The Digital Teacher : नवागढ़ ब्लाक के प्रधान पाठकों व प्राचार्यों ने लिया आनलाईन छात्रवृत्ति प्रविष्टि का प्रशिक्षण ..

नवागढ़ ब्लाक के प्रधान पाठकों व प्राचार्यों ने लिया आनलाईन छात्रवृत्ति प्रविष्टि का प्रशिक्षण ..


आज 28 नवंबर 2019 गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ के सभागार में नवागढ़ विकासखण्ड के सभी 18 संकुलों अंतर्गत 347 शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेकेण्डरी शालाओं के प्रधान पाठकों, प्राचार्यों व छात्रवृत्ति प्रभारियों को शिक्षा सत्र 2019-20 हेतु आनलाईन छात्रवृत्ति प्रविष्टि हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वि.ख. शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने दो चरणों में दोपहर 12 से 1 तथा 2 से 3 बजे तक प्रोजेक्टर के माध्यम से आनलाईन प्रविष्टि की बारीकियों को बताया गया। उन्होंने बताया कि टीम्स के स्कूल आइडी में पहले छात्रवृत्ति प्रभारी का चयन करना होगा जिसके बाद टीचर लागइन पासवर्ड तैयार कर छात्रवृत्ति वेबसाइट में जाकर लागइन करना होगा तथा टीम्स में दर्ज सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु चयन करना होगा। प्रशिक्षण में एम.टी. राजेश सूर्यवंशी ने टीम्स वेबसाइट के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु चयन करने, सारांश प्रतिवेदन ब अपलोड व प्रविष्टि करने, पंजीकृत विद्यार्थी का आवेदन फार्म अ सुधार व निरस्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से प्रायोगिक तौर पर समझाया। बीईओ विजय कुमार लहरे ने बताया कि छात्रवृत्ति का कार्य आनलाईन होना है जिसके लिए मार्गदर्शन हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में संकुल केन्द्र सिवनी, गौशाला, सदर, अमोदा, धनेली, खोखरा, धुरकोट, अवरीद, सिउड़ अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालय तथा द्वितीय सत्र में संकुल केन्द्र नवागढ़, मिसदा, गोधना, सेमरा, किरीत, केरा, कटौद, शिवरीनारायण, सलखन अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेेेकेण्डरी शालाओं के प्रधान पाठकों, प्राचार्यों व छात्रवृत्ति प्रभारियों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में शिक्षकों की प्रविष्टि संबंधी जिज्ञासाओं व समस्याओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा, श्री संजय देवांगन, श्री सुधांशु चतुर्वेदी कम्प्यूटर आपरेटर, छात्रवृत्ति प्रभारी श्री लक्ष्मी साहू, सीएसी नवागढ़ श्री गिरधर निराला, सीएसी सिउड़ श्री मुबारक खान, शिक्षक श्री मनोज पटेल, श्री इकबाल खान सहित बीईओ स्टाफ नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।





















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...