The Digital Teacher : विश्व हाथ धुलाई दिवस पर माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में साबुन बैंक की स्थापना ....

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में साबुन बैंक की स्थापना ....






आज 15 अक्टूबर 2022 शनिवार शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, पालकों, बाल संसद, ईको क्लब, महिला समूह सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर शाला में एक दर्जन साबुन एकत्र कर साबुन बैंक की स्थापना की गयी। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथ धोने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के दृष्टिकोण से 2008 में ग्लोबल हैंडवाश डे की शुरूवात की गई तबसे प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इस बार की थीम ‘‘हाथों की स्वच्छता हेतु विश्वव्यापी एकजुटता, रखी गई है। उन्होंने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हर साल अपने जन्मदिन पर स्कूल में हाथ धोने के लिए साबुन गिफ्ट करें जो स्कूल में स्थापित साबुन बैंक में जमा होगा। इससे पूरे साल के लिए उन्हें स्कूल में हाथ धोने के लिए साबुन मिलेगा और बीमारियों से बचने की एक अच्छी आदत पड़ेगी। उन्होंने बच्चों, रसोईयों, पालकों को सही प्रकार से हाथ धोने के तरीको को अभ्यास कर बताया गया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न अवसरों पर जैसे मध्यान्ह भोजन के पहले, शौचालय के उपयोग पश्चात, खांसने एवं छींकने के बाद, सभी विद्यार्थी साबुन से हाथ धोने की गतिविधि अपनाएं। प्रधान पाठक भानू प्रताप महाराणा ने कहा कि हाथ धोने से वायरस, वैक्टीरिया के बढ़ने की क्षमता व खतरा कम हो जाता है। इससे कोरोना, फ्लू, टीबी एवं श्वास सम्बन्धी बीमारी पर यथासम्भव नियंत्रण पाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण काल में बार-बार हाथ धोने की प्रक्रिया वरदान साबित हो रहा है। शिक्षक कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि यदि हम हाथ नहीं धोते है तो हमारे हाथों के कीटाणु भोजन के साथ बच्चों के पेट में पहुंच जाते हैं। और हमें बीमार कर देते हैं। स्वच्छता ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। स्वच्छ हाथ ही हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षित जीवन की कुन्जी है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव, रसोईया श्रीमती दीपक बाई साहू, श्रीमती जानकी बाई साहू सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 




No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...