The Digital Teacher : संविधान दिवस पर डिजिटल विद्यालय शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में डाक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन ...

संविधान दिवस पर डिजिटल विद्यालय शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में डाक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन ...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में 26 नवंबर 2021 शुक्रवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया साथ ही विद्यार्थियों को डिजिटल कक्ष में संविधान दिवस की महत्व को प्रदर्शित करती हुई डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाया गया। प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा ने बच्चों को संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डा भीमराव अम्बेडकर की स्टैच्यू आफ इक्वेलिटि स्मारक की आधारशिला रखते हुये 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में घोषित किया है। उक्त विचारधारा को बनाये रखने एवं संविधान की प्रस्तावना को पढा उत्सव का अभिन्ना अंग है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमेशा देश की आत्मा है इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हम सबका कर्तव्य है। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों के न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता के साथ विश्व बंधुतत्व को उध्दृत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान दुनिया में लंबे समय तक लिखित संविधान होने की प्रतिष्ठा रखता है। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करते हुये समस्त छात्राध्यापकों द्वारा संविधान की रक्षा एवं सम्मान का संकल्प दुहराया। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल श्री मरावी, राजेश कुमार सूर्यवंशी, सफाईकर्मी श्री हेमंत यादव सहित कक्षा 6 वीं से काजल यादव, खुश्बू बरेठ, छाया यादव, शंकर लाल साहू, श्रुति चौहान, अजेन केंवट, आरती यादव, अंजली, काजल कंवर, शीतल केंवट, कविता कंवर, कुश कुमार यादव, कान्हा यादव, गांधीलाल केंवट, गौरव यादव, देवलाल कश्यप, दामिनी गाड़ा, निशा यादव, पूजा कंवर, प्रीति केंवट, पायल यादव, रूचि चौहान, रीना साहू, लव कुमार यादव, शिवा केंवट, संजना यादव, सागर कुमार साहू, सानिया यादव, सानिया साहू, साहिल कंवर, सोनिया यादव, हितेश यादव, हिमांशु साहू, कक्षा 7 वीं से सुमित कुमार साहू, संजय कुमार केंवट, अनिल कुमार यादव, अभय कुमार केंवट, आर्यन यादव, खितराज साहू, गीतांजली यादव, गोमती केंवट, दिव्या केंवट, दीपक कुमार केंवट, दीपक कश्यप, निशी यादव, प्रभा साहू, प्रशांत कश्यप, भीमा यादव, मंजू साहू, मंदीप कुमार केंवट, मनीष कुमार यादव, मनीषा केंवट, महारथी साहू, रजनी यादव, संजना यादव, संध्या चौहान, सूरज कुमार कंवर, हेमचरण साहू, कक्षा 8 वीं से मंजू यादव, महेन्द्र कुमार साहू, सागर कंवर, अंजली केंवट, अनुज कुमार साहू, अनिशा साहू, अभय चौहान, ऋषि कुमार साहू, कमल साहू, दीप्ति साहू, सानिया कंवर, कामिया कंवर, किशन कुमार यादव, चन्द्रेश कुमार साहू, छठ कुमारी साहू, ज्योति केंवट, ज्योति यादव, प्रभा यादव, पुष्पा साहू, भानू प्रताप यादव, मनमोहन साहू, ममता साहू, राकेश कुमार साहू, विजय कुमार यादव, विनय साहू, शरद कुमार यादव, संतोषी साहू, संदीप कुमार चौहान व सौम्या यादव उपस्थित रहे।
                    












 

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...