The Digital Teacher : विश्व जल दिवस 2018 पर डिजिटल स्कूल से निकली जल जागरूकता रैली, हुआ संगोष्ठी का आयोजन ...

विश्व जल दिवस 2018 पर डिजिटल स्कूल से निकली जल जागरूकता रैली, हुआ संगोष्ठी का आयोजन ...


जांजगीर-चांपा जिले के प्रथम डिजिटल क्लास रूम वाले सरकारी विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा वि.ख. नवागढ़ में आज 22 मार्च गुरूवार को विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन सहभागिता से पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली गयी जो प्रातः 10 बजे विद्यालय परिसर से आरंभ होकर हसदेव नदी के तट पर समाप्त हुई जहां सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और जल संरक्षण हेतु शपथ ली। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दोपहर 12 बजे से जल संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय को जल संरक्षण पर आधारित डाकूमेंटरी का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया जिसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखे और पानी बचाने के उपायों पर चर्चा हुई। जागरूकता रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां व बैनर थामें चल रहे थे और एक स्वर में कह रहे थे ”पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा“, ”पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास “, ”पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो “, ”पानी का हमेशा करो मान, तभी बनेगा देश महान “,”पानी है गुणों की खान, पानी है धरती की शान “, जागरूकता रैली गांव का भ्रमण करते हुए हसदेव नदी के तट पर पहुंची जहां तट की साफ-सफाई कर जल का संरक्षण करने सभी ने शपथ ली। इसके बाद दोपहर 12 बजे से समुदाय को जल संरक्षण केविविध उपायों पर डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाया गया। संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कक्षा 8 वीं की छात्रा प्रीति कर्ष ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए जल के अनेक स्रोत कुओं, बावड़ियों और तालाबों के रूप में हमारे लिए छोड़े लेकिन हम इतने लापरवाह निकले कि उन्हें ढंग से सहेज भी नहीं पा रहे हैं हमें उन्हे संरक्षित रखने की जरूरत है। 8 वीं की छात्रा संगीता ने कहा कि प्रत्येक प्राणी के लिए जल का होना जरूरी है। पानी के बिना कोई भी प्राणी अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकता है। कक्षा 7 वीं की छात्रा दुर्गा कर्ष ने कहा कि प्रकृति इंसान को जीवनदायी संपदा जल एक चक्र के रूप में प्रदान करती है, इंसान भी इस चक्र का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। चक्र को गतिमान रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। कक्षा 6 वीं की छात्रा पूजा यादव ने कहा कि प्रकृति के खजाने से जितना पानी हम लेते हैं, उसे वापस भी हमें ही लौटाना है। कुमारी मानसी यादव ने कहा कि आज हमारे देश के लगभग हर शहर और हर गांव में पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। जो पानी पीने के लिए काम में लाया जाना चाहिए उसे आज कई तरह से अपव्यय कर व्यर्थ बहा दिया जा रहा है। यह सारी अव्यवस्थाएं और अपव्यय इसलिए है कि हम जल प्रबंधन की बातें करना भर जानते हैं, जल प्रबंधन करना नहीं। विद्यालय के प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते। हमें जल का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए, ताकि सभी को पर्याप्त तथा स्वच्छ जल प्राप्त हो सके। क्योंकि जल है तो कल है, इसलिए इस शुभ दिन पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए की किसी भी तरह से हम जल को प्रदूषित होने से बचाएंगे। इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हमारे विद्यालय में जल संरक्षण पर आधारित आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। वर्ष 2018 के लिए जल दिवस की थीम रखी गई है -‘नेचर फार वाटर’’ यानी ‘‘जल के लिए प्रकृति’’। यदि प्रकृति सुरक्षित रहेगी और प्राकृतिक तत्वों में संतुलन बना रहेगा तो जल भी बचा रहेगा। शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हमें जल के महत्व को समझते हुए इसे बचाने के हर संभव प्रयास करने होंगे आज हमारी लापरवाहियों के कारण जल का संकट आज एक वैश्विक संकट का रूप लेता जा रहा है। अब तो इस बात की भी संभावना व्यक्त की जाने लगी है कि यदि तृतीय विश्वयुद्ध हुआ तो वह पानी के लिए ही होगा। हम सब मिलकर छोटे स्तर पर ही सही प्रयास करके लोगों को इसके संबंध में जागरूक कर सकते है। संगोष्ठी में पूजा यादव, नागेश्वरी, मानसी, पूजा कंवर, किरण, प्रीति, मनीषा, सुलेखा, रूद्राणी, भुवनेश्वरी, संगीता यादव, संध्या रानी, नीलिमा, रोशनी, विशेषवरी आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पर ग्राम पंचायत सरपंच व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोनाराम साहू, श्रीमती सुमित्रा बाई, श्रीमती सुखम बाई, श्रीमती मालती बाई, कमला बाई, संतोषी बाई, प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक पंचायत कन्हैया लाल मरावी, शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, प्राथ.शाला प्रधान पाठक अनंदराम सिदार, सफाई कर्मचारी साधराम यादव सहित बड़ी संख्या में पालक और बच्चे उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...