The Digital Teacher : सूर्यांश मेला सिवनी में नवाचारी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र...

सूर्यांश मेला सिवनी में नवाचारी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रदर्शनी रहा आकर्षण का केन्द्र...

तीन दिवसीय अंतर्राष्टीय सूर्यांश महा महोत्सव 24 से 26 दिसंबर 2022 तक सिवनी स्थित सूर्यांश धाम में संपन्न हुआ। इस मेला में जिले के नवाचारी शिक्षकों श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा. शाला नवापारा, (नवागढ़), श्रीमती गीता लहरे शिक्षिका शा.पूर्व मा.शाला पीथमपुर (नवागढ़), श्री नरेन्द्र कुमार लहरे प्रधान पाठक प्रा.शाला सुल्ताननार (बलौदा) व श्री किशन लठारे सहा.शिक्षक प्राथ. शाला जाटा (बलौदा) ने शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों पर आधारित टी.एल.एम. का प्रदर्शनी लगाया जिसमें विद्यार्थियों, आम नागरिकों, पालकों, जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर स्टाल का अवलोकन कर शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन किया। प्रदेश भर से पहुंचे लोगों के द्वारा तैयार शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और शिक्षकों व बच्चों की वैज्ञानिक सोच की प्रशंसा की। शैक्षणिक प्रदर्शनी में विज्ञान माडल, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सहायक शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही शासकीय शाला में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने किया जिसमें अत्यंत कम लागत में नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा। अंतिम दिवस आयोजन समिति की ओर से सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सार्वजनिक आयोजनों में शैक्षणिक प्रदर्शनी के माध्यम से सरकारी स्कूलों की बेहतर गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है। इस सत्र में उनके द्वारा राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर व ब्लाक स्तर पर इस तरह के प्रदर्शनी का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में यह आयोजन जिले के नवाचारी शिक्षकों श्री नरेन्द्र लहरे (राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक), श्रीमती गीता लहरे (मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कृत शिक्षिका) व श्री किशन लठारे (शिक्षक एवं अंतर्राष्टीय रंगमंच कलाकार) के सहयोग से किया गया जो सफल आयोजन रहा है। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि आज की शिक्षण प्रणाली में व्यावहारिक ज्ञान एवं इंटरेक्टिव टीचिंग का होना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हम इस दिशा में सराहनीय कार्य करने का प्रयास कर रहे है।  
     रक्तदान सेवा संस्थान ने किया नवाचारी शिक्षकों का सम्मान...
सिवनी नैला के सूर्यांश धाम में आयोजित तीन दिवसीय सूर्यांश महा महोत्सव के द्वितीय दिवस 25 दिसंबर को सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ ने ने इंजी. जयशंकर ताम्ब्रे की स्मृति में आयोजन स्थल पर जिले की नवाचारी शिक्षकों राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा. शाला नवापारा, (नवागढ़), श्रीमती गीता लहरे शिक्षिका शा.पूर्व मा.शाला पीथमपुर (नवागढ़), नरेन्द्र कुमार लहरे प्रधान पाठक प्रा.शाला सुल्ताननार (बलौदा) व किशन लठारे सहा.शिक्षक प्राथ. शाला जाटा (बलौदा) का पुष्पगुच्छ, मेडल व रक्त मित्र सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया। यह सम्मान उन्हे बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों, रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने, रक्तदान करने तथा वृक्षारोपण कार्य में सराहनीय सहभागिता के लिए दिया गया। टीम के सक्रिय सदस्य जागेश्वर हंसराज ने उन्हे यह सम्मान देते हुए कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने की दिशा में एक उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय पहल है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती चिकित्सकों की सलाह से 18 से 55 वर्ष का कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इस दौरान सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ टीम के श्री जागेश्वर हंसराज रायगढ़, श्री परस सूर्यवंशी बिलासपुर, श्री सूरज सोनी सीपत, श्री राहूल सोनी बिलासपुर, श्री सी.एल. करियारे रायपुर सहित उनके टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।


                    


















































No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...