The Digital Teacher : राज्य स्तरीय ईको बाल मेला व सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पर्यावरण मंत्री ने मा. मोहम्मद अकबर ने किया पुरस्कृत...

राज्य स्तरीय ईको बाल मेला व सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पर्यावरण मंत्री ने मा. मोहम्मद अकबर ने किया पुरस्कृत...














छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल आवास व पर्यावरण विभाग छ.ग.शासन द्वारा राज्य स्तरीय ईको बाल मेला व सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 12 अक्टूर 2022 तक राजधानी रायपुर स्थित अग्रसेन धाम व्ही.आई.पी. रोड रायपुर में किया गया। आयोजन में जांजगीर-चांपा जिले के ईको क्लब जिला समन्वयक श्री गोपेश कुमार साहू व्याख्याता डाइट जांजगीर के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब के रूप में शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) के कक्षा 8 वीं के विद्यार्थी रजनी यादव, मनीष कुमार यादव, सुमित कुमार साहू ने अपने नोडल शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन, पं.रामसरकार पाण्डेय शासकीय उ.मा.शाला कुटरा के विद्यार्थी अभिषेक कुमार कश्यप (कक्षा 12 वीं), कुमारी आकांक्षा शर्मा (कक्षा 10 वीं), तथा कुमारी मनोरमा सूर्यवंशी (कक्षा 10 वीं) ने अपने नोडल व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ से विद्यार्थी यशस्वी यादव (कक्षा 8 वीं), यज्ञ विश्वकर्मा (कक्षा 9 वीं) तथा प्रवीण यादव (कक्षा 11 वीं) ने अपने नोडल शिक्षिका अंकिता ठाकुर के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निबंध, चित्रकला, भाषण सहित सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब के स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी विधाओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्टाल प्रदर्शनी में डिजिटल विद्यालय के ईको क्लब की साल भर की गतिविधियों को फोटो, विडियो, प्रोफाईल, वर्किंग साईंस माडल आदि आकर्षण का केन्द्र रहा। मिडिल स्तर से निबंध प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल नवापारा (अमोदा) के विद्यार्थी सुमित कुमार साहू को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ वही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ की विद्यार्थी कुमारी यशस्वी यादव को भाषण में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन्हे पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अकबर आवास व पर्यावरण मंत्री तथा श्री आर.पी.तिवारी सदस्य सचिव छ.ग.पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।
नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत आयोेजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन 11 अक्टूबर मंगलवार को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव छ.ग.शासन श्री सुब्रत साहू रहे, उन्होंने प्रदर्शनी में शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) नवागढ़ के वाटर हार्वेस्टिंग का चलित माडल का अवलोकन कर बालिका का हौसला आफजाई किया। विद्यालय की बालिका कुमारी रजनी यादव ने अपर मुख्य सचिव छ.ग.शासन श्री साहू को माडल का डेमो दिखाते हुए बताया कि वर्षा जल का संचयन कर पानी का विभिन्न कार्यों में उपयोग करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग का चलित माडल अत्यंत उपयोगी है। वही सिंगल यूज प्लास्टिक के टापिक पर स्कूल की बालिका ने मंच से अपना भाषण प्रस्तुत किया। वही बालक सुमित कुमार साहू ने सिंगल यूज प्लास्टिक के थीम पर निबंध प्रतियोगिता में तथा मनीष कुमार यादव ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अपने प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक जिसमें ईयर बड्स एवं स्ट्रा, गुब्बारे के लिए प्लास्टिक की डंडिया, स्टिक, कैंडी, आइस्क्रीम की डंडिया, प्लास्टिक के कप, प्लेट, गिलास, काटे चम्मच, चाकू, मिठाई डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, पैकेजिंग सामग्री, 100 माईक्रान से कम मोटाई के प्लास्टिक, थर्मोकोल सजावटी सामान आदि है अब हमें इनके उपयोग की आदतों को समाप्त करने की जरूरत है ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को सुरक्षित रख सके। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस 12 अक्टूबर बुधवार को सर्वश्रेष्ठ ईको क्लब चयन प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिका ने मंच से स्कूल के ईको क्लब के गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य भर से पहुंचे आंगतुकों, अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि पालीथीन की जगह कपड़े या कागज के थैलियों का उपयोग करें, अधिकाधिक वृक्ष लगाये व पृथ्वी को हरा भरा रखे, घर से निकले कचरे से वर्मी कंपोस्ट तैयार करें तथा जैविक कृषि को बढ़ावा दे, उच्च ध्वनि वाले पटाखों का प्रयोग न करें, बिजली का सदुपयोग करें तथा सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए ऊर्जा संरक्षण कर पृथ्वी को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। विद्यालय के इस उपलब्धि पर जिले के विभागीय अधिकारियों, पालकों, शाला प्रबंधन समिति सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल्य भविष्य की कामना की है। 

                              






















































No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...