The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल में बापू की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...

डिजिटल स्कूल में बापू की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...



जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज सोमवार 30 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व समुदाय के लोगों ने पहुंचकर बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा ने कहा कि पूज्य बापू का जीवन दर्शन और विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने सभी बच्चों से बापू के बताए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि पूज्य बापू जी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा की सीख दी, उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा इंग्लैंड से प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने देश में कई स्वतंत्रता संग्रामों का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई। हालांकि, आजादी के कुछ ही महीनों बाद 30 जनवरी, 1948 नाथूराम गोडसे द्वारा  गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा था कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन है। शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि विश्व की इस महानतम विभूति सांप्रदायिकता के प्रबल विरोधी थी। लेकिन उन्हें इसका स्वयं शिकार होना पड़ा।







No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...