The Digital Teacher : ब्लाक स्तरीय सरल प्रशिक्षण कार्यशाल का डीईओ, बीईओ व बीआरसीसी ने पहुंचकर किया अवलोकन...

ब्लाक स्तरीय सरल प्रशिक्षण कार्यशाल का डीईओ, बीईओ व बीआरसीसी ने पहुंचकर किया अवलोकन...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण कार्यशाला 29 से 31 मार्च 2022 तक अजीम प्रेमजी फाउण्डेश सभागार जांजगीर में संपन्न हुआ। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्री अमित कुमार शुक्ला, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह, श्रीमती गीता लहरे व श्रीमती ममता डहरिया ने तीनों दिन विविध गतिविधियों के जरिये सरल कार्यक्रम की बारीकियों से शैक्षिक समन्वयकों को अवगत कराया। जीपी एप्प डाउनलोड करने से लेकर उसे प्रयोग करने तक की प्रक्रिया को टेक्निकल एक्सपर्ट शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रोजेक्टर पर प्रयोग करके बताया। तीनों दिनों के कार्यशाला में गतिविधियों के माध्यम से भाषा और गणित में बच्चों को दक्ष किए जाने की प्रक्रिया को शैक्षिक समन्वयकों को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण के तहत बच्चों का स्तर जांच किया जायेगा। उपरांत बच्चों को अलग-अलग तीन समूह लाल घर, नीला घर व हरा घर बनाकर रचनात्मक गतिविधियों के जरिये अध्यापन करायेंगे। कार्यशाला के तृतीय दिवस 31 मार्च को समापन अवसर के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन शिक्षक विद्यार्थी में अपने बच्चे का चेहरा देख लेंगे उस दिन से उनका विद्यालय पूरी तरह से सुधर जायेगा। हमें शिक्षक के साथ माता पिता की भूमिका में भी रहना होगा। उन्होंने प्रशिक्षण की गतिविधियों को प्रोजेक्टर में अवलोकन किया, प्रतिभागियों से उनका फीडबेक सुने और सरल कार्यक्रम की गतिविधियों का डेमो भी देखा। डीईओ का बुके भेंटकर महिला शिक्षिकाओं ने अभिनंदन किया। अपने संबोधन में बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने कार्यक्रम को संकुल व स्कूल स्तर पर भी सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बच्चों के हित में इस सरल कार्यक्रम को हर स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करें। कार्यशाला के प्रथम दिवस बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने पहुंचकर प्रतिभागियों को मोटिवेट किया और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही। एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर इसे संकुल स्तर से लेकर स्कूल स्तर तक क्रियान्वित कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने तथा आभार प्रदर्शन बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे ने किया। कार्यशाला में श्री मनहरण थवाईत, एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा, श्री जी.आर.कर्ष (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र धुरकोट), श्री रविकांत साव (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र उदयभाठा), श्री तुलाराम कश्यप (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सुकली), श्री मुबारक खान (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सिउड़), श्री प्रमोद कुमार हंसराज (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र पीथमपुर), श्री अनिल कुमार पाण्डेय (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र गौद), श्री अनिल शर्मा (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र गौशाला जांजगीर), श्री पुरूषोत्तम लाल साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र भड़ेसर), श्री बदनराम परमहंस (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र धाराशिव रोगदा), श्री लोमश राम श्रीवास (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र केरा), श्री दिलीप कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सिवनी), श्री अभिनव कुमार तिवारी (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र खोखसा), श्री ओमप्रकाश उपाध्याय (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र खोखरा), श्री रामकिशोर साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र रिंगनी), श्री जयदयाल साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र मिस्दा), श्री जयप्रकाश नवरत्न (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कटौद), श्री ठण्डाराम कश्यप (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कुरियारी), श्री रोहित कुमार पटेल (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र तुस्मा), श्री ऐरावत कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र शिवरीनारायण), श्री पंकज कौशिक (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सरखों), श्री विश्वनाथ कश्यप (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र घुठिया), श्री साहेबलाल दिवाकर (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र धाराशिव खो.), श्री तेरस रात्रे (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र बुड़ेना), श्री महेश्वर पुरी गोस्वामी (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र बनारी), श्री संजय सिंह राठौर (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र अमोरा), श्री राज राजेश्वर शर्मा (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र बोड़सरा), श्री राजकुमार जलतारे (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र नवागढ़), श्री रामकुमार चन्द्रा (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र तुलसी), श्री विनोद कुमार पाण्डेय (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सदर), श्री शिव कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र कचंदा) व श्री उत्तरा कुमार आजाद (शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सलखन) कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला को सफल बनाने में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर स्टाफ श्री मुनीर जी, श्री विनय, मारिया जी, रतन जी आदि का सराहनीय योगदान रहा।










































































No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...