The Digital Teacher : राज्य स्तरीय ईको क्लब प्रतियोगिता व ईको बाल मेला हेतु डिजिटल स्कूल के 3 बच्चों का चयन ...

राज्य स्तरीय ईको क्लब प्रतियोगिता व ईको बाल मेला हेतु डिजिटल स्कूल के 3 बच्चों का चयन ...



नवागढ़। राज्य स्तरीय ईको क्लब चयन प्रतियोगिता व 2 दिवसीय ईको बाल मेला का आयोजन राजधानी स्थित अग्रसेन धाम व्हीआईपी रोड रायपुर में 11 व 12 अक्टूबर को किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में नवागढ़ ब्लाक के शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) के 3 होनहार बच्चों का चयन हुआ है जो नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में सहभागिता करेंगे। राज्य स्तरीय आयोजन में भाषण, चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी साथ ही ईको बाल मेला प्रदर्शनी लगायी जायेगी जिसमें स्कूल में वर्षभर हुए विविध शैक्षणिक रचनात्मक गतिविधियों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक व ईको क्लब प्रभारी राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि स्कूली बच्चों में पर्यावरणीय शिक्षा एवं उनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता लाये जाने के लिए नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत स्कूल में ईको क्लब का गठन किया गया है। विद्यालय द्वारा वर्षभर किये गये विभिन्न आयोजनों, जन जागरूकता अभियान, पर्यावरणीय कार्य, सामुदायिक सहभागिता, स्कूल के बाहर की गतिविधियां, प्रदर्शनी आदि गतिविधियों के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिले से सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब के रूप में विद्यालय का चयन किया गया है। विद्यालय में पृथ्वी जल वायु नाम से ईको क्लब गठित है जिसके माध्यम से जल व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विविध गतिविधियां करायी जा रही है। विद्यालय के कक्षा 8 की छात्रा व क्लब की सदस्य रजनी यादव, मनीष कुमार यादव व सुमित कुमार साहू का चयन उक्त प्रतियोगिता हेतु किया गया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर ईको क्लब के जिला समन्वयक श्री गोपेश कुमार साहू (व्याख्याता, डाइट जांजगीर), बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर, संकुल प्राचार्य अमोदा श्री सतीष कुमार साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री हेमंत यादव सहित पालकों व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है। 
                                                                                     




सुमित कुमार साहू


रजनी यादव

मनीष कुमार यादव






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...