The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) में आन बान शान से लहराया तिरंगा..

डिजिटल स्कूल पूर्व मा.शाला नवापारा (अमोदा) में आन बान शान से लहराया तिरंगा..

 


जांजगीर-चांपा जिले के डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) मेेें गणतंत्र दिवस समारोह पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल भवन में विद्युत झालरों से आकर्षक ढंग से सजावट किया गया था जहां पूरे दिन देशभक्ति के गीतो की गूंज सुनाई देती रही। प्रभात फेरी पश्चात सुबह 8.30 बजे एक गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान, राष्ट्र गीत व राजगीत गान के साथ तिरंगा को सलामी दी गयी। इसके पूर्व शिक्षकों, विद्यार्थियों व ग्रामवासियों न मिलकर भारत माता, बाबा साहब अंबेडकर, भगत सिंह, महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। गणतंत्र दिवस पर्व पर स्कूली बच्चों पर तिरंगा का रंग चढ़ा। बच्चे आकर्षक परिधानों में सजे नजर आए जिन्होंने तिरंगे का टैटू अपने चेहरे पर लगाये रखा। 
 इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 26 जनवरी 2023 को हम सब अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। इस पुण्य अवसर पर मैं भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, सुखदेव, राजगुरू और ऐसे ही अनगिनत जवान, जिन्होंने देश के लिए सबकुछ समर्पित कर दिया उन सभी महापुरूषों के बलिदान को नमन करता हूं, अपने सभी शहीद सैनिकों को नमन करता हूं मैं नमन करता हूं बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को जिन्होंने संविधान लिखकर हम सबको विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने का गौरव दिलाया। अब हम सबको मिलकर इस गौरव गाथा इस सम्मान को बनाये रखने के लिए काम करना होगा। हम सब शिक्षा विभाग से जुड़े है तो हम अपने विद्यार्थियों कोे बेहतर शिक्षा दीक्षा देकर देश का भावी नागरिक के रूप में तैयार करें यही हम सबका परम कर्तव्य है। निःस्वार्थ सेवा और सत्य के मार्ग पर चलते हुए यदि हम काम करें तो ईश्वर भी हमारा साथ देता है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन कभी पराजित नहीं होता। इसीलिए कहा भी गया है सत्यमेव जयते अर्थात सत्य की सदैव ही जीत होती है।
शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि साथियों हम सब जानते है कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था उसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आज की तारीख में गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है, गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन होता है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमारा भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम सभी देश वासियों को भारत का नागरिक होने का गर्व है। समाज में, हमारी अलग जाति, धर्म या कई अन्य चीजें हैं जो हमें अलग करती हैं लेकिन इसकी एक व्यापक तस्वीर यह है की, हम सभी भारतीय हैं सभी भारतीयों के द्वारा एकजुट के रूप में गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहुति दी गयी थी मैं इस पावन अवसर पर उन सभी को नमन करता हूं प्रणाम करता हूं। 26 जनवरी 1950 को लार्ड माउन्ट बेटन (गवर्नर जरनल) के स्थान पर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद जी को भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। गणतंत्र दिवस को एक विशेष पर्व के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य है यह भारतीय संविधान का एक स्थापना दिवस है। इतिहास में भारतीय गणतंत्र दिवस का काफी रोचक है। इस उपलक्ष्य को गणतंत्र दिवस को एक सम्मान प्रदान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी के दिन विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह हम भारतीय नागरिकों के जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है जो सभी को संविधान होने का महत्व समझाता है। भारत देश को एक लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र के रूप में जाना जाता है। मैं इस मंच से संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करता हूं उनके लिखे संविधान पर हम सबको गर्व है। उनके द्वारा स्थापित संविधान से सभी नागरिक अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग बिना किसी भय के प्रयोग कर रहे है। भारतीय समाज में अलग-अलग राज्यों और जाति समुदायों से संबंधित सभी नागरिक निवास करते है भारत एक ऐसी भूमि है जो अनेकता में एकता का एक महान दृष्टांत है। यहाँ आज ये सब बात करने का मतलब सिर्फ इतना है की हम देशप्रेम की भावना से अपना कर्तव्य करते रहे। आज मैं उन जांबाज हीरो को नमन करता हूं इन सबका कर्ज है हम पे जो हम कभी उतार नहीं सकते, बस हम आदर से सम्मान से उनका नाम लेके, उन्हें याद करते है। साथियों ऐसे ही कोई महान नहीं बन जाता या उसे याद नहीं किया जाता, उसके लिए कड़ी मेहनत और देशभक्ति का भरपूर जज्बा सीने में होना चाहिए, आज जब इस कड़कड़ाती ठण्ड में हम अपने घरों में दुबके हुए रहते है, तो वही भारत माता के वो सपूत हिमालय में, बर्फीले मौसम में भी देश की सेवा करते है, और कही गर्मी में झुलसते रेगिस्तान में अडिग खड़े रहते है, क्यों क्योकि उन्हें देश से प्यार है, हम सब से प्यार है। साथियों सिर्फ पैसा कमाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए। पैसा के साथ देश व समाज के प्रति हम अपने दायित्वों का भी निर्वहन करते चले।   
इस अवसर पर सरपंच श्री जोगेश चैहान, एसएमसी अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, श्री सोनाराम केंवट, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती सावित्री बाई चैहान, श्री हेमंत यादव सहित कक्षा छठवीं से गजानंद केंवट, रोहन साहू, तिलेश्वर केंवट, आशा साहू, आरती साहू, उमा केंवट, पंकज यादव, हिमांशु यादव, अरविंद यादव, देवराज यादव, रोशन केंवट, हिमांशी साहू, सिम्मी कंवर, दुर्गा कंवर, रिया साहू, कन्या कुमारी, युवराज साहू, यंकिता यादव, सिमरन यादव, चांदनी साहू, निधि यादव, दीपेश साहू, धनराज यादव। कक्षा सातवीं से पूजा कंवर, कविता कंवर, साहिल कंवर, शिवा केंवट, लव कुमार यादव, कुश कुमार यादव, शंकर लाल साहू, हिमांशु साहू, सागर साहू, शिवा साहू, सोनिया यादव, रीना साहू, श्रुति चैहान, रूचि चैहान, प्रतिज्ञा केंवट, सानिया साहू, प्रीति केंवट, काजल यादव, सानिया यादव, छाया यादव, संजना यादव, दामिनी गाड़ा, पायल यादव, खुश्बू बरेठ, निशा यादव, कान्हा यादव, हिमेश यादव, गौरव यादव, शीतल केंवट, अंजली साहू, काजल कंवर, देवलाल कुर्मी, अजेन केंवट, गांधीलाल केंवट, आरती यादव व हिमेश देवांगन। कक्षा आठवीं से अभय केंवट, सूरज कंवर, दीपक केंवट, संजय केंवट, मंदीप केंवट, सुमित साहू, गोमती केंवट, मनीषा केंवट, प्रभा साहू, संध्या चैहान, दिव्या केंवट, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, अनिल यादव, भीमा यादव, रजनी यादव, मनीष यादव, निशी यादव, महारथी साहू, खितराज साहू, आर्यन यादव, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, दीप्ति साहू, भाग्यश्री साहू व रूपा साहू  उपस्थित रहे।

























No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...