The Digital Teacher : यू डाइस डाटा हेतु नवागढ़ ब्लाक के अमोदा, पीथमपुर व गौद संकुल के शिक्षकों का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न...

यू डाइस डाटा हेतु नवागढ़ ब्लाक के अमोदा, पीथमपुर व गौद संकुल के शिक्षकों का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न...



शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु यू डाइस डाटा संकलन व पोर्टल पर आनलाईन एण्ट्री के लिए जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र पीथमपुर, गौद व अमोदा के सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज 29 दिसंबर गुरूवार को डिजिटल स्कूल पूर्व मा. शाला नवापारा (अमोदा) में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में डाइस डाटा संकलन की प्रक्रिया, पूर्व तैयारी व पोर्टल में आनलाईन एण्ट्री को प्रोजेक्टर पर विस्तार पूर्वक डेमो के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर राजगीत के साथ किया गया।  पीथमपुर सीएसी श्री प्रमोद हंसराज, गौद सीएसी श्री अनिल पाण्डेय, अमोदा सीएसी श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आहूत डाइस डाटा प्रशिक्षण के संबंध में मास्टर ट्रेनर नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि यू डाइस का पूरा नाम एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली है। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का पोर्टल है जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक की औपचारिक शिक्षा प्रदान करने वाले सभी सरकारी, निजी व अनुदान प्राप्त विद्यालयों की समस्त जानकारियां एकत्र कर अपलोड की जाती है। इस जानकारी का उपयोग योजना बनाने, संसाधन आबंटन और शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व प्रगति के आंकलन के लिए किया जाता है। वर्तमान में इस पोर्टल पर विद्यालय के भौतिक संसाधन, कक्षावार-लिंगवार-आयुवार दर्ज संख्या, बीते सत्र का परीक्षा परिणाम, शाला लगने के दिवसों की संख्या, पाठ्यपुस्तकों तथा अन्य सुविधा, चिकित्सा जाँच, निरीक्षण-अवलोकन, गणवेश, शाला प्रबंधन, शिक्षक प्रशिक्षण, आय-व्यय, स्कूल सुरक्षा आदि की जानकारी मुख्य रूप से संकलन कर पोर्टल में अपलोड किया जाना है, उक्त सभी जानकारियाँ 30 सितंबर 2022 की स्थिति में होना है। उन्होंने पोर्टल पर हुए महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों के सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस प्रशिक्षण में श्री हीरालाल कर्ष (प्रधान पाठक शास.पूर्व माध्य. शाला पीथमपुर), श्री धनंजय शुक्ला (शिक्षक शास.पूर्व मा. शाला गौद), श्री सोनाउराम मांझी (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला केवा), श्री आशीष कुमार सिंह (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला हड़हामुहान), श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौर (सहा.शिक्षक शास.नवीन प्राथ. शाला अमोदा), श्री अश्वनी कुमार यादव (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला मौहाडीह), श्री प्रमोद कुमार साहू (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला गाड़ापाली), श्री राजेन्द्र कुमार यादव (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला अकलतरी), श्री सुभाषचन्द्र बिंझवार (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला भादा), श्री कन्हैया लाल मरावी (शिक्षक शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा), श्री विशाल शर्मा (प्रभारी प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला पीथमपुर), श्री दिलीप कुमार रात्रे (प्रधान पाठक शास.प्राथ. शाला गौद), श्री अरमान राठौर (सहा. ग्रेड 3 शा.उ.मा.शाला पीथमपुर), श्री विरेन्द्र हंसराज (सहा. शिक्षक शा.उ.मा.शाला पीथमपुर), श्री ओमप्रकाश दर्वेश (सहा. शिक्षक विद्या भारती गौद), श्री छत्र प्रकाश सूर्यवंशी (सहा. शिक्षक आदर्श उ.मा.शाला गौद), श्री भोलाराम देवांगन (सहा. शिक्षक सरस्वती शिशु मंदिर अमोदा) आदि प्रधानपाठक व शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में स्वल्पाहार के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया।

























No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...