The Digital Teacher : शिक्षा सत्र 2018-19 में आठवीं के विद्यार्थियों को आज दी गई भावभीनी विदाई

शिक्षा सत्र 2018-19 में आठवीं के विद्यार्थियों को आज दी गई भावभीनी विदाई

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड-नवागढ़ जिला-जांजगीर-चांपा छ.ग. में शिक्षा सत्र 2018-19 में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को आज 28 मार्च 2019 गुरूवार को विदाई दी गई। इस दौरान कक्षा 6 वीं व 7 वीं के विद्यार्थियों ने आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
कक्षा 8 वीं के कुल 17 विद्यार्थियों दुर्गा कर्ष, हिमानी यादव, संध्या यादव, नंद कुमार यादव, संध्यारानी यादव, लक्ष्मीसागर केंवट, डिकेश कुमार साह, राकेश कुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, लक्ष्मीन केंवट, ममता केंवट, आयुष कुमार यादव, रूपेश यादव व राहूल साहू को कलम व गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना, सरस्वती वंदना व प्रेरणा गीत के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने अपने संबोधन में विद्यालय के खट्टे मीठे अनुभवों को सांझा किये और आजीवन एक दूसरे से जुड़े रहने का वायदा किये। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक श्री कन्हैया लाल मरावी ने अपने विद्यार्थियों को सदा क्रियाशील रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि सदैव एक दूसरे के संपर्क में रहे जीवन में खूब तरक्की करें। डिजिटल क्लासरूम के संचालक नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा से पूर्व बचे हुए समय में लगन से अध्ययन करते हुए सफलता प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता सहित नगर का नाम गौरवान्वित करने की बात कही। उच्च वर्ग शिक्षक श्री हीरालाल कर्ष ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल्य भविष्य की कामना की और निरंतर अध्यापन करने की बात कही। श्री संतोष कुमार श्रीवास ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, शिक्षक का कार्य मात्र कक्षा में शिक्षण करने पर ही समाप्त नहीं हो जाता, बल्कि छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास करना व समय-समय पर उचित मार्गदर्शन देना भी है। विदाई कार्यक्रम को शाला प्रबंधन अध्यक्ष श्रीमती सावित्री चोहान ने संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय शाला में इस तरह के सेवाभावी शिक्षकों का होना गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय के साल भर के शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। विदाई समारोह का समापन स्वल्पाहार, फोटो सेशन व आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मचारी श्री साधराम यादव, कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों भुवनेश्वरी साहू, नागेश्वरी साहू, पूजा यादव, रूद्रानी चैहान, शनि साहू, परमजीत केंवट, प्रदीप चैहान, जयप्रकाश साहू, विशेष्वरी केंवट, रोशनी चोहान, मानसी यादव, पूजा कंवर, नीलिमा यादव, गरिमा यादव, करन बरेठ, विजय बरेठ, रोशन यादव, अजय यादव, अंकुर यादव, उमा केंवट, अभिषेक केंवट, गणेशराम केंवट, किरन कंवर, नंदनी कंवर, प्रीति साहू, शुभम कंवर, साहिल यादव, आकाश रावत, राज यादव, शंकर, प्रियंका केंवट तथा कक्षा 6 वीं के विद्यार्थियों अंजली साहू, हेमलता केंवट, जय कुमार केंवट, खुशी यादव, लक्ष्मीन यादव, मंगली केंवट, राजकुमार केंवट, सुखसागर साहू, सूरज साहू, सविता साहू, शंकर लाल साहू, उमेन्द्र यादव, विजय साहू, देवेश यादव, करन कंवर, राकेश कंवर, सुमित कर्ष, शिवानी कंवर, सोनिया कंवर, सरोजनी साहू, दीपक साहू, रविकांत केंवट, कृतिका केंवट, प्रभा यादव, नंदनी साहू, प्रियांशु यादव, आरती यादव सहित महिला स्व सहायता समूह व समुदाय के लोगों का सराहनीय योगदान रहा..











5 comments:

  1. Very nice God bless you for children's.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सरकार सिंह लहरे जी आपका मार्गदर्शन मिलता रहे और भी बेहतर करने के लिए

      Delete
  2. Apke kary anukarniya hai hame aap par garv hai.sandar aayojan ke liye sabhi ko badhaiya...

    ReplyDelete

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...