The Digital Teacher : इको क्लब की मासिक बैठक में स्वच्छ जल व शौचालयों के रखरखाव पर हुई चर्चा...

इको क्लब की मासिक बैठक में स्वच्छ जल व शौचालयों के रखरखाव पर हुई चर्चा...

इको क्लब पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) की मासिक बैठक 1 अक्टूबर शनिवार 2022 को आहूत की गयी जिसमें विगत माह में क्लब के गतिविधियों की समीक्षा की गयी साथ ही आगामी माह में होने वाली क्लब की गतिविधियों की योजना तैयार की गयी। इस दौरान विद्यालय में सभी विद्यार्थियों हेतु स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता व शौचालयों के नियमित रख रखाव सफाई पर चर्चा की गयी। विगत माह में विश्व ओजोन दिवस, विश्व हिंदी दिवस, पोषण मास अभियान, विश्व रैबीज दिवस, अंतरराष्टीय वृद्धजन दिवस व गांधी जयंती जैसे आयोजनों को समारोह पूर्वक मनाया गया। वही अक्टूबर 2022 में आने वाले विविध आयोजनों को मनाये जाने की योजना बनायी गयी। उक्त सभी आयोजनों के दौरान पौधारोपण कर उसे वृक्ष बनाने का संकल्प पारित किया गया है। क्लब के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में जीवन कौशल विकास, आत्मसम्मान बढ़ाने, जल व पर्यावरण संरक्षण सहित विविध शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों में सहभागिता निभाने के उद्देश्य से शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष  श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में इको क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब का नाम पृथ्वी-जल-वायु इको क्लब रखा गया है। क्लब के माध्यम से विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधि से जुड़ रहे है साथ ही विद्यार्थीगण अपने अभिभावक, पड़ोस एवं समुदाय को पर्यावरण व जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण गतिविधियों में संलग्न कर रहे है। विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट बनाने से लेकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने, बच्चों के नाखून, बाल आदि की प्रार्थना सभा में जांच करने, खेल व शारीरिक गतिविधियों का आयोजन करने, योग, ड्रामा, वाद-विवाद, सांस्कृतिक गतिविधियां, भाषण, निबंध लेखन, पत्र लेखन, चित्रकला, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन इको क्लब के देखरेख में संपन्न हो रहा है। वर्षभर महापुरूषों की जयंती समारोह, दिवस विशेष कार्यक्रम, विश्व स्तर के दिवस जैसे आयोजनों को समारोह पूर्वक मनाया जाता है तथा प्रत्येक आयोजन को यादगार बनाने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली जाती है। इको क्लब के के प्रभारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी है। गठित क्लब में सदस्यों की संख्या 20 है जिसमें 10 छात्र सुमित कुमार साहू, अनिल कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, महारथी साहू, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, शिवा केंवट, कुश कुमार यादव, गौरव यादव, हिमेश देवांगन तथा 10 छात्राएं आशा साहू, सिमरन यादव, पूजा कंवर, श्रुति चौहान, छाया यादव, खुश्बू बरेठ, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, रजनी यादव शामिल है।




No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...