The Digital Teacher : राज्योत्सव में डिजिटल स्कूल का टी.एल.एम. प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र ...

राज्योत्सव में डिजिटल स्कूल का टी.एल.एम. प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र ...

जांजगीर-चांपा जिले के राज्योत्सव 2022 में शिक्षा विभाग के स्टाल में जिले के नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने द्वारा तैयार शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया। अपने स्कूल पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) के दो विद्यार्थी रजनी यादव व दुर्गा कंवर के साथ उन्होंने यह प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.आर.सोम, एपीसी श्री हरिराम जायसवाल, श्री दिनेश सोनवान, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के मार्गदर्शन में प्रदर्शनी में वर्षा जल संचयन, पृथ्वी में दिन व रात का होना, सौर मण्डल, ज्वालामुखी पर्वत, पेरिस्कोप, टेलीस्कोप, श्वसन तंत्र, सामान्य घड़ी व रेल्वे घड़ी के चलित माडल आकर्षण के केन्द्र में रहे। इस दौरान आम नागरिकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग के स्टाल में पहुंचकर कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम. का अवलोकन किया। नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने इस प्रदर्शनी में उत्साहवर्धन व सहयोग के लिए प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा सहित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। 























































No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...