The Digital Teacher : डाइट की जिला स्तरीय मासिक बैठक आश्रम शाला अमलडीहा में संपन्न

डाइट की जिला स्तरीय मासिक बैठक आश्रम शाला अमलडीहा में संपन्न



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट जांजगीर की जिला स्तरीय मासिक बैठक 12 जनवरी 2018 को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर जी.पी. भास्कर, सक्ती डीइओ आर.एन.हीराधर, डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत, उप प्राचार्य एल.के. पाण्डेय के निर्देशन व प्रद्युम्न कुमार शर्मा के समन्वयन व जिले के 9 विकासखण्डों के बी.ई.ओ., बी.आर.सी.सी., ए.बी.ई.ओ. की मौजूदगी में सक्ती ब्लाक के आश्रम शाला अमलडीहा में संपन्न हुआ। बैठक के पूर्व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक शैल कुमार पाण्डेय की अगुवाई में शिक्षण सहायक सामग्रियों का वृहद स्तर पर प्रदर्शन किया गया। बैठक में जिले भर में नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने सक्रिय शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें जांजगीर जिले से शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, सक्ती ब्लाक से संजीव सूर्यवंशी व पुष्पेन्द्र कौशिक शामिल होकर अपने गतिविधियों की जानकारी देते हुए सुझाव दिये। बैठक के पूर्व सभी अतिथियों का स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैण्ड धुन व पुष्प से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। बैठक में सक्ती डीईओ आर.एन. हीराधर ने आश्रम शाला अमलडीहा में डिजिटल क्लास के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। जांजगीर डीईओ ने विद्यालय के कार्यों को सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताते हुए शैल पाण्डेय के कार्यों की सराहना की। बैठक को संबोधित करते हुए नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने विविध शैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए जिले भर के संकुलों में होने वाली बैठकों को अकादमिक रूप देने की अपील की ताकि अधिक से अधिक सीखने सिखाने का माहौल तैयार किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों को पर्यावरण को बढ़ावा देने के गतिविधियों में भी बच्चों व समुदाय को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान सभी ने विज्ञान कक्ष, मुस्कान लाइब्रेरी, कला कक्ष का सूक्ष्म अवलोकन किये। मंच पर आश्रम शाला के शिक्षकों व बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। बैठक में फालोअप पंजी का संधारण के संबंध में, संकुल व ब्लाक स्तर के बैठकों में अकादमिक चर्चाओं पर जोर देने तथा जिले के नवाचारी शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गयी तथा अकादमिक अनुवीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को विद्यालयों में पूरे दिवस उपस्थित रहकर बच्चों व शिक्षकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गये। जिला स्तरीय बैठक में उप प्राचार्य एल.के. पाण्डेय, प्रद्युम्न शर्मा, गोपेश साहू, यू.के. रस्तोगी, एस.के. राठौर, बीपी साहू, एम.डी. खूंटे बीईओ सक्ती, जितेन्द्र कुमार बावड़े बीईओ नवागढ़, टी.सी. भोई डभरा बीईओ, हरिराम जायसवाल एपीसी जांजगीर, मनोज तिवारी, डीके भर्तृहरि बीआरसीसी पामगढ़, श्रीमती सविता त्रिवेदी बीआरसीसी मालखरौदा, रामकुमार साहू जैजैपुर, राकेश सोनी अकलतरा, हिमांशु मिश्रा बम्हनीडीह, श्रीमती अंजना घोष, श्री जोशी डभरा, पुष्पा दिवाकर मालखरौदा, डी.पी. पटेल मालखरौदा, शैल कुमार पाण्डेय, मीनाक्षी गबेल, रामकुमार कांत, जयंती खम्हारी, सुरेश वैभव, श्रीमती कामिनी राज, अनिता सिदार, सरकार सिंह लहरे, योम प्रकाश लहरे, संगीता राठिया, रामावतार साहू, देव साहू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रद्युम्न कुमार शर्मा व आभार प्रदर्शन शैल पाण्डेय ने किया।






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...