The Digital Teacher : राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्कूल में पौधारोपण व एकता दौड़ का आयोजन कर विद्यार्थियों को दिलाया गया शपथ ...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्कूल में पौधारोपण व एकता दौड़ का आयोजन कर विद्यार्थियों को दिलाया गया शपथ ...

आज 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डिजिटल स्कूल पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) में पौधारोपण व एकता दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का शपथ दिलाया गया।
आज 31 अक्टूबर सोमवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बरगद के पौधे रोपित किये गये साथ ही आजादी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्वतंत्रता के बाद देश के एकीकरण में योगदान पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। लौह पुरूष सरदार पटेल आजाद हिन्दुस्तान के पहले गृहमंत्री थे। भारत जब स्वतंत्र हुआ था उस समय 565 देशी रियासतें थीं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी का एकीकरण कर नये भारत देश का निर्माण किया वो राष्ट्रीय एकता के अदभुत शिल्पी थे। जिनके हृदय में भारत बसता था। प्रधान पाठक भानूप्रताप महाराणा ने कहा कि आज भारत को जिस रूप में देख रहे हैं, उसका संपूर्ण श्रेय सरदार पटेल को जाता है। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत यादव सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। 
विदित हो कि भारत में हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस या नेशनल यूनिटी डे मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल एक लोकप्रिय नेता थे। भारत में जिन्हें भारत के एकीकरण कर्ता के रूप में भी जाना जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल नें भारत के 565 रियासतों (राज्यों) को एक करने के लिए जाने जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह एक प्रभावशाली राजनेता थे जिन्होंने भारत को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय एकता दिवस पहली बार सरदार वल्लभभाई पटेल की 139 वी जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए घोषित किया था। इस दिन हम सब एकता का संकल्प लेकर समाज में इसके महत्व को बताने का जिम्मा उठा सकते हैं।





No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...