The Digital Teacher : राष्ट्रीय स्तर के लर्न बाइ फन शिक्षक प्रशिक्षण की बारिकियों से अवगत हुए शिक्षक

राष्ट्रीय स्तर के लर्न बाइ फन शिक्षक प्रशिक्षण की बारिकियों से अवगत हुए शिक्षक


मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अग्रवाल पब्लिकेशन द्वारा 2 से 6 मई 2016 तक लर्न बाइ फन सीखो और सिखाओं शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के इस विशेष आवासीय प्रशिक्षण शिविर में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया जहां छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड से शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी व सरकार सिंह लहरे ने अपनी सहभागिता निभाया। प्रशिक्षण से लौटकर शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं अग्रवाल ग्रुप के फाउण्डर चेयरमेन पुरूषोत्तम अग्रवाल द्वारा रचित, निर्मित एवं प्रकाशित नर्सरी से लेकर कक्षा 8 वीं तक के सभी विषयों की लर्न बाइ फन नामक पुस्तके अत्याधिक लोकप्रिय हो चुकी है जिन्हे पूरे भारत देशभर में सराहा जा रहा है। लर्न बाइ फन शिक्षा पद्धति के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्राथमिक कक्षाओं की नींव को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही पढ़ाने की नयी तकनीक व बारिकियों को बेहतर ढंग से सीखने का अवसर मिला है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती सोनिया चतुर्वेदी, श्रीमती भावना भाटिया एवं उनके समस्त स्टाप के द्वारा प्रोजेक्टर पर स्कूलों में लागू नयी शिक्षा तकनीक का प्रदर्शन किया गया तो वही अंग्रेजी में चार प्रकार के लेटर रायटिंग के तरीके, एक्शन वर्ड, कन्वर्सेशनल इंग्लिश, टेंस, आंखों देखा हाल वर्णन करना, हिंदी में वर्णमाला, स्वर, व्यंजन, चिन्हों का प्रयोग, हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण, गणित में रोमन गिनती, पहाड़े पाव से ढाई, भारतीय गणना प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय गणना प्रणाली सहित खेल खेल में सीखने सिखाने की कई विधियों का प्रदर्शन किया गया। शिक्षक पंचायत सरकार सिंह लहरे ने कहा कि वास्तव में सीखने की कोई उम्र नहीं होती और इंसान जीवन भर सीखता है किंतु यहां पांच दिनों में जो सीखा वह निश्चित रूप से हमारे शिक्षकीय पेशे को निखारने में मददगार साबित होगा। प्रशिक्षण के दौरान टाईम मेनेजमेंट भी तारिफे काबिल रही। मिनट टू मिनट निर्धारित कार्यक्रम रहा। शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि पांच दिनों के प्रशिक्षण के अंतिम दिवस प्रशिक्षण का विस्तार पूर्वक प्रतिवेदन का वाचन हम दोनों शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। 






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...