The Digital Teacher : जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में जुटी बच्चों की भीड़...

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में जुटी बच्चों की भीड़...





















तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 का आयोजन 1 से 3 फरवरी तक हाईस्कूल मैदान जांजगीर में संपन्न हुआ। मेला स्थल में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से स्कूली बच्चों, पालकों, शिक्षकों व आम नागरिकों ने पहुंचकर शैक्षणिक प्रदर्शनी का लाभ उठाया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.आर. सोम, डीएमसी श्री तिवारी, एपीसी श्री एच.आर. जायसवाल, श्री डी.के. सोनवान सहित विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित प्रदर्शनी में जिले के नवाचारी शिक्षकों श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा. शाला नवापारा, (अमोदा), श्रीमती जयंती दुबे प्रधान पाठक शा.क.पूर्व माध्य.शाला जांजगीर, श्रीमती गीता लहरे शिक्षिका शा.पूर्व मा.शाला पीथमपुर (नवागढ़), श्री असीमधर दीवान सहा.शिक्षक प्राथ.शाला बावलीपारा पचेड़ा, श्रीमती रंजना नायक सहा.शिक्षक शास.न.प्राथ.शाला सुकली व श्रीमती चंद्रिका भवानी प्रधान पाठक शा.प्राथ.शाला जगमहंत ने शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों पर आधारित टी.एल.एम. का प्रदर्शनी लगाया जिसमें विद्यार्थियों, आम नागरिकों, पालकों, जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर स्टाल का अवलोकन कर शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन किया। प्रदेश भर से पहुंचे लोगों के द्वारा तैयार शैक्षणिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और शिक्षकों व बच्चों की वैज्ञानिक सोच की प्रशंसा की। शैक्षणिक प्रदर्शनी में विज्ञान माडल, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सहायक शिक्षण सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही शासकीय शाला में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने किया जिसमें अत्यंत कम लागत में नवाचार पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रहा। आयोजन समिति की ओर से सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि आज की शिक्षण प्रणाली में व्यावहारिक ज्ञान एवं इंटरेक्टिव टीचिंग का होना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हम इस दिशा में सराहनीय कार्य करने का प्रयास कर रहे है।
                          जाज्वल्या 2023 में नवाचारी गतिविधियों का हुआ प्रकाशन
तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2023 के समापन अवसर पर जाज्वल्या 2023 पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका में जिले के नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी के सफलता की कहानी शीर्षक से नवाचारी गतिविधियों का प्रकाशन किया गया है। 








No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...