The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण, नवाचारी गतिविधि देख हुए प्रभावित ...

डिजिटल स्कूल का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण, नवाचारी गतिविधि देख हुए प्रभावित ...

पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) विकासखण्ड नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा का 10 दिसबर शुक्रवार को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल कक्ष में बच्चों का अध्यापन कार्य देखा और उनसे विज्ञान विषय पर चर्चा की साथ ही नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी बच्चों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की बात भी कही ताकि हम सब मिलकर कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक सके। निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, शिक्षक दैनंदिनी, विद्यार्थी विकास सूचकांक सहित विभिन्न नवाचारी गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और आवश्यक सुझाव भी दिए। इस दौरान शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, सफाईकर्मी श्री हेमंत यादव सहित  कक्षा 6 वीं से काजल यादव, खुश्बू बरेठ, छाया यादव, शंकर लाल साहू, श्रुति चौहान, अजेन केंवट, आरती यादव, अंजली, काजल कंवर, शीतल केंवट, कविता कंवर, कुश कुमार यादव, कान्हा यादव, गांधीलाल केंवट, गौरव यादव, देवलाल कश्यप, दामिनी गाड़ा, निशा यादव, पूजा कंवर, प्रीति केंवट, पायल यादव, रूचि चौहान, रीना साहू, लव कुमार यादव, शिवा केंवट, संजना यादव, सागर कुमार साहू, सानिया यादव, सानिया साहू, साहिल कंवर, सोनिया यादव, हितेश यादव, हिमांशु साहू, कक्षा 7 वीं से सुमित कुमार साहू, संजय कुमार केंवट, अनिल कुमार यादव, अभय कुमार केंवट, आर्यन यादव, खितराज साहू, गीतांजली यादव, गोमती केंवट, दिव्या केंवट, दीपक कुमार केंवट, दीपक कश्यप, निशी यादव, प्रभा साहू, प्रशांत कश्यप, भीमा यादव, मंजू साहू, मंदीप कुमार केंवट, मनीष कुमार यादव, मनीषा केंवट, महारथी साहू, रजनी यादव, संजना यादव, संध्या चौहान, सूरज कुमार कंवर, हेमचरण साहू, कक्षा 8 वीं से मंजू यादव, महेन्द्र कुमार साहू, सागर कंवर, अंजली केंवट, अनुज कुमार साहू, अनिशा साहू, अभय चौहान, ऋषि कुमार साहू, कमल साहू, दीप्ति साहू, सानिया कंवर, कामिया कंवर, किशन कुमार यादव, चन्द्रेश कुमार साहू, छठ कुमारी साहू, ज्योति केंवट, ज्योति यादव, प्रभा यादव, पुष्पा साहू, भानू प्रताप यादव, मनमोहन साहू, ममता साहू, राकेश कुमार साहू, विजय कुमार यादव, विनय साहू, शरद कुमार यादव, संतोषी साहू, संदीप कुमार चौहान व सौम्या यादव उपस्थित रहे।
 









No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...