The Digital Teacher : राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के जोन स्तरीय कार्यशाला पेण्ड्रा में डाइट जांजगीर की टीम ने की सहभागिता..

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के जोन स्तरीय कार्यशाला पेण्ड्रा में डाइट जांजगीर की टीम ने की सहभागिता..


नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली व एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर द्वारा 20 अप्रैल बुधवार को डाइट पेण्ड्रा में जोन स्तरीय एक दिवसीय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। परामर्श बैठक में डाइट धरमजयगढ़, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मुंगेली व जांजगीर की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या निर्माण टीम के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डाइट धरमजयगढ़ को ई.सी.सी.ई., डाइट कोरबा को स्कूल एजुकेशन, डाइट जांजगीर को शिक्षक शिक्षा व प्रौढ़ शिक्षा के संदर्भ में तैयार फोकस पेपर का प्रस्तुतीकरण लिया गया। परामर्श बैठक के दौरान ग्रुप डिस्क्शन व प्रस्तुतीकरण का सत्र हुआ जिसमें विभिन्न जिलों से पहुंचे सदस्यों ने अपने द्वारा तैयार फोकस पेपर पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया। इस दौरान प्रत्येक डाइट से गुड प्रेक्टिसेस की जानकारी प्रदान की गयी। परामर्श बैठक में मंच पर एससीईआरटी रायपुर से नोडल अधिकारी डा. नीलम अरोरा, आर.आई.ई. भोपाल से रीजनल नोडल अधिकारी डा. कल्पना मस्की, डा.विद्यावती चंद्राकर, पेण्ड्रा प्राचार्य श्री जे.पी.पुष्प सहित विभिन्न जिलों के डाइट प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान डाइट जांजगीर प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत व उप प्राचार्य श्री एल.के. पाण्डेय के नेतृत्व में कुल 2 विषयों पर फोकस पेपर तैयार कर प्रस्तुती दी गयी जिसमें प्रौढ़ शिक्षा समूह में उप प्राचार्य श्री एल.के.पाण्डेय, ग्रुप लीडर श्री भुवनेश्वर जायसवाल, रिपोर्टिअर सुश्री उमा यादव, नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, असाक्षर श्रीमती रथ बाई सूर्यवंशी, छात्राध्यापक कुमारी दिव्या बंजारे शामिल रहे। जबकि शिक्षक शिक्षा समूह में प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत, ग्रुप लीडर श्री नेहरू लाल प्रधान, रिपोर्टिअर श्री संजय कुमार शर्मा, श्री प्रद्युम्न कुमार शर्मा, आंगनबाड़ी से श्रीमती सीता लदेर, शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्री सुगीत पाण्डेय, छात्राध्यापक कुमारी सत्यवती बंजारे शामिल रहे। इस संबंध में डाइट जांजगीर के व्याख्याता श्री प्रद्युम्न कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यशाला की पूर्व तैयारी हेतु 18 व 19 अप्रैल को डाइट जांजगीर में सभी 13 रिसोर्स पर्सन की बैठक रखी गयी थी जिसमें फोकस पेपर को अंतिम रूप देने व विचार विमर्श करने की अंतिम रणनीति तैयार की गयी थी। वही जोन स्तरीय परामर्श बैठक में व्याख्याता श्री नेहरूलाल प्रधान, श्री संजय कुमार शर्मा व श्री भुवनेश्वर जायसवाल द्वारा अनेक सुझाव भी प्रस्तुत किये गये जिनका सभी ने समर्थन व स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन सहभागिता प्रमाण वितरण व फोटो सेशन के साथ किया गया। 



























                         ---------------

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...