The Digital Teacher : डा. कलाम की जयंती को नवापारा स्कूल में विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया ...

डा. कलाम की जयंती को नवापारा स्कूल में विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया ...




आज 15 अक्टूबर 2022 शनिवार को शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर भारत रत्न विजेता एवं पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की 91 वीं जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनायी गयी। विदित हो कि 15 अक्तूबर 2010 को संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष  15 अक्तूबर  को एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मानने की घोषणा की है। इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने डिजिटल क्लास रूम में प्रोजेक्टर पर डा. कलाम की संक्षिप्त जीवनी पर आधारित विडियो का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि डा. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। डा. कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था। डा. कलाम के पिता जैनुलाब्दीन मराकायर एक फेरी (नौका) के मालिक थे, और रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच पर्यटकों को सैर करवाते थे, साथ ही स्थानीय मस्जिद में इमाम के रूप में भी कार्यरत थे। कलाम की माँ अशिअम्मा एक सामान्य हाउस वाइफ थीं। अब्दुल कलाम चार भाइयों एवं एक बहन में सबसे छोटे थे, इसलिए सभी उन्हें बहुत प्यार करते थे।

गौरतलब है कि डा. अब्दुल कलाम की यह जयंती पूरी दुनिया ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में मनाती है। किसी भी भारतीय शख्सियत के लिए इससे अच्छा गौरवान्वित करने वाला सम्मान और क्या हो सकता है। हालांकि यह मुकाम हासिल करने के लिए डाक्टर कलाम ने अथक मेहनत और संघर्ष करना पड़ा। भारत के लिए यह सुखद दिन है कि जब हम अपने ‘मिसाइल मैन’ एवं पूर्व राष्ट्रपति स्व। डा. एपीजे अब्दुल कलाम की वर्षगांठ मना रहे होते हैं, उस दिन विश्व के अधिकांश देशों में एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में ‘विश्व छात्र दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का मकसद शिक्षा और छात्रों के प्रति अब्दुल कलाम के कार्यों को स्वीकारने एवं सराहना की है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 




                        



No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...