितीय स्थान- पूर्णांक संख्याओं पर संक्रिया का माडल श्री अमित आदित्य (शिक्षक एल.बी. शा. कन्या पूर्व मा. शाला नवागढ़) व तृतीय स्थान- जोड़ घटाव का माडल कुमारी संध्या लाठिया (स.शिक्षक एल.बी. शा.प्रा. शाला अवरीद) को दिया गया।







































































                      ----------------

  

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...